Heritej Nigam News: मोती डूंगरी गणेश मंदिर से जयपुर स्थापना दिवस समारोह का हुआ आगाज
Heritej Nigam News: मोती डूंगरी गणेश मंदिर से जयपुर स्थापना दिवस समारोह का हुआ आगाज छोटा अखबार। नगर निगम हेरिटेज की ओर से जयपुर स्थापना दिवस समारोह का आगाज मोती डूंगरी गणेश मंदिर से शुक्रवार को हो गया है। यह समारोह महिना भर चलेगा। गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर महापौर और आयुक्त ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। महापौर कुसुम यादव ने बताया कि इस बार समारोह के अंतर्गत राजस्थानी रीति रिवाज और संस्कृति को बढ़ावा देते हुए कई आयोजन किए जाएंगे। शहरवासी समारोह के अंतर्गत जयपुर की विरासत को नजदीक से झलक देख पाएंगे। कार्यक्रम में राजस्थानी कार्यक्रम, सूफी कार्यक्रम, हेरिटेज वॉक, कत्थक नृत्य और बॉक्स क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। मोतीडूंगरी मंदिर में पूजन के दौरान जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने परकोटे में अपने पुराने दिनों का जिक्र करते हुए महापौर कुसुम यादव को बधाई दी। समारोह के अंतर्गत शहर के आराध्य श्री गोविंददेव जी मंदिर में कत्थक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महापौर ने बताया कि इस बार पर्यटक और स्थानीय लोगों को जयपुर शहर के हेरिटेज से परिचय कराने के लिए हेरिटेज वॉक का भी आयोजन किया गया...