Posts

C M NEWS: मुख्यमंत्री ने चैत्र नवरात्र की नवमी पर कन्याओं का पूजन किया

Image
C M NEWS: मुख्यमंत्री ने चैत्र नवरात्र की नवमी पर कन्याओं का पूजन किया  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को चैत्र नवरात्र की नवमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर सपरिवार मां दुर्गा का पूजन किया। उन्होंने निवास स्थित राजराजेश्वरी मंदिर में पूर्ण विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और हवन में पूर्णाहुति देकर देवी मां की आराधना की। श्री शर्मा ने देवी स्वरूपा कन्याओं का विधिवत पूजन किया और उन्हें भोजन ग्रहण करवाया। इस अवसर पर उन्होंने मां जगदम्बा से समस्त प्रदेशवासियों का जीवन सुख, समृद्धि से परिपूर्ण होने और राजस्थान के उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होने की प्रार्थना की।

C M NEWS: ‘विकास के साथ विरासत’ की भावना को साकार कर रही है राज्य सरकार —मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: ‘विकास के साथ विरासत’ की भावना को साकार कर रही है राज्य सरकार —मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि विगत एक वर्ष से चल रहे 108 कुण्डीय महामृत्युंजय रूद्र महायज्ञ के माध्यम से बाबा बस्तीनाथ जी ने समाज के हर वर्ग को जोड़ने का महान कार्य किया है। समाज को जोड़ने, व्यक्तियों को धर्ममय बनाने और पर्यावरण की सेवा करने का यह अनूठा प्रयास है। उन्होंने कहा कि अनेक भक्तों ने बाबा बालनाथ आश्रम में आकर नशामुक्ति की प्रतिज्ञा की और सामाजिक समरसता को बढ़ाने का संकल्प लिया। श्री शाह रविवार को कोटपूतली-बहरोड़ जिले के पावटा में 108 कुण्डीय महामृत्युंजय रूद्र महायज्ञ की महापूर्णाहुति और सनातन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाबा बालनाथ जी ने सत्य व तपस्या में विश्वास रखने, वैराग्य और सेवा को जीवन का आधार बनाने, प्राकृतिक जीवन जीने और प्राणिमात्र की सेवा करने का संदेश दिया। उनकी इस विरासत को बाबा बस्तीनाथ आगे बढ़ा रहे हैं। श्री शाह ने कहा कि महाप्रभु आदिनाथ से लेकर 9 गुरूओं और उनके बाद ऊर्जा के अनेक वाहकों के माध्यम से सनातन धर्म को नाथ संप्रदा...

Housing Board:आवासन मण्डल अप्रैल और मई में लायेगा नई आवासीय योजना

Image
Housing Board:आवासन मण्डल अप्रैल और मई में लायेगा नई आवासीय योजना छोटा अखबार। राजस्थान आवासन मण्डल अप्रैल और मई माह में प्रदेश के जिलों में सभी आय वर्गों के लिए नई आवासीय योजनाएं ला रहा है। योजना में जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर, कोटा और हनुमानगढ़ जिले शामिल है। इनमें फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास दोनों ही प्रकार के विकल्प उपलब्ध होंगे। ई डब्लू एस, एलआईजी, मध्यम आय वर्गों और उच्च आय वर्गों के परिवारों को किफायती, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराया जायेगा। वहीं अटरू, गजनपुरा, नैनवा, लाखेरी और धौलपुर में भी विभिन्न आवासीय योजना जल्द शुरू की जायेंगी । उल्लेखनीय है कि जैसलमेर और नीमराना के करीब शाजहानपुर में भी मण्डल जल्द नवीन आवासीय योजना शुरू करेगा जिसकी तैयारी चल रही है । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार “ विकसित राजस्थान ” की परिकल्पना को साकार करते हुए हाउसिंग बोर्ड द्वारा लाई जा रही योजनाएं अपने आवास का सपना देख रहे प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगी। योजनाओं में आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय परिसर, हरित क्षेत्र, सामुदायिक भवन, पार्किंग और जल-संरक्षण जैसे प्रावधान भी ...

