Tourism News: प्रदेश में पर्यटन स्थलों और पर्यटन गतिविधियों को निगम करेगा संचालित
Tourism News: प्रदेश में पर्यटन स्थलों और पर्यटन गतिविधियों को निगम करेगा संचालित छोटा अखबार। राजस्थान राज्य वन विकास निगम लिमिटेड की नवीं निदेशक मण्डल, दूसरी वार्षिक साधारण सभा और वानिकी एवं जैव विविधता संरक्षण समिति की 5वीं सभा, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन एवं अध्यक्ष राजस्थान राज्य वन विकास निगम लिमिटेड संजय शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को शासन सचिवालय स्थित समिति कक्ष में आयोजित की गई। श्री संजय शर्मा ने आरएफबीपी द्वितीय परियोजना के कॉरपस फण्ड के बेहतर उपयोग के निर्देश दिए। जायका परियोजना निदेशक ने जायका के सहयोग से क्रियान्वित की जाने वाली नवीन परियोजना सीआरईएसईपी के बारे में विस्तार से जानकारी दी और योजना के मुख्य क्रियाकलापों के संबंध में अवगत कराया गया। उन्होने परियोजना से संबंधित गांवों राजीविका के स्वयं सहायता समूह से जोड़ने के लिए निर्देशित किया। साथ ही मृदा एवं जल संरक्षण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया। साधारण सभा की गत बैठक के कार्यवाही विवरण का भी अनुमोदन करने के साथ ही बैठक में आगामी महत्वाकांक्षी परियोजना सीआरईएसईपी के संबंध म...