JDA: जयपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त
JDA: जयपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त छोटा अखबार। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-06 में झोटवाड़ा आर.ओ.बी. परियोजना में आ रहे अवरोधकों मकानों, दुकानों अन्य अवैध निर्माण कब्जें-अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया। उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन-06 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित झोटवाड़ा आर. ओ. बी. परियोजना में आ रहे 09 मकानों स्ट्रेक्चर 08 दुकानें, बाउण्ड्रीवाल अन्य अवैध निर्माण कब्जें-अतिक्रमणों, अवरोधको को आज जोन-06 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से पूर्णतः ध्वस्तीकरण कर आर. ओ. बी. परियोजना की रोड़ सीमा को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उक्त कार्यवाही मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-06, 09, 13 तथा पुलिस आयुक्तालय जयपुर शहर से प्राप्त अतिरिक्त पुलिस बल, स्थानीय पुलिस थाना झोटवाड़ा का जाप्ता तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्...