Posts

Mahakumbh News: महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिये पुलिस ने की एडवाइजरी जारी

Image
Mahakumbh News: महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिये पुलिस ने की एडवाइजरी जारी  छोटा अखबार। आगामी दिनों में संगम नगरी प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं को ठगने के लिए जालसाजो ने जाल बिछा दिया है। फर्जी लिंक और वेबसाइट के द्वारा होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस की बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी की जा सकती है। राजस्थान पुलिस की साइबर शाखा द्वारा इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है कि ऐसी वेबसाइट और लिंक से सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रशासन द्वारा जारी किए गए कांटेक्ट नम्बरों और ऑफिशल वेबसाइट से ही बुकिंग करावे। महानिदेशक पुलिस, साइबर क्राईम हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि आगामी दिनों में संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का शुभारंभ 13 जनवरी से होने जा रहा है। 45 दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ मे करोंडो श्रद्वालुओं के आने की सम्भावना है। उन्होने बताया कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्वालुओं के ठहरने के लिए होटल, धर्मशाला एवं कुंभ क्षेत्र में बने होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस व टेंट, कॉटेज की ऑनलाईन बुकिंग शुरू हो गयी है, इसके चलते ऑनलाईन बुकिंग को लेकर साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गये है। साइब...

C M NEWS: देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता के लिए राजस्थान एक महत्वपूर्ण केंद्र -मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता के लिए राजस्थान एक महत्वपूर्ण केंद्र -मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का निरीक्षण किया तथा बाड़मेर बेसिन से ऑयल रिकवरी बढ़ाने के लिए मंगला इनफिल में एक नए वेलपैड की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्थान अपार संभावनाओं वाला प्रदेश है। यहां उद्योग-धंधे स्थापित करने के लिए विविध प्रकार के खनिजों के साथ, जमीन, पानी, बेहतर कनेक्टिविटी सहित प्रत्येक आवश्यक सुविधा उपलब्ध है। राजस्थान अपने प्रचुर खनिज संसाधनों के साथ ही देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र भी है। श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित करने के लिए कृतसंकल्पित है। राजस्थान निवेश और प्रगति के मामले में देश का अग्रणी राज्य बने, इस दिशा में हम काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम विकसित राजस्थान बनाना चाहते हैं। इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। राज्य को आगे बढ़ाने में प्रत्येक नागरिक का योगदान अहम है। मुख्यमं...

Electricity news: प्रदेश को 5 हजार मेगावाट का मिला अतिरिक्त आवंटन,केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी

Image
Electricity news: प्रदेश को 5 हजार मेगावाट का मिला अतिरिक्त आवंटन,केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी छोटा अखबार। केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने पीएम कुसुम योजना के कम्पोनेंट-ए के अंतर्गत 5 हजार मेगावाट के अतिरिक्त आवंटन को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य होने के दृष्टिगत केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी को पत्र लिखकर पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत अतिरिक्त आवंटन का अनुरोध किया था। वहीं हाल ही में मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री से मुलाकात के दौरान इस संबंध में चर्चा भी की थी। राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश में पीएम कुसुम योजना के क्रियान्वयन को जमीन स्तर पर गति मिल रही है। वहीं सोलर संयंत्रों की स्थापना के लिए प्रदेश को हुए अतिरिक्त आवंटन का यह निर्णय वर्ष 2027 तक किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध करवाने के राज्य सरकार के संकल्प को पूरा करने की दिशा में अहम कदम साबित होगा।

Amer Palace News: आमेर महल की हाथी सवारी हुई मंहगी, 10 जनवरी से देने होगें की 1500 रुपये

Image
Amer Palace News: आमेर महल की हाथी सवारी हुई मंहगी, 10 जनवरी से देने होगें की 1500 रुपये  छोटा अखबार। जयपुर के आमेर महल में हाथी सवारी करने वालों को 10 जनवरी से 1500 रुपये का भुगतान करना होगा। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक डॉ. पंकज घरेन्द्र ने बताया कि कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के शासन सचिव रवि जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आमेर महल में हाथी सवारी की दर 1500 रुपये निश्चित किये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होने बताया कि हाथी सवारी दरों में प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी और 5 वर्ष पश्चात् इसकी समीक्षा करने की सहमति दी गई है। यह दरें 10 जनवरी 2025 से प्रभावी होंगी।

76th republic day News: उदयपुर में होगा 76वें राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह

Image
76th republic day News: उदयपुर में होगा 76वें राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 76वें गणतंत्र दिवस का राज्यस्तरीय समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ भव्य और परंपरागत रूप से आयोजित किया जाएगा। इस बार यह समारोह झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारी अपने निर्धारित दायित्व को पूरा करते हुए आपस में समन्वय के साथ कार्य करें। श्री शर्मा मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियोें के संबंध में उच्च स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय आयोजन में राष्ट्रीयता की भावना को इंगित करते हुए कार्यक्रम शामिल करें। साथ ही, समारोह में अधिक से अधिक लोगो की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी जयपुर की सभी प्रमुख इमारतों, दर्शनीय स्थलों तथा सरकारी कार्यालयों के साथ ही, उदयपुर में भी सभी प्रमुख स्थानों पर आकर्षक सजावट की जाए। उन्होंने ...

voter News: जयपुर जिले में मतदाताओं की संख्या में 62 हजार इजाफा

Image
voter News: जयपुर जिले में मतदाताओं की संख्या में 62 हजार इजाफा छोटा अखबार। विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के तहत जयपुर जिले में मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया है। इस संबंध में मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि गत वर्ष 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक चले विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 से पहले जिले में 52 लाख 7 हजार 669 मतदाता थे, अब पुनरीक्षण कार्यक्रम के पश्चात 52 लाख 70 हजार 337 मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के दौरान 83 हजार 311 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए और 20 हजार 643 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित किए गए। इस प्रकार जिले में कुल शुद्ध वृद्धि 62 हजार 668 की हुई है। श्री कुमार ने जानकारी दी कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान पुरुषों की संख्या में शुद्ध वृद्धि 26 हजार 745 एवं महिलाओं की संख्या में 35 हजार 923 शुद्ध वृद्धि हुई है। विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के दौरान जयपुर जिले की 1...

Yamuna water News: शेखावाटी अंचल को जल्द मिलेगा यमुना जल —मुख्यमंत्री

Image
Yamuna water News: शेखावाटी अंचल को जल्द मिलेगा यमुना जल —मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के शेखावाटी अंचल के किसानों को जल्द ही यमुना जल का लाभ मिलेगा। इस संबंध में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल के समक्ष हरियाणा के सीएम नायब सैनी के साथ मंगलवार को चर्चा पूरी हो गई है। श्री शर्मा ने कहा कि इस जल समझौते की जल्द क्रियान्विति के लिए दोनों राज्यों के अधिकारियों की एक ज्वाइन्ट टास्क फोर्स बनेगी जो डीपीआर पर काम करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुना जल समझौता दोनों राज्यों के लिए बहुत अच्छा समझौता है। राजस्थान का शेखावाटी अंचल लंबे समय से यमुना जल का इंतजार कर रहा है। अब वो इंतजार खत्म होने जा रहा है और जल्द ही अधिकारियों की ज्वाइन्ट टास्क फोर्स डीपीआर का काम शुरू करेगी।