Posts

Girl students in the state will get Rs 30 thousand annually —प्रदेश में छात्राओं को मिलेगें 30 हजार सालाना

Image
 Girl students in the state will get Rs 30 thousand annually —प्रदेश में छात्राओं को मिलेगें 30 हजार सालाना  छोटा अखबार। प्रदेश के 22 जिलों में उच्च शिक्षा लेने वाली छात्राओं को मिलेगी 30 हजार की सालाना स्कॉलरशिप। कमजोर वर्ग से आने वाली छात्राओं को आर्थिक मजबूती देने के लिये राज्य सरकार अजीज प्रेमजी फाउंडेशन के साथ मिलकर ये स्कॉलरशिप देंगी।  आयुक्तालय कॉलेज निदेशालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार आवेदन सितंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होंगे। ये स्कॉलरशिप सरकारी और गैर—सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्राओं को दी जायेगी।  निदेशालय के अनुसार ये स्कॉलरशिप उन छात्राओं को दी जायेगी जिन्होने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई सरकारी स्कूल से की हो। प्रदेश के 22 जिलों में उच्च शिक्षा लेने वाली स्टूडेंट्स को मौका मिलेगा। इन जिलों में अजमेर, अलवर, बालोतरा, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, दूदू, डूंगरपुर, जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), जालोर, झालावाड़, जोधपुर, केकड़ी, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिलों के ना शामिल है। 

There will not be any journalist in the state who does not have a plot —राज्य में ऐसा कोई भी पत्रकार नहीं होगा जिनके पास भूखंड नहीं होगा —मंत्री झाबर सिंह खर्रा

Image
There will not be any journalist in the state who does not have a plot —राज्य में ऐसा कोई भी पत्रकार नहीं होगा जिनके पास भूखंड नहीं होगा —मंत्री झाबर सिंह खर्रा छोटा अखबार। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सीकर प्रेस क्लब के लोकार्पण समारोह के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि राज्य के पत्रकारों के लिए सरकार संवेदनशील है। जल्द ही राज्य सरकार की ओर से अधी स्वीकृत और स्वतंत्र पत्रकारों के लिए भूखंड की योजना ला रही है। राज्य में ऐसा कोई भी पत्रकार नहीं होगा जिनके पास भूखंड नहीं होगा।

Secretariat is a symbol of public aspiration and trust —सचिवालय जनता की आकांक्षा और विश्वास का प्रतीक —मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Image
Secretariat is a symbol of public aspiration and trust —सचिवालय जनता की आकांक्षा और विश्वास का प्रतीक —मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि स्वाधीनता दिवस हमें हमारे वीर शहीदों की कुर्बानी और त्याग की याद दिलाता है। यह दिन हमें अहसास कराता है कि आज जिस आजाद हवा में हम श्वांस ले रहे हैं, उसके लिए भारत मां के न जाने कितने ही सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है।  श्री शर्मा गुरुवार को शासन सचिवालय परिसर में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबंधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक सच्चे नागरिक और कर्मचारी के कर्तव्यों और दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करके हम देश की स्वतंत्रता को सुरक्षित रखने और राष्ट्र के विकास में अपना सच्चा योगदान दे सकते हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन सचिवालय राज्य की जनता की आकांक्षा और विश्वास का प्रतीक है। सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नीतियों एवं योजनाओं से संबंधित सरकार के फैसलों के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। उन्होंने कहा कि सचिवालय प्रशासन की शीर्ष संस्था होने के नाते हमारा दाय...

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने आवास सिविल लाइन पर किया झंडारोहण

Image
  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने आवास सिविल लाइन पर किया झंडारोहण  छोटा अखबार।

Tricolor is a symbol of national self-respect, unity and integrity —तिरंगा राष्ट्रीय स्वाभिमान, एकता और अखण्डता का प्रतीक -मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Image
Tricolor is a symbol of national self-respect, unity and integrity —तिरंगा राष्ट्रीय स्वाभिमान, एकता और अखण्डता का प्रतीक -मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार सुबह ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत तिरंगा मैराथन को अल्बर्ट हॉल से रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आसमान में गुब्बारे छोड़कर ‘हर घर में तिरंगा’ फहराने का संदेश दिया। श्री शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज थामे स्वयं भी धावकों के साथ मैराथन में हिस्सा लिया। जयपुर ग्रेटर नगर निगम द्वारा आयोजित इस रैली में हजारों धावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।  श्री शर्मा ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐसी अभिनव पहल है, जो देश के प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रीय स्वाभिमान और गौरव की भावना जाग्रत करती है। आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में शुरू किया गया यह अभियान अब एक जन आंदोलन बन गया है। इस अभियान के तहत घर में ध्वज फहराना ना केवल तिरंगे से व्यक्तिगत जुड़ाव का अहसास करवाता है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में हम सभी नागरिकों की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।  मुख्यमंत्री ने कहा...

Double character of Minister Rajyavarghan Singh Rathore —मंत्री राज्यवर्घन सिंह राठौड़ का दोहरा चरित्र

Image
Double character of Minister Rajyavarghan Singh Rathore —मंत्री राज्यवर्घन सिंह राठौड़ का दोहरा चरित्र  छोटा अखबार। सेना में कर्नल और खिलाड़ी कोटे से राजनीति में आये खेल मंत्री राज्यवर्घन सिंह राठौड़ अभी राजनीति के खिलाड़ी नहीं बने है। सोमवार रात को एक घटना में इस बात को आंकलन करने का मौका मिला। मामला पुलिस द्वारा एक सेना के जवान को नंगा कर थाने में पीटने का है। घटना को लेकर मंत्री महोदय का सेना प्रेम जाग्रत हो गया और थाने पहुंच गये। थाने में मंत्री ने मंत्री होने का पावर दिखाकर सार्वजनिक रूप से पुलिस वालों को बेसिक प्रोटोकॉल सिखाने की कोशिश की गई थी। उन्होने पुलिस को जलिल करने की कोई कसर नहीं छोड़ी जीसका ओडियो और वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं मंत्री राठौड़ ने मीडिया में दिये अपने बयान में पुलिस विभाग को गलत ठहरा दिया। मंत्री महोदय द्वारा बिना छानबीन के सार्वजनिक रूप से एक्शन लेना चर्चा का विषय है। इससे यह प्रतित होता है कि श्री राडौड़ को राजनीतिक खिलाड़ी बनने के लिये ओर मेहनत करनी पड़ेगी। आपको बतादें की जिस फौजी के लिए मंत्री थाने गये थे वो किसी कैफे में हुक्का पार्...

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत पहुंचाने के दिए निर्देश

Image
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत पहुंचाने के दिए निर्देश छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों के संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय में उच्चाधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव और त्वरित राहत पहुंचाने और बचाव-राहत कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आपदा प्रबंधन गतिविधियों को अधिक सक्रिय बनाने के लिए निर्देश दिए। श्री शर्मा ने चर्चा के दौरान निर्देश दिए कि प्रभारी सचिव अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा कर अतिवृष्टि की स्थिति का जायजा लें और जिला प्रशासन के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत पहुंचाएं। मुख्यमंत्री ने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की पूर्ण सतर्कता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभागों की संयुक्त टीमें गठित कर तत्काल राहत कार्यों में गति लाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बचाव व राहत कार्याें को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहे और जलभराव क्षेत्रों का दौरा कर पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा प्रभावित क्षेत्रों ...