Forest Minister: शिक्षित समाज देश के विकास में महत्वपूर्ण कड़ी —वन मंत्री
Forest Minister: शिक्षित समाज देश के विकास में महत्वपूर्ण कड़ी —वन मंत्री छोटा अखबार। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने रविवार को अलवर जिला स्थित चित्रकूट छात्रावास में आयोजित 58वें अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के कार्यक्रम का सरस्वती मां की प्रतिमा को माला पहनाकर व दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया। मंत्री ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति का साक्षर होना बेहद जरूरी है। कोई भी समाज शिक्षा के बिना उन्नति नहीं कर सकता है। शिक्षा के प्रति जागरूक समाज तेजी से आगे बढता है। वर्तमान समय में सभी समाज शिक्षा का महत्व समझते हुए अपने बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में विशेष ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षित व्यक्ति सभ्य समाज और विकसित राष्ट्र के निर्माण में महती भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में बेटियों को बेटों के समान अवसर प्रदान कर उनको प्रोत्साहित करना चाहिए। बेटी शिक्षित होगी तो आने वाली पीढी भी शिक्षित होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश में बदलाव की ओर अग्रसर हो रहा है, हमारी बेटियां बडे-बडे पदों पर सेवा देकर अपने म