Posts

C M NEWS: राजस्थान की औद्योगिक समृद्धि की आधारशिला है ‘राइजिंग राजस्थान’ —मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: राजस्थान की औद्योगिक समृद्धि की आधारशिला है ‘राइजिंग राजस्थान’ —मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राजस्थान की औद्योगिक समृद्धि की आधारशिला है। राजस्थान में मिनरल्स, प्राकृतिक गैस, पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा, ऑटोमोबाईल सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘विकसित भारत’ के साथ हमारे ‘विकसित राजस्थान’ के विजन को साकार करते हुए देश और प्रदेश को आगे बढ़ाना है। श्री शर्मा ने रविवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की नेशनल काउंसिल के सदस्यों को इंटरेक्शन के दौरान संबोधित करते हुये कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट के आयोजन में सीआईआई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही निवेशकों और राज्य सरकार के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य किया है। इन्होंने अपने संगठनात्मक कौशल से इस समिट को एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना दिया है, जहां विचारों का आदान-प्रदान, साझेदारी और भविष्य के विकास की एक मजबूत नींव रखी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ...

Senior Citizens News: मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत 780 यात्री हुये रवाना

Image
Senior Citizens News: मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत 780 यात्री हुये रवाना छोटा अखबार। राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 के तहत रविवार को तिरुपति बालाजी की विशेष ट्रेन अजमेर रेलवे स्टेशन से रवाना की गयी। देवस्थान विभाग सहायक आयुक्त गिरीश बच्चानी ने बताया कि इस ट्रेन के में कुल 780 यात्रियों को तिरुपति की तीर्थ यात्रा पर भेजा गया है। यात्रा में अजमेर रेलवे स्टेशन से अजमेर संभाग के 293, मारवाड़ जंक्शन से 213 और जवाई बांध से 274 यात्रियों को तिरुपति के लिए रवाना किया गया है। 6 दिवसीय यात्रा में समस्त व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग द्वारा आईआरसीटीसी के माध्यम से करायी जायेगी। यात्रा के दौरान यात्रियों को भोजन आवास व अन्य सभी व्यवस्थाएं निःशुल्क उपलब्ध करवायी जायेगी।

त्रि—दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का शुभारम्भ कल

Image
  त्रि—दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का शुभारम्भ कल छोटा अखबार। ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में 09 दिसंबर को राजधानी जयपुर में करेंगे।। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्रिमंडल और राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, 5000 से अधिक निवेशक, कारोबार और व्यापार जगत के अधिकारी व डेलीगेट्स  प्रतिभागी मौजूद रहेंगे।  कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यमंत्री के स्वागत भाषण से होगी, जिसके तहत राज्य के विकास के लिए किए जा रहे कामों, राज्य सरकार का एजेंडा और अगले 5 वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करके 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य के बारे में चर्चा कर सकते हैं। ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 से पहले 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के लिए एमओयू किये जा चुके हैं। उद्घाटन सत्र में कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा, संजीव पुरी, अजय एस. श्रीराम जैसे शीर्ष उद्योगपति और जापान के राजदूत केइची ओएनओ सहित कई व्यापारिक सम...

Jodhpur News: 12 दिसंबर को जोधपुर में आयोजित होगा सरकार के एक वर्ष कार्यकाल का राज्य स्तरीय कार्यक्रम

Image
Jodhpur News: 12 दिसंबर को जोधपुर में आयोजित होगा सरकार के एक वर्ष कार्यकाल का राज्य स्तरीय कार्यक्रम  छोटा अखबार। राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जोधपुर जिले में 12 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। श्री दिलावर ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का  जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री को  बताया कि 12 दिसंबर को रन फॉर विकसित राजस्थान, युवा सम्मेलन, रोजगार उत्सव, जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ, जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन और पंच गौरव का शुभारंभ जैसे आयोजन किया जाएगें। श्री अग्रवाल ने जिला प्रशासन द्वारा अब तक की गई तैयारियों से श्री दिलावर को अवगत करवाया।

