Posts

JDA: जयपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त

Image
JDA:  जयपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त छोटा अखबार। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-06 में झोटवाड़ा आर.ओ.बी. परियोजना में आ रहे अवरोधकों मकानों, दुकानों अन्य अवैध निर्माण कब्जें-अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया।  उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन-06 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित झोटवाड़ा आर. ओ. बी. परियोजना में आ रहे 09 मकानों स्ट्रेक्चर 08 दुकानें, बाउण्ड्रीवाल अन्य अवैध निर्माण कब्जें-अतिक्रमणों, अवरोधको को आज जोन-06 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से पूर्णतः ध्वस्तीकरण कर आर. ओ. बी. परियोजना की रोड़ सीमा को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।  उक्त कार्यवाही मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-06, 09, 13 तथा पुलिस आयुक्तालय जयपुर शहर से प्राप्त अतिरिक्त पुलिस बल, स्थानीय पुलिस थाना झोटवाड़ा का जाप्ता तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित

Aadi Gaurav Samman: मानगढ़ धूणी क्षेत्र विकास के लिए मुख्यमंत्री ने की 5 करोड़ रुपये की घोषणा

Image
 Aadi Gaurav Samman: मानगढ़ धूणी क्षेत्र विकास के लिए मुख्यमंत्री ने की 5 करोड़ रुपये की घोषणा  छोटा अखबार।  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आदि गौरव सम्मान समारोह में कहा कि राज्य सरकार ने पहली बार आदि गौरव सम्मान दिये जाने का निर्णय लिया था। जिसके तहत आज जनजाति क्षेत्र के विकास में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों तथा संस्थाओं को सम्मानित किया जा रहा है। इससे आदिवासी समाज के अन्य लोग भी प्रेरणा लेकर क्षेत्र के विकास में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान मानगढ़ धूणी क्षेत्र के विकास के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा की। साथ ही, मानगढ़ धाम में पुलिस चौकी खोलने की भी घोषणा की।  कार्यक्रम में जनजातीय क्षेत्र के विकास में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए विभिन्न व्यक्तियों एवं संस्थाओं को आदि रत्न गौरव सम्मान, आदि सेवा गौरव सम्मान तथा आदि ग्रामोत्थान गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं इस दौरान राष्ट्रपति ने महिला स्वयं सहायता समूह की राजीविका सखियों को 158 करोड़ रुपये का चैक वितरित किया। इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा संचालित फार्म पौण्ड, पाइपलाइन, कृषि यंत्र, तारबंदी की अनुदान रा

President Smt. Draupadi Murmu: मानगढ़ धाम में हुआ 'आदि गौरव सम्मान'

Image
President Smt. Draupadi Murmu: मानगढ़ धाम में हुआ 'आदि गौरव सम्मान'  छोटा अखबार। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु शुक्रवार को बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम में आयोजित ’आदि गौरव सम्मान’ समारोह के अवसर पर सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि 17 नवंबर, 1913 को मानगढ़ धाम में अंग्रेजों ने भील समुदाय के 1500 से अधिक बहादुरों की निर्मम हत्या कर दी थी। उन्होंने कहा कि इस गौरवशाली बलिदान की शौर्य गाथाओं के बारे में पूरे देश के लोगों को, विशेषकर युवाओं को जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर मानगढ़ आंदोलन से जुड़े भील समुदाय के गीत... भूरेटिया, नई मानूं रे नई मानूं... का भी उल्लेख किया।   आदिवासी समुदाय का भारतीय संस्कृति की जड़ों से जुड़ाव— समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने कहा कि आदिवासी समुदाय का शुरू से ही भारतीय संस्कृति की जड़ों से जुड़ाव रहा है। इस समुदाय में प्रकृति को सहेजने की परंपरा रही है। हमें आदिवासियों की इसी परंपरा से प्रेरणा लेकर प्रकृति का संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें आदिवासियों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करना चाहिए, जिससे

