Posts

10 lakh jobs: 5 साल में सरकारी और निजी क्षेत्र में सृजित होंगे 10 लाख रोजगार —मुख्यमंत्री

Image
10 lakh jobs: 5 साल में सरकारी और निजी क्षेत्र में सृजित होंगे 10 लाख रोजगार —मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि होनहार प्रतिभाएं अपनी मेहनत और लगन से समाज एवं देश का नाम रोशन करती हैं। उनका सम्मान करने से उन्हें प्रोत्साहन मिलता है तथा अन्य लोग भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित होते हैं। श्री शर्मा रविवार को जयपुर की बस्सी तहसील स्थित बेनाड़ा धाम में अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा जयपुर की ओर से आयोजित सामूहिक गोठ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रगति के लिए यह आवश्यक है कि हम जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर जरूरतमंद लोगों की मदद करें और उन्हें आगे बढ़ाएं। श्री शर्मा ने कहा कि आपसी भाईचारे की भावना और सर्व समाज को साथ लेकर चलने से ही हम विकसित राजस्थान का संकल्प साकार कर सकते हैं। राज्य सरकार युवाओं को उपलब्ध करा रही आगे बढ़ने के अवसर मुख्यमंत्री ने कहा कि मजबूत एवं समृद्ध समाज की नींव शिक्षा पर टिकी है इसलिए राज्य सरकार युवाओं को आगे बढ़ने के लिए भरपूर अवसर उपलब्ध करवा रही है। 8वीं, 10वीं तथा 12वीं कक्षा में...

Diwali: दीपावली से पहले पूर्ण हों सभी स्वच्छता-सम्बन्धी कार्य —राज्य मंत्री

Image
  Diwali: दीपावली से पहले पूर्ण हों सभी स्वच्छता-सम्बन्धी कार्य —राज्य मंत्री छोटा अखबार। राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा (स्वतंत्र प्रभार), नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने राजस्थान में मानसून की भारी बारिश के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करवाने हेतु रविवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में आमजन से जुड़े इस महत्वपूर्ण मुद्दे के विभिन्न लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की।  क्षतिग्रस्त सड़कों एवं सीवेरज लाइनों की त्वरित मरम्मत पर हो विशेष ध्यान श्री खर्रा ने कहा कि प्रदेश में इस बार मानसून जमकर बरसा है। इस दौरान कई जगह सड़कों के खराब होने की समस्या भी सामने आई है। इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाने के साथ ही निष्ठापूर्ण मंतव्य से सभी क्षतिग्रस्त सड़कों एवं सीवेरज लाइनों की त्वरित मरम्मत पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए। श्री खर्रा ने सभी सम्बंधित विभागों की तैयारियों की समीक्षा और अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने के साथ ही सभी से सुझाव भी लिए।  आमजन की तकलीफ व भविष्य को ध्यान में रखते हुए पूरी करें कमी-खामी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों की ...

Young farmers will get training abroad: युवा किसानों को मिलेगा विदेशों में प्रशिक्षण, 25 सितम्बर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Image
Young farmers will get training abroad: युवा किसानों को मिलेगा विदेशों में प्रशिक्षण, 25 सितम्बर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन छोटा अखबार। प्रदेश के 100 युवा एवं प्रगतिशील किसान प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजे जाएंगे। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में किसानों के हितो में निरंतर फैसले ले रही राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा में नॉलेज इनहांसमेन्ट प्रोग्राम शुरू करने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पहले चरण में इन प्रगतिशील युवा किसानों को उन देशों में भेजा जाएगा जहां कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में नवाचार किए जा रहे हैं एवं उच्च तकनीक के प्रयोग से कम जगह और काम लागत में अधिक फसल उत्पादित की जा रही है। कृषि क्षेत्र में चयन के मापदंड नॉलेज इनहांसमेन्ट प्रोग्राम के तहत चयन के लिए जो मापदंड तय किए गए हैं उनमें सामान्य कृषक के पास कम से कम एक हेक्टेयर और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला कृषकों के पास 0.5 हेक्टर कृषि भूमि का भूस्वामित्व हो, पिछले 10 वर्षों से लगातार खेती कर रहा हो, कृषक द्वारा उच्च कृषि तकनीक जैसे संरक्षित खेती, सूक्ष्म सिंचाई, मल्चिंग, सौर ऊर्जा पंप...

