Posts

Protest continues in assembly since night —विधानसभा में रात से धरना जारी

Image
 Protest continues in assembly since night —विधानसभा में रात से धरना जारी छोटा अखबार। राजस्थान विधानसभा में विधायक मुकेश भाकर के निलंबन को लेकर कांग्रेस विधायक विधानसभा में पूरी रात धरने पर बैठे रहे। भागर को मार्शल द्वारा सदन से बाहर निकालते समय विधायकों ने धक्का-मुक्की की। मामले में विरोध जताते हुये कांग्रेस विधायक सारी रात धरने पर बैठे रहे और भजन गाते रहे।     आपको बतादें कि सोमवार कि सदन में लाडनूं कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को स्पीकर ने निलंबित कर दिया। इस दौरान हंगामा शुरू हुआ तो स्पीकर ने मार्शल को बुला लिया। मामले को लेकर मार्शल और कांग्रेस विधायक भिड़ और धक्का-मुक्की होने लगी। इस दौरान हिंडौन विधायक अनीता जाटव की चूड़ियां टूट गईं, तो विधायक हरिमोहन शर्मा, रामनिवास गावड़िया और घनश्याम सहित कई विधायक गिर गए। वहीं विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का कहना है कि व्यवस्था देने के लिए पाँच बार कहा, नियमावली बताई लेकिन प्रतिपक्ष की हठधर्मिता, प्रतिपक्ष विधायक का गरिमापूर्ण आसन की ओर अभद्र व्यवहार शर्मनाक व निन्दनीय रहा। प्रतिपक्ष को ऐसे सदस्य का बचाव करना, अलोकतान्त्रिक और विकास विरोधी सोच का

पांच साल में चार लाख नौकरी देंगे —मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Image
पांच साल में चार लाख नौकरी देंगे —मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा छोटा अखबार।  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को लालसोट के ग्राम डूंगरपुर में आयोजित आभार सभा में कहा कि सरकार इस वर्ष एक लाख युवाओं को नौकरी देगी और पांच साल में चार लाख नौकरी देंगे। जनता से संकल्प पत्र में किया हर वादा पूरा किया जाएगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की तरह उनकी सरकार भी जिस कार्य का शिलान्यास करेगी, उसका उद्घाटन भी करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में ईआरसीपी को लेकर वादा किया था और सरकार बनते ही इस बारे में एमओयू कर लिया गया। शीघ्र ही इस परियोजना का प्रधानमंत्री शिलान्यास करेंगे। इस योजना से 13 जिलों को लाभ मिलेगा। श्री शर्मा ने पेपर लीक मामले में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुये कहा कि कांग्रेस ने युवाओं के सपने रौंदने का काम किया गया था। 19 पेपर में से 17 पेपर लीक हुए। विपक्ष के नेता बोल रहे थे कि मछली पकड़ी है, लेकिन मछली हो या मगरमच्छ, कोई नहीं बचेगा।   

Barmer बाड़मेर में कांस्टेबल का गैंगरेप कांड

Image
Barmer बाड़मेर में कांस्टेबल का गैंगरेप कांड छोटा अखबार।  बाड़मेर की शहर कोतवाली में पदस्थापित कांस्टेबल ने अपने चार साथियों के साथ गैंगरेप कांड कर दिया। इस कांड का ​वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला महिला थाने में दर्ज हुआ है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, भोमाराम पुत्र भगवानाराम निवासी चैनपुरा, कैलाश पुत्र धुड़ाराम धोरीमन्ना, सुनिल पुत्र बाबूलाल और जगदीश के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में नाबालिग की मां ने बताया कि वह शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। आरोपी भोमाराम ने सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर बहला फुसला कर प्रलोभन देकर बातचीत की और जाल फंसा लिया। फरवरी माह में बाड़मेर में लक्ष्मीनगर स्थित एक मकान में बुलाया। जहां कांस्टेबल नरेंद्र, कैलाश और भोमाराम ने सामूहिक बलात्कार किया। और घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार आरोपियों ने शोषण किया। इस दौरान आरोपी उसे गुजरात के राजकोट भी लेकर गए थे। रिपोर्ट में यह भी बताया कि एक सप्ताह पहले ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया।    नाबालिग के साथ सामूह

