Posts

C M NEWS: भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की टिप्पणी से चकराई डबल इंजन की सरकार

Image
C M NEWS: भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की टिप्पणी से चकराई डबल इंजन की सरकार छोटा अखबार। प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार चलाने के लिये खूब भागदौड़ और प्रयास कर रहे हैं। वे लगभग प्रतिदिन मुख्यमंत्री आवास और कार्यालय पर विभागों व कार्यों की समीक्षा भी कर रहे है। लेकिन प्रदेश में हावी हो रही अफसरशाही को भांप नहीं पाये। ये बात भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित प्रदेशाध्यक्ष ने अत्मसात करली है। जो प्रदेश के लिये एक चिंता और मंथन का विषय है। जनता त्रस्त है, अफसर तृप्त है। अफसर सो रहे हैं, लोग रो रहे हैं। यह टिप्पणी राजस्थान की दो बार मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर की है। इस टिप्पणी से डबल इंजन की सरकार चकरा गई है। वहीं भीलवाड़ा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने संचार माध्यमों के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश में अफसरशाही को हावी नहीं होने देंगे, कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने वाले अधिकारियों की अब खैर नहीं। दूसरी ओर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के बयान पर खुद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने इसे गंभीरता से लिया है और राजस्थान सरकार से तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की ह...

C M NEWS: जयपुर के सीतापुरा से अंबाबाड़ी और विद्याधर नगर तक चलेगी मेट्रो —मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: जयपुर के सीतापुरा से अंबाबाड़ी और विद्याधर नगर तक चलेगी मेट्रो —मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरूवार को मेट्रो कॉरिडोर (फेज-2) की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेट्रो फेज-2 की डीपीआर में प्रस्तावित सीतापुरा से अंबाबाड़ी और विद्याधर नगर तक भविष्य की आवश्यकता व आमजन की सुगमता को देखते हुए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि जयपुर एक ऐतिहासिक और तेजी से बढ़ता शहर है और मेट्रो का विस्तार यहां की बढ़ती आबादी और यातायात दबाव को संतुलित करने में अहम भूमिका निभाएगा। राज्य सरकार की मंशा है कि जयपुरवासियों के लिए सुगम और अत्याधुनिक परिवहन तंत्र विकसित किया जाए जिससे जयपुर स्मार्ट सिटी की दिशा में देशभर में मॉडल शहर बने।  श्री शर्मा ने कहा कि मेट्रो फेज-2 के तहत प्रोजेक्ट में खर्चे व लागत का समुचित आकलन किया जाये ताकि वित्तीय संसाधनों का सदुपयोग होने के साथ ही आमजन के लिए भी बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मेट्रो की डीपीआर में प्रस्तावित रूट, अनुमानि...

C M NEWS: पेयजल के लिये मुख्यमंत्री का मंथन, कहा हर हाल में पूरे हो पेयजल आपूर्ति सुदृढ़ीकरण

Image
C M NEWS:  पेयजल के लिये मुख्यमंत्री का मंथन, कहा हर हाल में पूरे हो पेयजल आपूर्ति सुदृढ़ीकरण  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तापमान में अचानक हुई बढ़ोतरी के बाद पेयजल की मांग और उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा के लिए गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री निवास पर पीएचईडी मंत्री सहित आला अधिकारियों के साथ गहन मंथ किया। मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि गर्मी में जनता को अगर पानी के लिए परेशान होना पड़ा, तो जिम्मेदार अफसरों की खैर नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में गर्मी तेजी से बढ़ी है, ऐसे में आमजन को बढ़ी हुई मांग के अनुसार पर्याप्त पेयजल मुहैया करवाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी जिला कलक्टर्स कंटीन्जेंसी प्लान के अनुसार पेयजल प्रबंधन स्वयं की देखरेख में सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी की किसी तरह की किल्लत नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि अंतिम छोर के उपभोक्ताओं को भी पेयजल की कोई दिक्कत नहीं रहनी चाहिए। और गर्मी के मौसम में पीएचईडी के फील्ड अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय पर उपस्थित रहें और बिना सक्षम अनुमति के मुख्...