South Korea and Japan trip: दक्षिण कोरिया और जापान यात्रा से लौटने पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत

Image
South Korea and Japan trip: दक्षिण कोरिया और जापान यात्रा से लौटने पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी दक्षिण कोरिया और जापान की सफल विदेश यात्रा के बाद शनिवार को उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के साथ जयपुर लौटे। श्री शर्मा के यहां पहुंचने पर जयपुर एयरपोर्ट परिसर में राज्य मंत्रीपरिषद के सदस्यों एवं विधायकों सहित उच्चाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।  मंत्रिगण और विधायकों ने मुख्यमंत्री का साफा एवं माला पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर सफल विदेश यात्रा के लिए उन्हें बधाई दी। एयरपोर्ट के बाहर भी विभिन्न स्थानों पर आमजन ने मुख्यमंत्री का ढोल-नगाड़ों के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत किया। बुजर्गों, महिलाओं एवं युवाओं ने विकसित राजस्थान के लिए लगातार किए जा रहे फैसलों एवं प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। इस दौरान लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी नृत्य किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान वासियों का उत्साह और उमंग पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की 8 करोड़ जनता ने जिस विश्वास के साथ हमारी सरकार बनाई, ...

Girdawari: प्रदेश में अति वृष्टि पर होगी गिरदावरी

Image
Girdawari: प्रदेश में अति वृष्टि पर होगी गिरदावरी छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजन लाल ने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए बुनियादी ढांचों के मरम्मत कार्य जरूरी हैं। इसके लिए आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग विभिन्न जिलों से आए प्रस्तावों के तहत जल्द मरम्मत कार्यों को शुरू करे। उन्होंने समस्त जिला कलक्टर्स को क्षतिग्रस्त सड़कों, अस्पतालों, विद्यालयों, पशु चिकित्सालयों, राजकीय भवनों के मरम्मत कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र संबंधित विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में एनिकट की मौजूदा स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने और अति वृष्टि से हुए फसल खराबे की गिरदावरी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उचित उपचार के लिए चिकित्सा विभाग पूर्व से ही तैयारी रखे। चिकित्सालयों में दवाइयों एवं उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिला कलक्टर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ के तहत जिला स्तर पर आयोजित होने वाले ‘इन्वेस्टर मीट’ को सफल बनाने के लिए उद्यमियों से निरंतर संवाद कर बैठक आयोजित...

Chief Minister Employment Festival: ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का आयोजन 17 सितंबर से

Image
Chief Minister Employment Festival: ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का आयोजन 17 सितंबर से छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को निरंतर रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्रदेश में 17 सितंबर को राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोजगार उत्सव का आयोजन जिला स्तर पर भी किया जाए। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बुनियादी ढ़ांचों का विकास बेहद जरूरी है, जिससे आमजन की जरूरी आवश्यकताएं भी पूरी होती हैं।  उन्होंने निर्देश दिए कि ऊर्जा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, नगरीय विकास एवं आवासन, गृह, पंचायती राज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, उद्यानिकी, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी तथा पशुपालन विभाग के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित होने के बाद तय समय में उस कार्य को पूरा करने के लिए जिला कलक्टर्स व संबंधित विभाग निरंतर मॉनिटरिंग करे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लोकार्पण से आमजन की आवश्यकताएं भी पूरी होंगी।

Cleanliness is service: प्रदेश में 17 सितंबर से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरू

Image
Cleanliness is service: प्रदेश में 17 सितंबर से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरू छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन से विगत 10 वर्षों से संपूर्ण देश में स्वच्छता का अभियान निरंतर जारी है। उन्होंने स्वायत्त शासन विभाग एवं पंचायतीराज विभाग को निर्देशित किया कि प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान को वृहद् स्तर पर सफल बनाया जाए। उन्होंने जिला कलक्टर्स को निर्देशित किया कि समस्त शहरी निकायों में इस अभियान की मॉनिटरिंग के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाए। उन्होंने समस्त जिलों में शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘वेस्ट टू आर्ट’ उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाए, शहर के फूड स्ट्रीट वाले स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। उन्होंने जिला कलक्टर्स को सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट एवं मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी केन्द्र के लिए लम्बित भूमि आवंटन प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।