JDA: कोर्ट के आदेश पर 9 अप्रेल को जेडीए करेगा अवैध अतिक्रमणों पर बड़ी कार्यवाही

Image
JDA: कोर्ट के आदेश पर 9 अप्रेल को जेडीए करेगा अवैध अतिक्रमणों पर बड़ी कार्यवाही      छोटा अखबार।  जयपुर विकास प्राधिकरण ने माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश की पालना में अवैध अतिक्रमणों पर कार्यवाही करने का निर्णय लिया है। न्यायालय के रिट याचिका संख्या 17971/2022 के आदेशानुसार झारखण्ड मोड तिराहा से खातीपुरा तिराहा होते हुये 200 फीट बाईपास तक रोड़ की चौडाई करना है। इस संबंध में जेडीसी आनंदी ने स्थान चिन्हीकरण के लिये  पांच टीमों का गठन किया।   गठित में टीम में उपायुक्त, ए.टी.पी., तहसीलदार, इंजीनियर और प्रवर्तन अधिकारी को रखा गया। सभी टीमों ने मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन और उपनियंत्रक प्रवर्तन तृतीय की मौजूदगी में जोनल डवलपमेन्ट प्लान के अनुसार झारखण्ड मोड से खातीपुरा तिराहा होते हुये 200 फीट बाईपास तक चिन्हीकरण की कार्यवाही की गई। वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय व्यापारियों और निवास कर रहे लोगों को जेडीए द्वारा गठित टीमों व स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा समझाईश की जाकर अवैध अतिक्रमणों को दिनांकः 09.04.2025 से पूर्व हटाने हेतु अपील की गई। उक्त किये गये अ...

C M NEWS: अवैध शराब पर लगे रोकथाम, मुखबिरों को किया जाए प्रोत्साहित —मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: अवैध शराब पर लगे रोकथाम, मुखबिरों को किया जाए प्रोत्साहित —मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राजस्व संग्रहण किसी भी राज्य के विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का आधार होता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कर चोरी सहित राजस्व लीकेज के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कार्य कर रही है जिससे प्रदेश की राजस्व आय में गत वर्ष की तुलना में 12.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। श्री शर्मा गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्व अर्जन से संबंधित विभागों की समीक्षा कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए राजस्व संग्रहण आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि टैक्स कम्पाइलेंस बढ़ाने, कर प्रक्रियाओं का सरलीकरण करने और राजस्व लीकेज रोकने के साथ ही राजस्व लक्ष्यों का निर्धारण भी किया जाए। समीक्षा के दौरान श्री शर्मा ने कहा कि नकली शराब की फैक्ट्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ ही अवैध शराब के संबंध में जानकारी देने वाले मुखबिरों को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि अवैध खनन पर...

farmers and crops: सरसों-चना खरीद में गड़बड़ी हुई तो उप रजिस्ट्रार और मैनेजर पर होगी कार्रवाई —सहकारिता मंत्री

Image
farmers and crops: सरसों-चना खरीद में गड़बड़ी हुई तो उप रजिस्ट्रार और मैनेजर पर होगी कार्रवाई —सहकारिता मंत्री छोटा अखबार। सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों को उनकी उपज का उचित दाम मिलना चाहिए। आगामी 10 अप्रेल से शुरू होने जा रही सरसों और चना की खरीद के लिए समय रहते सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चत कर ली जाए। यदि खरीद प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी सामने आती है या किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो संबंधित उप रजिस्ट्रार और मैनेजर की जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। मंत्री गुरुवार को अपेक्स बैंक सभागार में विभागीय अधिकारियों की संभाग स्तरीय सभा को सम्बोधित कर रहे थे। सभा में समर्थन मूल्य पर खरीद की तैयारियों के साथ ही विभागीय कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। श्री दक ने कहा कि सरसों-चना खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अप्रेल से शुरू हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन की संख्या के अनुरूप यदि अतिरिक्त खरीद केन्द्र खोलने हों तो इसकी तैयारी पहले से ही कर ली जाए। एक से डेढ़ सप्ताह के बारदाने की व्यवस्था अग्रिम रूप से रखी जाए। साथ ही, खरीदी गई ...

Religion: कादेड़ा पहुंची अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी, मां बगलामुखी का लिया आशीर्वाद

Image
Religion: कादेड़ा पहुंची अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी, मां बगलामुखी का लिया आशीर्वाद  छोटा अखबार। राजस्थान के कादेड़ा स्थित मां बगलामुखी धाम में चैत्र नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ हुआ, जो पूरे भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर देशभर से श्रद्धालु एकत्रित हुए हैं, जिनमें बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी भी शामिल हैं।  उन्होंने मां बगलामुखी के श्रीचरणों में 11 किलोग्राम चांदी के आभूषण अर्पित कर अपनी गहरी भक्ति और श्रद्धा प्रकट की। इसके बाद उन्होंने आशुतोष महाराज जी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया, जिससे उनका यह आध्यात्मिक अनुभव और भी विशेष बन गया। महोत्सव में फिल्म निर्माता विमल लाहौटी, अभिनेता राजवीर शर्मा, अभिनेत्री शाइनी दीक्षित, राजकुमारी करिश्मा हाड़ा और धमाका रिकॉर्ड्स के मालिक पारस मेहता जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। साथ ही, अभिनेत्री कमल चीमा और करंट प्रोडक्शन से करण, अभिषेक और दयाल सिंह शेखावत भी इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने। मां बगलामुखी धाम अपने दिव्य आभा और आध्यात्मिक ऊर्जा के लिए प्रसिद्ध है। यहां के पीठाधी...