Politics News: Open threat खून के आंसू नहीं रुलाया तो मेरा नाम अशोक चांदना नहीं
Politics News: Open threat खून के आंसू नहीं रुलाया तो मेरा नाम अशोक चांदना नहीं छोटा अखबार। कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री अशोक चांदना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे कोटा-बूंदी के पुलिस अधिकारियों को धमकी देते नजर आ रहे है। उनका कहना है कि सत्ता में आए तो तेल निकाल दूंगा, खून के आंसू रुलाऊंगा। ये बयान गुरुवार को पूर्व मंत्री ने कोटा देहात में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में दिया। श्री चांदना ने अपने संबोधन में कहा कि कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में सांसद ओम बिरला के पाले हुए अधिकारी घूम रहे हैं। ये लोग पुलिस-प्रशासन के तंत्र को अपने हाथ में रखते हैं, और लोगों की खिंचाई करवाते हैं। मैं पुलिस प्रशासन ने उन अधिकारियों को कहना चाहता हूं कि किसी गलतफहमी में मत रहना. तीन साल बाद ये पर्ची सरकार चली जाएगी। तब आपके आका, आपको ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सामने इस मंच से विश्वास दिला रहा हूं कि जो भी व्यक्ति उने पाले हुए हैं और अधिकारियों के इशारे पर किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता को परेशान करेगा, उनका तेल निकाल दिया जाएगा। पूरे 5 साल ...