Jaipur News: प्रमुख शासन सचिव ने गुलाबी नगरी को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के दिए सख्त निर्देश
Jaipur News: प्रमुख शासन सचिव ने गुलाबी नगरी को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के दिए सख्त निर्देश छोटा अखबार। राइजिंग राजस्थान— 2024' के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने बुधवार को नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया की उपस्थिति में शासन सचिवालय में समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान उन्होंने जयपुर शहर की स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, कानून व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्धता के साथ काम करने और सभी तैयारियों को शीघ्रता से पूरा करने पर जोर दिया। वहीं सभी अधिकारियों ने अपनी-अपनी तैयारियों की प्रगति की जानकारी दी। प्रमुख शासन सचिव ने प्रत्येक विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए। श्री यादव ने स्वच्छता अभियान को 'राइजिंग राजस्थान 2024' की प्राथमिकता बताते हुए नगर निगम और जेडीए को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से सफाई अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों जैसे बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, फुटपाथ और...