C M NEWS: अन्नदाता का सम्मान और आर्थिक सुरक्षा हमारा ध्येय -मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: अन्नदाता का सम्मान और आर्थिक सुरक्षा हमारा ध्येय -मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को श्रीगंगानगर स्थित नई धान मंडी में किसानों को विक्रय स्लिप प्रदान करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरसों खरीद का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर किसानों और व्यापारियों से संवाद करते हुए कहा कि अन्नदाता किसान को पूरा सम्मान और सुरक्षा के साथ ही उनकी उपज का उचित मूल्य दिलवाना हमारा ध्येय है। हमारी सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद का किसानों के बैंक खातों में सीधा भुगतान समय पर सुनिश्चित कर रही है। इसी दिशा में किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वर्ष 2025-26 में सरसों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 5 हजार 950 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है तथा इस साल 13 लाख 22 हजार मीट्रिक टन सरसों की खरीद का लक्ष्य रखा है। इसी तरह सरकार 5 हजार 650 रुपये प्रति क्विंटल की एमएसपी के आधार पर 5 लाख 46 हजार मीट्रिक टन चना की खरीद करेगी।  श्री शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2022-23 में सरसों का एमएसपी 5 हजार 50 रुपये था...

Constable Recruitment: कांस्टेबल भर्ती के लिये 28 अप्रैल से 17 मई तक किये जा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Image
Constable Recruitment: कांस्टेबल भर्ती के लिये 28 अप्रैल से 17 मई तक किये जा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन  छोटा अखबार। राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला, यूनिट और बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड व पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर व चालक के 9617 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पुलिस विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया चालू कर दी है। आवेदक आगामी 28 अप्रैल से 17 मई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत विभिन्न जिला, यूनिट व बटालियन में कॉन्स्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड एवं पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर व चालक के 9617 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बुधवार को दो अलग अलग विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। योग्य अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन-पत्र राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केन्द्र एवं विभाग की वेबसाईट पर 28 अप्रैल से 17 मई, 2025 तक भर सकते हैं। श्री पाण्डेय ने बताया कि आवेदकों को सलाह दी है कि ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना...

C M NEWS: किसानों व आमजन को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध -मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: किसानों व आमजन को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध -मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो दिवसीय हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर दौरे के तहत बुधवार को श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने पावर स्टेशन का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत उत्पादन के लिए संचालित इकाइयों का सुव्यवस्थित संचालन किया जाए जिससे ग्रीष्म ऋतु में किसानों व आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। श्री शर्मा ने पावर स्टेशन के कॉन्फ्रेंस हॉल में अधिकारियों को निर्देशित किया कि पॉवर स्टेशन के सभी तकनीकी पहलुओं का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए जिससे ब्रेक-डाउन जैसी स्थिति के कारण विद्युत उत्पादन प्रभावित नहीं हो और तकनीकी खराबी के कारण उत्पादन इकाइयों के शट डाउन जैसी स्थिति से बचा जा सके। उन्होंने सभी इकाइयों की विद्युत उत्पादन क्षमता की नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नवीन तकनीक से कम लागत में प्रदेश के बिजली उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार...

RGHS scheme: अस्पताल ने विधायक की मां का इलाज करने से किया मना

Image
RGHS Scheme: अस्पताल ने विधायक की मां का इलाज करने से किया मना  छोटा अखबार। जयपुर में महावीर कैंसर अस्पताल ने सादुलपुर विधायक मनोज कुमार न्यांगली की मां प्रेम कंवर का इलाज करने से मना कर दिया। मंगलवार को विधायक कैंसर पीड़ित अपनी मां को राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) के तहत इलाज कराने जयपुर लाये। इस दौारन अस्पताल ने यह कह कर इलाज करने से मना कर दिया कि सरकार की ओर से योजना के तहत बकाया भुगतान नहीं हुआ है। विधायक ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पत्र लिखा और शिकायत की, कि उनकी मां का पिछले 8-10 महीनों से इलाज महावीर कैंसर अस्पताल में चल रहा है, लेकिन अब अस्पताल प्रशासन ने इलाज करने से मना कर दिया हैं। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि उस दौरान अस्पताल में 200 से ज्यादा मरीज मौजूद थे, जो दवाई और इलाज के लिए परेशान हो रहे थे। विधायक ने सरकार पर आरोप लगाते हुये लिखा कि विधायक की मां को इलाज से इनकार किया जा रहा है, तो आमजन की स्थिति कितनी भयावह होगी। विधायक ने पत्र के जरिये मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि सरकार आरजीएचएस औ...