Posts

C M NEWS: राजस्थान को बनाएंगे कृषक-कल्याणकारी राज्य —मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: राजस्थान को बनाएंगे कृषक-कल्याणकारी राज्य —मुख्यमंत्री   छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि महान शिक्षाविद् समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपना पूरा जीवन शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित किया। उन्होंने नारी शिक्षा, किसानों के अधिकार और सामाजिक न्याय के लिए अलख जगाई। उन्होंने कहा कि ज्योतिबा फुले जी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए राज्य सरकार राजस्थान को कृषक-कल्याणकारी राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्पित है।  श्री शर्मा महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर सहकार मार्ग स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पहुंचे। यहां उन्होंने महात्मा फुले की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यंत्री शुक्रवार को मुहाना मंडी परिसर में ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह केवल एक जयंती समारोह नहीं बल्कि उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। ज्योतिबा फुले जी ने भारतीय समाज को एक नई दिशा दी, अंधेरे में प्रकाश का दीप जलाया और उत्पीड़ित वर्गों क...

C M NEWS: मुख्यमंत्री के आदेश पर मुख्य सचिव फिर से आये हरकत में

Image
C M NEWS: मुख्यमंत्री के आदेश पर मुख्य सचिव फिर से आये हरकत में  छोटा अखबार। प्रदेश में भाजपा संगठन के पदाधिरियों के बयान पर ठिठकी राज्य सरकार दो दिन से आमजन की समस्याओं के समाधान के लिये सक्रिय हुई है। अफसरशाही के ठरकी रवैये को देखते हुए मुखमंत्री भजनलाल शर्मा ने अफसरों के मु​खीया सुधांश पंत को आमजन की समस्या के समाधान के लिये निर्देशित किया है। इसी का परिणाम है कि मुख्य सचिव शुक्रवार को दौसा कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सुशासन के लिए किए जा रहे प्रयासों और विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते नजर आये।  समीक्षा के दौरान श्री पंत ने कहा कि अधिकारी पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करते हुए जनता को सुशासन का अहसास कराएं। आमजन की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें ताकि उन्हें महसूस हो कि सरकार और प्रशासन हर परिस्थिति में उनके साथ है और राहत देने के लिए तत्पर है। उन्होने पेयजल व्यवस्था की तैयारियों पर कहा कि पानी के लिहाज से अगले ढाई महीने काफी क्रिटिकल है। इसलिए गर्मी के मौसम में पेयजल और बिजली की सप्लाई सुचारू रखें ताकि आमजन को कोई समस्या नहीं हो। मुख्य...

PHED NEWS: सरकार ने पानी की दरों में की चार गुणा की वृद्धि, वृद्धि का भार उठाएगी राज्य सरकार —जलदाय मंत्री

Image
PHED NEWS: सरकार ने पानी की दरों में की चार गुणा की वृद्धि, वृद्धि का भार उठाएगी राज्य सरकार —जलदाय मंत्री छोटा अखबार। प्रदेश में पेयजल की दरों में वृद्धि का अतिरिक्त भार जनता पर नहीं डालने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के पेयजल उपभोक्ताओं को बड़ी राहत प्रदान की है। अब पेयजल उपभोक्ताओं से वर्तमान लागू दरों पर ही पानी के बिलों और अन्य सेवाओं की राशि वसूल की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा अनुदान के रूप में शेष राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इससे सरकार पर लगभग 2100 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष का अतिरिक्त भार आएगा। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने बताया कि विभाग के माध्यम से आम जनता को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। वर्ष 2017 से लागू पानी की दरों में राज्य सरकार द्वारा वृद्धि नहीं की गई है। वर्ष 2017 से अब तक पेयजल संरचनात्मक ढांचे और पेयजल वितरण प्रणाली, संचालन, संधारण व रखरखाव लागत में लगभग चार से पांच गुणा वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में प्रचलित दरों में प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय किया था परंतु वर्ष 2017 के बाद एकबार भी दरों को बढ़ा...

C M NEWS: भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की टिप्पणी से चकराई डबल इंजन की सरकार

Image
C M NEWS: भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की टिप्पणी से चकराई डबल इंजन की सरकार छोटा अखबार। प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार चलाने के लिये खूब भागदौड़ और प्रयास कर रहे हैं। वे लगभग प्रतिदिन मुख्यमंत्री आवास और कार्यालय पर विभागों व कार्यों की समीक्षा भी कर रहे है। लेकिन प्रदेश में हावी हो रही अफसरशाही को भांप नहीं पाये। ये बात भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित प्रदेशाध्यक्ष ने अत्मसात करली है। जो प्रदेश के लिये एक चिंता और मंथन का विषय है। जनता त्रस्त है, अफसर तृप्त है। अफसर सो रहे हैं, लोग रो रहे हैं। यह टिप्पणी राजस्थान की दो बार मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर की है। इस टिप्पणी से डबल इंजन की सरकार चकरा गई है। वहीं भीलवाड़ा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने संचार माध्यमों के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश में अफसरशाही को हावी नहीं होने देंगे, कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने वाले अधिकारियों की अब खैर नहीं। दूसरी ओर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के बयान पर खुद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने इसे गंभीरता से लिया है और राजस्थान सरकार से तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की ह...

