Governor News: जवाहरलाल दर्डा व्यक्ति नहीं, अपने आप में संस्था थे —राज्यपाल बागडे
Governor News: जवाहरलाल दर्डा व्यक्ति नहीं, अपने आप में संस्था थे —राज्यपाल बागडे छोटा अखबार। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि लोकमत मीडिया समूह के संस्थापक स्व. श्री जवाहरलाल दर्डा व्यक्ति नहीं, अपने आप में संस्था थे। उन्होंने कहा कि प्रखर पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी के साथ उनमें हरेक को सहज अपना बना लेने का गुण था। उन्होंने सोमवार प्रात: स्व.दर्डा की पुण्यतिथि पर उनके प्रेरणा स्थल पर आयोजित प्रार्थना सभा में उन्हें अपने श्रद्धा—सुमन अर्पित किए और कहा कि पत्रकारिता के स्वस्थ मूल्यों के साथ उन्होंने 'लोकमत' समाचार पत्र की जो नींव रखी वह आज भी कायम हैं। राज्यपाल सोमवार को 'लोकमत मीडिया समूह' द्वारा आयोजित स्व. दर्डा की पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्व. दर्डा राजनीति में रहे परन्तु सभी दलों और असहमति के साथ भी सहमति रखने का उनका गुण उन्हें सबका चहेता बनाता था। उन्होंने उनसे जुड़े आत्मीय संबंधों को स्मरण करते हुए यवतमाल में आजादी आंदोलन में रही उनकी सक्रिय भूमिका को भी रेखांकित किया। श्री बागडे ने कहा कि 'ल...