Politics News: Open threat खून के आंसू नहीं रुलाया तो मेरा नाम अशोक चांदना नहीं

Image
Politics News: Open threat खून के आंसू नहीं रुलाया तो मेरा नाम अशोक चांदना नहीं छोटा अखबार। कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री अशोक चांदना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे कोटा-बूंदी के पुलिस अधिकारियों को धमकी देते नजर आ रहे है। उनका कहना है कि सत्ता में आए तो तेल निकाल दूंगा, खून के आंसू रुलाऊंगा। ये बयान गुरुवार को पूर्व मंत्री ने कोटा देहात में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में दिया।  श्री चांदना ने अपने संबोधन में कहा कि कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में सांसद ओम बिरला के पाले हुए अधिकारी घूम रहे हैं। ये लोग पुलिस-प्रशासन के तंत्र को अपने हाथ में रखते हैं, और लोगों की खिंचाई करवाते हैं। मैं पुलिस प्रशासन ने उन अधिकारियों को कहना चाहता हूं कि किसी गलतफहमी में मत रहना. तीन साल बाद ये पर्ची सरकार चली जाएगी। तब आपके आका, आपको ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सामने इस मंच से विश्वास दिला रहा हूं कि जो भी व्यक्ति उने पाले हुए हैं और अधिकारियों के इशारे पर किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता को परेशान करेगा, उनका तेल निकाल दिया जाएगा। पूरे 5 साल रिकॉ

Politics News: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विकास कार्यों को पचा नहीं पा रहे है —मंत्री झाबर सिंह खर्रा

Image
Politics News: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विकास कार्यों को पचा नहीं पा रहे है —मंत्री झाबर सिंह खर्रा छोटा अखबार। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मं त्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश की जनता के लिए शानदार एवं ऐतिहासिक निर्णय ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी एवं अटल इरादों से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कांग्रेस के गड्ढों को भरने का काम कर रहे हैं। श्री खर्रा ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही पेपर लीक पर कड़ा प्रहार करते हुए एसआईटी का गठन कर सख्त कार्रवाई की, प्रदेश में एकीकृत ईआरसीपी, यमुना जल समझौता, देवास परियोजना, इंदिरा गांधी नहर जैसे बडे़ फैसलों के माध्यम से जल उपलब्धता का नवीन युग प्रारम्भ किया। प्रदेश को बिजली में आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़े फैसले लिए गए हैं। सरकार द्वारा लगातार युवाओं को रोज़गार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मुख्यमंत्री के इन सभी सकारात्मक कार्यों एवं फैसलों से परेशान होकर ऊलजलूल बयान दे रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष जनता के लिए किए जा रहे कार्यों को पचा नहीं पा रहे है

Swachh Bharat Mission: सरकार ने 21 हजार विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु परिवारों को वितरित किये आवासीय पट्टे

Image
Swachh Bharat Mission: सरकार ने 21 हजार विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु परिवारों को वितरित किये आवासीय पट्टे  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र और राज्य सरकार महात्मा गांधी जी की स्वच्छता और गरीब कल्याण के विचार को साकार करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में मजदूर, किसान, युवा और महिला को ही चार जातियां माना है और इन वर्गों के उत्थान को ही केन्द्र में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।  श्री शर्मा बुधवार को दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में आयोजित ‘स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं आवासीय पट्टा वितरण कार्यक्रम’ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर का दिन देश के दो महापुरूषों गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस है। दोनों महापुरूषों ने राष्ट्र की मजबूती के लिए समर्पित भाव से कार्य किया। श्री शर्मा ने कहा कि गांधीजी का मानना था कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ है और यही विचार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वर्ष 2014 में गांधी जयंती

Cleanliness is service: स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ समापन

Image
Cleanliness is service: स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ समापन  छोटा अखबार। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 इस वर्ष 17 सितंबर 2024 से 1 अक्टूबर 2024 तक पूरे राज्य में चलाया गया। जिसका राज्य स्तरीय समापन कार्यक्रम बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा थे।  उल्लेखनीय है की इस कार्यक्रम के तहत पूरे राज्य की नगरीय निकायों द्वारा शहरी क्षेत्र में 7000 से ज्यादा अपेक्षित कचरा पॉइंट्स (CTU)की सफाई की गई l पखवाड़े में 2 हजार 618 जन भागीदारी के कार्यक्रम जैसे स्वच्छता शपथ, स्वच्छता संवाद, हेरिटेज वॉक ,कल्चरल प्रोग्राम ,स्कूलों में संवाद के कार्यक्रम और मैराथन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा स्वच्छता योद्धाओं के स्वास्थ्य की जांच और लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ देने के लिए 333 सफाई मित्र शिविरों का आयोजन भी किया गया। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री स्वनिधि यानी प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत बेहतरीन कार्य करने वाले नगरीय निकायों और बैंकों को गांधी जयंती पर केंद्र सरकार की अनुशंसा पर यू