C M NEWS: जयपुर के सीतापुरा से अंबाबाड़ी और विद्याधर नगर तक चलेगी मेट्रो —मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: जयपुर के सीतापुरा से अंबाबाड़ी और विद्याधर नगर तक चलेगी मेट्रो —मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरूवार को मेट्रो कॉरिडोर (फेज-2) की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेट्रो फेज-2 की डीपीआर में प्रस्तावित सीतापुरा से अंबाबाड़ी और विद्याधर नगर तक भविष्य की आवश्यकता व आमजन की सुगमता को देखते हुए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि जयपुर एक ऐतिहासिक और तेजी से बढ़ता शहर है और मेट्रो का विस्तार यहां की बढ़ती आबादी और यातायात दबाव को संतुलित करने में अहम भूमिका निभाएगा। राज्य सरकार की मंशा है कि जयपुरवासियों के लिए सुगम और अत्याधुनिक परिवहन तंत्र विकसित किया जाए जिससे जयपुर स्मार्ट सिटी की दिशा में देशभर में मॉडल शहर बने।  श्री शर्मा ने कहा कि मेट्रो फेज-2 के तहत प्रोजेक्ट में खर्चे व लागत का समुचित आकलन किया जाये ताकि वित्तीय संसाधनों का सदुपयोग होने के साथ ही आमजन के लिए भी बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मेट्रो की डीपीआर में प्रस्तावित रूट, अनुमानि...

C M NEWS: पेयजल के लिये मुख्यमंत्री का मंथन, कहा हर हाल में पूरे हो पेयजल आपूर्ति सुदृढ़ीकरण

Image
C M NEWS:  पेयजल के लिये मुख्यमंत्री का मंथन, कहा हर हाल में पूरे हो पेयजल आपूर्ति सुदृढ़ीकरण  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तापमान में अचानक हुई बढ़ोतरी के बाद पेयजल की मांग और उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा के लिए गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री निवास पर पीएचईडी मंत्री सहित आला अधिकारियों के साथ गहन मंथ किया। मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि गर्मी में जनता को अगर पानी के लिए परेशान होना पड़ा, तो जिम्मेदार अफसरों की खैर नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में गर्मी तेजी से बढ़ी है, ऐसे में आमजन को बढ़ी हुई मांग के अनुसार पर्याप्त पेयजल मुहैया करवाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी जिला कलक्टर्स कंटीन्जेंसी प्लान के अनुसार पेयजल प्रबंधन स्वयं की देखरेख में सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी की किसी तरह की किल्लत नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि अंतिम छोर के उपभोक्ताओं को भी पेयजल की कोई दिक्कत नहीं रहनी चाहिए। और गर्मी के मौसम में पीएचईडी के फील्ड अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय पर उपस्थित रहें और बिना सक्षम अनुमति के मुख्...

C M NEWS: अन्नदाता का सम्मान और आर्थिक सुरक्षा हमारा ध्येय -मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: अन्नदाता का सम्मान और आर्थिक सुरक्षा हमारा ध्येय -मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को श्रीगंगानगर स्थित नई धान मंडी में किसानों को विक्रय स्लिप प्रदान करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरसों खरीद का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर किसानों और व्यापारियों से संवाद करते हुए कहा कि अन्नदाता किसान को पूरा सम्मान और सुरक्षा के साथ ही उनकी उपज का उचित मूल्य दिलवाना हमारा ध्येय है। हमारी सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद का किसानों के बैंक खातों में सीधा भुगतान समय पर सुनिश्चित कर रही है। इसी दिशा में किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वर्ष 2025-26 में सरसों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 5 हजार 950 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है तथा इस साल 13 लाख 22 हजार मीट्रिक टन सरसों की खरीद का लक्ष्य रखा है। इसी तरह सरकार 5 हजार 650 रुपये प्रति क्विंटल की एमएसपी के आधार पर 5 लाख 46 हजार मीट्रिक टन चना की खरीद करेगी।  श्री शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2022-23 में सरसों का एमएसपी 5 हजार 50 रुपये था...