Posts

Hhousing Schemes: छोटे शहर में भी बढ़ाई जायेगी आवासीय योजनाएँ —आवासन आयुक्त

Image
Hhousing Schemes: छोटे शहर में भी बढ़ाई जायेगी आवासीय योजनाएँ —आवासन आयुक्त  छोटा अखबार। राजस्थान आवासन मंडल की सभी अधिशेष व्यावसायिक और आवासीय परिसम्पत्तियों का नियमानुसार जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। ताकि राज्य सरकार की आमजन को अपना आवास देने का संकल्प साकार हो सके। ये कहना है आवासन आयुक्त श्रीमती डाॅ. रश्मि शर्मा का। उन्होंने मंडल की प्रगतिधीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को लेकर हुई बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियंता पूर्ण समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ आवासों का निर्माण करें। वे निर्मित आवासों के विक्रय का लक्ष्य अविलम्ब प्राप्त कर आमजन को गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराएं। डा शर्मा ने सभी अभियंताओं को निर्देश दिये की वे समय-समय पर निर्माणाधीन योजनाओं का औचक निरीक्षण करें साथ ही सैंपलिंग भी समय समय पर होती रहे। उल्लेखनीय है की हाल ही में डा ॰रश्मि ने जयपुर स्तिथ आवासन मण्डल की संपत्तियों का औचक निरीक्षण किया था जहाँ उन्होंने खुद के समक्ष सैंपल्स की जाँच लैब में करवाई थी।  आयुक्त ने कहा कि मंडल प्रदेश के सभी अंचलों में आमजन को आवास देने के लिए प्रत...

'Water Festival-2024': प्रदेश मनायेगा 'राजस्थान जल महोत्सव-2024' —जल संसाधन मंत्री

Image
'Water Festival-2024': प्रदेश मनायेगा 'राजस्थान जल महोत्सव-2024' —जल संसाधन मंत्री   छोटा अखबार। जल संसाधन मंत्री ने सुरेश सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष मानसून की असीम कृपा रही है। मरु प्रदेश राजस्थान के लिए यह मंगल उत्सव का समय है। उन्होंने कहा कि वर्षा के इस सुखप्रद समय को उत्सव के रूप में मनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सम्पूर्ण रूप से भरे बांधों और जलाशयों पर 14 सितम्बर को जलझूलनी एकादशी के दिन 'राजस्थान जल महोत्सव-2024' मनाने का निर्णय लिया गया है। श्री रावत ने कहा कि प्रदेश में इस बार सामान्य से 215 मिलीमीटर अधिक वर्षा दर्ज की गई है, जो प्रदेश के विकास का सुखद संदेश है। अच्छे मानसून के चलते प्रदेश के बांध कुल भराव क्षमता के 84.18 प्रतिशत तक भर चुके हैं। तकरीबन 376 बांध लबालब हैं और अधिकांश जलाशय पूरे भर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी वर्षा से आगामी साल में प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली में वृद्धि होगी और चहुँमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि आमजन में भी इस समय हर्ष का माहौल है।  मंत्री ने कहा कि जलझूलनी एकादशी पर प्रदेश भर में 'र...

Jaipur Discom: उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करना निगम कार्मिकों की जिम्मेदारी —चेयरमैन डिस्कॉम

Image
Jaipur Discom: उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करना निगम कार्मिकों की जिम्मेदारी —चेयरमैन डिस्कॉम छोटा अखबार। चेयरमैन डिस्कॉम्स एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करना और उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण निचले स्तर तक प्रत्येक निगम कार्मिक की जिम्मेदारी है। सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही तथा निगम हितों के प्रतिकूल व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुश्री डोगरा गुरूवार को विद्युत भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में जयपुर विद्युत वितरण निगम के सभी वृत्त अधीक्षण अभियंताओं के साथ विभिन्न विषयों पर समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बिजली आम उपभोक्ता की आवश्यकता से जुड़ी महत्वपूर्ण सेवा है। फील्ड में कार्यरत अधीक्षण अभियंता यह सुनिश्चित करें कि मीटर बदलने, कनेक्शन, बिजली आपूर्ति बहाल करने जैसे कार्यों के लिए उपभोक्ताओं को परेशान न होना पड़े। डिस्कॉम्स चेयरमैन ने कहा कि कुसुम योजना किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति करने और पीएम सूर्यघर निशुल्क बिजली योजना सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में इन य...