C M NEWS: मुख्यमंत्री का आह्वान सैनिक कल्याण में दें योगदान

Image
C M NEWS: मुख्यमंत्री का आह्वान सैनिक कल्याण में दें योगदान  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस (7 दिसम्बर) के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस उन जांबाज सैनिकों के प्रति एकजुटता दिखाने का दिन है, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। युद्ध में विकलांग व शहीद हुए सैनिकों तथा देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता और सराहना प्रकट करने का यह अनूठा अवसर है।  श्री शर्मा ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर वीरेन्द्र सिंह राठौड़ से प्रतीकात्मक झण्डा (बैज) ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिए ऑनलाइन अंशदान भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिकों के समर्पण, बलिदान और देश सेवा का मूल्य चुका पाना असंभव है किन्तु उनके कल्याण की कामना से अंशदान देकर साधुवाद प्रकट करना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वीर सैनिकों के प्रति सम्मा...

Organic Farming: प्रदेश के जैविक खेती करने वाले किसानों का होगा सम्मान

Image
Organic Farming: प्रदेश के जैविक खेती करने वाले किसानों का होगा सम्मान छोटा अखबार। राज्य में जैविक खेती प्रोत्साहन हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 कृषकों को एक—एक लाख रुपये की राशि का राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जावेगा। संयुक्त निदेशक कृषि राकेश कुमार पाटनी ने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए गत 5 वर्षो में कृषि/उद्यानिकी फसलों के उत्पादन और 2 वर्षो से जैविक प्रमाणीकरण का कार्य करने वाले कृषक पात्र होंगे।  जैविक खेती के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य यथा जैविक खेती आधारित गतिविधियां, जैविक उत्पाद प्रसंस्करण एवं संवर्धन, वर्मी कम्पोस्ट इकाई, हरीखाद और फसल चक्र करने वाले कृषक 31 दिसम्बर तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करेगे। जैविक खेती पुरस्कार आवेदन प्रपत्र संबंधित कृषि विभाग कार्यालय पर ऑनलाइन भरने हैं। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा एक उत्कृष्ट कृषक प्रति जिला अंतिम रूप से चयन कर अनुमोदित किया जावेगा। अनुमोदित कृषक का नाम कृषि आयुक्तालय को राज्य स्तर पर सम्मान के लिए भेजा जावेगा।

Rajasthan News: रूडसिको में होगी 146 पदों भर्ती —मंत्री झाबर सिंह खर्रा

Image
Rajasthan News: रूडसिको में होगी 146 पदों भर्ती —मंत्री झाबर सिंह खर्रा छोटा अखबार। नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वायत्त शासन भवन के सभागार में रूडसिको बोर्ड की 59वीं सभा आयोजित की गई। सभा में रूडसिको द्वारा करवाये जा रहे विभिन्न कार्याे की समीक्षा के साथ ही पूर्व में स्वीकृत मिनिट्स की स्वीकृति करते हुए नवीन एजेण्डा में वित्तीय खाते 2023-24 का अनुमोदन किया गया। श्री खर्रा ने हडको से 15 सौ करोड का ऋण बजट घोषणा 2023-24 के लिए स्वीकृत करवाया। इससे शहरी क्षेत्रों में सडकों को दुुरस्त करवाया जायेगा। श्री खर्रा ने रूडसिको में स्वीकृत 146 पदों को 2028 तक के लिए अनुमति प्रदान की और वित्त विभाग से स्वीकृति लेने के निर्देश प्रदान किये। रूडसिको की शिड्यूल ऑफ पाॅवर भी स्वीकृत की गई ताकि कार्य सम्पादन में सरलता और पारदर्शिता रहे। आवास योजना एशियन बैंक एवं विश्व बैंक पोषित योजनाएं जो लगभग 20 हजार करोड़ की हैं के संदर्भ में समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्वक कार्य करवाने के लिए निर्देश दिये गये। यह भी निर्देश दिये गये कि पेयजल, इन्फ्राइस्ट्रक्चर र...