Secretariat News: प्रदेश की अफसरशाही के बीच मारधाड़, एक आला अफसर दिल्ली जाने के मूड में
Secretariat News: प्रदेश की अफसरशाही के बीच मारधाड़, एक आला अफसर दिल्ली जाने के मूड में -महेश झालानी छोटा अखबार। सत्ता के गलियारों में तैर रही खबरों के मुताबिक प्रदेश की अफसरशाही के बीच जबरदस्त शीतयुद्ध चल रहा है । इस शीतयुद्ध के चलते प्रदेश का विकास थमा पड़ा है और प्रशासन में जड़ता आगई है। खबर मिली है कि आपसी गुटबाजी के कारण प्रदेश के एक आला अफसर बेहद व्यथित है। व्यथा और उपेक्षा से दुखी यह अधिकारी वापिस दिल्ली जाने के मूड में है। करीब साल भर पहले ही ये दिल्ली से जयपुर आए थे। दूसरी ओर एक अधिकारी के बढ़ते अतिक्रमण की वजह से शीतयुद्ध में प्रतिदिन इजाफा होता ही जा रहा है। वैसे तो शीतयुध्द के बहुत कारण है। लेकिन सबसे बड़ा कारण जेडीए में मंजु राजपाल की नियुक्ति को लेकर है। मंजु राजपाल को जेडीए में इसलिए आयुक्त के पद पर तैनात किया गया था ताकि वे पटरी से उतर रहे प्राधिकरण को दुरुस्त कर सके। उन्होंने इस दिशा में काम भी किया, लेकिन कुछ ही दिन में चलता कर उनके स्थान पर आनन्दी को लगा दिया गया। दूसरे गुट का आरोप है कि मंजु राजपाल ने न तो कभी काम किया है और न ही उनको काम करना आता है। इसके अलावा एक ...