Crop loss Recovery: फसल खराबे की गिरदावरी समय पर हो —ऊर्जा राज्यमंत्री

Image
Crop loss Recovery: फसल खराबे की गिरदावरी समय पर हो  —ऊर्जा राज्यमंत्री  छोटा अखबार। ऊर्जा राज्यमंत्री मंत्री हीरालाल नागर ने निर्देश दिए है कि अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की गिरदावरी का कार्य जिम्मेदारी और सावधानी के साथ पूर्ण करवाकर किसानों को समय पर उचित मुआवजा दिलवाया जाए। गुरुवार को बूंदी जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति, जिले में अतिवृष्टि से हुए सरकारी परिसम्पतियों के नुकसान की जिला स्‍तरीय समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बूंदी जिले में भारी बारिश एव अतिवृष्टि से हुए खराबे की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की भावना के अनुरूप बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए सभी अधिकारी त्वरित कार्रवाई करें। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि बजट घोषणाएं जल्द लागू हो, इसलिए जिला और उपखंड स्तरीय अधिकारी घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करें। 

Japan: मुख्यमंत्री ने जापान सरकार के मंत्रियों से की मुलाकात

Image
Japan: मुख्यमंत्री ने जापान सरकार के मंत्रियों से की मुलाकात  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गुरूवार को जापान सरकार के मंत्रियों से बातचीत की और राजस्थान में निवेश को सुविधाजनक बनाने में जापान के निरंतर सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। इनमें अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग के संसदीय उप-मंत्री इशी ताकू और लैंड, इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट और पर्यटन मंत्रालय ) के संसदीय उप-मंत्री श्री इशीबाशी रिंटारो के साथ हुई बैठकें शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें दिसंबर में आयोजित ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट— 2024 में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया।  जापानी कंपनियों के साथ व्यावसायिक सहयोग का विश्वास जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रिक व्हीकल , एनर्जी स्टोरेज, इंफ्रास्ट्रक्चर, अक्षय ऊर्जा, पर्यटन, केमिकल और पेट्रोकेमिकल्स, स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास जैसे क्षेत्र सरकार की प्राथमिकता हैं और इनमें निवेश के अनेक अवसर मौजूद हैं।  होंडा मोटर के साथ हुई बैठक के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने राज्य में दी गई मौजूदा सुविधाओं, अवसरों और राजस्थान सरकार क...

Saras Dairy: प्रदेश में सरस डेयरी का "सरस अमृतम" अभियान शुरू

Image
Saras Dairy: प्रदेश में सरस डेयरी का "सरस अमृतम" अभियान शुरू छोटा अखबार। राज्य सरकार ने आमजन को उच्च गुणवत्ता और सम्पूर्ण शुद्धतायुक्त दूध एवं दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत की पहल पर राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन ने सरस दूध एवं दूध से बने उत्पादों की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये राज्य स्तरीय "सरस अमृतम" अभियान शुरु किया है। फैडरेशन की प्रबन्ध संचालक श्रीमती श्रुति भारद्वाज के अनुसार अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक जिला दुग्ध संघ स्तर पर एक सर्तकता दल का गठन किया जायेगा जो प्रतिदिन उनके कार्यक्षेत्र में स्थित प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों, बल्क मिल्क कूलर, चिलिंग सेंटर, डेयरी बूथ और सरस पार्लर आदि का औचक निरीक्षण करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि आम उपभोक्ताओं को सम्पूर्ण शुद्धतायुक्त दूध तथा दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराये जायें। प्रतिदिन किये जाने वाले निरीक्षण की रिपोर्ट ऑन लाईन गूगल शीट पर अद्यतन करनी आवश्यक होगी। श्रीमति भारद्वाज ने बताया कि आरसीडीएफ द्वारा राज्यभर के जिला दुग्ध संघों में औचक निर...

Animal Husbandry Department: पशुपालन में औचक निरीक्षण, 31 कार्मिकों को जारी किया नोटिस

Image
Animal Husbandry Department: पशुपालन में औचक निरीक्षण, 31 कार्मिकों को जारी किया नोटिस छोटा अखबार। पशुपालन, मत्स्य एवं गौ-पालन विभाग के सचिव डॉ. समित शर्मा के साथ निदेशक पशुपालन और उनकी टीम ने बुधवार को प्रातः 8 बजे आदर्श नगर, आमेर और कानोता के पशु चिकित्सा संस्थाओं का औचक निरीक्षण और पॉलीक्लिनिक पांच बत्ती और प्रथम श्रेणी पशुचिकित्सालय, दुर्गापुरा का औचक वीडियो निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान आदर्शनगर पशुचिकित्सालय के ताला लगा पाया गया एवं कार्मिक विलम्ब से पहुुचे। पशुचिकित्सालय, दुर्गापुरा में प्रभारी अधिकारी अनुपस्थित पाये गये तथा पॉलीक्लिनिक पांच बत्ती में 4 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। आमेर एवं आदर्श नगर पशुचिकित्सालयोें की व्यवस्थाओ पर असंतोष व्यक्त करते हुए इन्हें तुरन्त प्रभाव से सुधारने के निर्देश प्रदान किये गये। प्रातः 09:30 बजे पशुपालन निदेशालय और गोपालन निदेशालय का औचक निरीक्षण किया। विभाग में अधिकतर अधिकारी और कार्मिक उपस्थित पाये गए। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर की जांच की और अनुपस्थित पाए गए 29 अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। जिसके क्रम ...