Posts

Youth-Job News: दिसम्बर माह में होगा तीसरा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, हजारों युवाओं को मिलेगी नौकरी

Image
Youth-Job News: दिसम्बर माह में होगा तीसरा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, हजारों युवाओं को मिलेगी नौकरी छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पांच वर्षों में निजी क्षेत्र में 6 लाख और सरकारी क्षेत्र में 4 लाख सहित कुल 10 लाख रोजगार अवसरों के सृजन की निरंतरता में कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है। दिसंबर माह में आयोजित होने वाला तीसरा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव युवाओं के रोजगार के सपने को पूरा करने की दृष्टि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और ‘सुराज संकल्प’ की दिशा में अहम कदम साबित होगा। श्री शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय पर आगामी मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव की तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नियमित रूप से मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। विगत दो रोजगार उत्सवों में 28 हजार 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दे चुकी है। अब दिसंबर माह में प्रस्तावित तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में भी हजारों युवाओं को नियुक्तियां दी जाएगी। श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओें को रोजगार देने के संकल्प पत्र क...

Chief Minister News: समिट की गतिविधियों में राजस्थान की लोक संस्कृति को जोड़ा जाए —मुख्यमंत्री

Image
Chief Minister News: समिट की गतिविधियों में राजस्थान की लोक संस्कृति को जोड़ा जाए —मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इस्वेस्टमेंट समिट से प्रदेश की वैश्विक स्तर पर साख बढेगी। उन्होंने कहा कि समिट के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य गतिविधियों में राजस्थान की लोक संस्कृति और लोक कला से संबंधित थीम को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाए। जिससे इस ग्लोबल समिट में भाग लेने वाले देश-विदेश के निवेशकों को भी राजस्थान की समृद्ध और लुभावनी लोक संस्कृति की झलक देखने को मिले।  श्री शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि 9 से 11 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली इस समिट की तैयारियों को अन्तिम रूप देते हुए समिट का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जाए।  कार्यशाला में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस समिट के प्रवासी राजस्थान कॉन्क्लेव में ज्यादा से ज्यादा प्रवासी राजस्थानियों को आमंत्रित किया जाए तथा कार्यक्रम की थीम को राजस्...

By-Election—2024: होम वोटिंग दौरान पहले दिन 900 मतदाताओं ने वोट डाले

Image
By-Election—2024: होम वोटिंग दौरान पहले दिन 900 मतदाताओं ने वोट डाले   छोटा अखबार। राजस्थान के 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 85 वर्ष से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर रहकर मतदान (होम वोटिंग) की सुविधा दी गई है, जिसके तहत पहले दिन विधानसभा क्षेत्र दौसा के अतिरिक्त 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 900 मतदाताओं ने इस सुविधा का उपयोग कर मतदान किया। पहले दिन के लिए लक्षित कुल 930 मतदाताओं में से 21 अपने घर पर नहीं मिले तथा 9 अन्य की होम वोटिंग के लिए आवेदन करने के बाद से मृत्यु हो गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के अनुसार, झुंझुनू, रामगढ़, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी विधानसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के पहले चरण की शुरुआत सोमवार 4 नवम्बर को गई है। दौसा विधानसभा में होम वोटिंग का पहला चरण 6 नवम्बर से शुरू होगा। श्री महाजन ने बताया कि पहले दिन सर्वाधिक मतदान चौरासी विधानसभा क्षेत्र में हुआ, जहां कुल 253 मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिए अपने मताधिकार का उपयोग किया. सोमवार को देवली-उनियारा में 157, खींवसर में 147, झुंझुनू में 132, रामगढ़ में भी 132 और सलूम्ब...

Cooperative News: सरकार के साथ ताल से ताल नहीं मिला पा रहे हैं राज्यमंत्री गौतम दक

Image
Cooperative News: सरकार के साथ ताल से ताल नहीं मिला पा रहे हैं राज्यमंत्री गौतम दक छोटा अखबार।

रामगढ़ में राज्यमंत्री गौतम दक हो सकते हैं घातक, दीवाली की रामा—श्यामा में दौरान सामने आई ये बात

Image
रामगढ़ में राज्यमंत्री गौतम दक हो सकते हैं घातक, दीवाली की रामा—श्यामा में दौरान सामने आई ये बात छोटा अखबार।

LPG Cylinder: एनएफएसए योजना के तहत एलपीजी आईडी की सीडिंग कराकर पाएं सिलेण्डर

Image
LPG Cylinder: एनएफएसए योजना के तहत एलपीजी आईडी की सीडिंग कराकर पाएं सिलेण्डर छोटा अखबार। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि ‘‘जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को संबल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और बीपीएल श्रेणी के परिवारों को 450 रूपये मात्र में एलपीजी सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए सभी राशन का गेहूं प्राप्त करने वाले परिवारों अर्थात एनएफएसए के लाभान्वितों को 450 रूपये में एलपीजी सिलेण्डर उपलब्ध करवाने की घोषणा‘‘ के मद्देनजर एनएफएसए परिवारों की एलपीजी आईडी को उचित मूल्य दुकान पर स्थित पोस मशीन के माध्यम से सीडिंग का कार्य करवाते हुए योजनान्तर्गत रूपये 450 में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराने हेतु विभागीय स्तर से पोस मशीन में प्रावधान विकसित किये जा चुके हैं। इस हेतु समस्त राशन का गेहूं प्राप्त करने वाले परिवार अर्थात राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवार अपनी एलपीजी आईडी को राशनकार्ड/आधार कार्ड से उचित मूल्य दुकान के माध्यम से सीडिंग करवाना सुनिश्चित करवाएं। प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार ने...

Divali News: उदयपुर में मनाया सुरेश रैना ने दिवाली त्यौहार

Image
Divali News: उदयपुर में मनाया सुरेश रैना ने दिवाली त्यौहार  छोटा अखबार। झीलों की नगरी नाम से विख्यात उदयपुर में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने दीवाली का त्यौहार मनाया। वे अपने परिवार के साथ यहां छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुये उन्होने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भी प्रेषित की है। वही उन्होने उदयपुर की सुंदरता को निहारा और उसकी खूबसूरत यादों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। वहीं राजस्थान की परम्परा और अतिथि सत्कार से अभिभूत होकर उन्होने होटल के स्टाफ को धन्यवाद दिया और कहा मैंने यहां जो यादें संजोई वो मैं हमेशा याद रखूंगा।