Raj Kisan Girdawari App —बिना पटवारी के किसान खुद कर सकता है अपनी फसल की गिरदावरी

Image
Raj Kisan Girdawari App —बिना पटवारी के किसान खुद कर सकता है अपनी फसल की गिरदावरी छोटा अखबार। प्रदेश में अब किसान बिना पटवारी के अपनी फसल का गिरदावरी कर सकता है। राज्य सरकार ने किसानों की राहत प्रदान करने के लिये ‘राज किसान गिरदावरी ऐप’ शुरू किया है। इस ऐप के माध्यम से किसान अपने खेत पर बैठकर आसानी से अपनी फसल की गिरदावरी कर सकता है। कृषि विभाग के अनुसार किसान को अपने मोबाइल में ‘राज किसान गिरदावरी ऐप’ डाउनलोड करना होगा। फिर अपने आधार कार्ड से उसे लॉगिन कर अपनी फसल की ई-गिरदावरी शुरू कर सकता है। ई-गिरदावरी प्रक्रिया के दौरान किसान को अपने खेत का खसरा नंबर और खड़ी फसल की फोटोग्राफ दर्ज करनी होगी। फिर पटवारी इसे ऑनलाइन पोर्टल पर किसान की गिरदावरी को प्रमााणित करेगा। ई-गिरदावरी से किसान को कई तरह के लाभ होगें।जैसे पटवारी पर निर्भरता कम होगी और वास्तविक फसल की गिरदावरी हो सकेगी जिसका उचित लाभ किसान को होगा।

NEET PG Exam 2024 : 11 अगस्त को होगी नीट पीजी परीक्षा 2024

Image
 NEET PG Exam 2024 : 11 अगस्त को होगी नीट पीजी परीक्षा 2024 छोटा अखबार। 11 अगस्त को होने जा रही नीट पीजी परीक्षा 2024 में धांधली रोकने के लिये परीक्षा एजेंसी ने परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्रों की दूरी बढ़ा दी है। सूत्रों के अनुसार ज्यादातर परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र दूसरे राज्यों में दिये गये हैं ताकि परीक्षा में होने वाली धाधली को रोका जा सके। हालांकि मेडिकल छात्रों ने परीक्षा एजेंसी को इस बात की आपत्ती दर्ज कराई है और परीक्षा केंद्र पुन: आवंटित करने की मांग की है। छात्रों का आरोप है है कि परीक्षा एजेंसी ने चॉइस के अनुसार सेंटर नहीं दिए है। उनका का कहना है कि विभिन्न दूर-दराज राज्यों में परीक्षा केंद्र होने के कारण 500 से 1000 किलोमीटर की लंबी यात्रा कर परीक्षा देने पहुंचना पड़ेगा। इससे मानसिक और शारीरिक, दोनों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

प्रदेश में 250 करोड़ रुपये से होगा पशुपालन विकास कोष का गठन — मुख्यमंत्री

Image
  प्रदेश में 250 करोड़ रुपये से होगा पशुपालन विकास कोष का गठन — मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर सिरोही और बाली सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से राज्य बजट में की गई घोषणाओं के लिए धन्यवाद देने आए देवासी समाज के प्रतिनिधिमण्डल को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के सभी वादों को हमारी सरकार पूरा कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है और राज्य की अर्थव्यवस्था में पशुपालकों का अहम योगदान है। इसी को ध्यान में रखते हुए बजट में पशुपालकों के सशक्तिकरण के लिए ढेरों सौगातें दी गई हैं। पशुपालन संवर्द्धन, संरक्षण और विकास हेतु 250 करोड़ रुपये से मुख्यमंत्री पशुपालन विकास कोष का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुधारू पशुओं के नस्ल विकास और नर गौवंश की समस्या के समाधान के लिए अनुदान राशि 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत की जाएगी। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पशु चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए 125 पशु चिकित्सकों व 525 पशुधन सहायकों के नये पदों के सृजन, ग्राम पंचायतों में इस वर्ष 500 नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्

​​UDH Minister —सरकार बदलने जैसा अहसास नहीं हो रहा है —यूडीएच मंत्री

Image
​​UDH Minister —सरकार बदलने जैसा अहसास नहीं हो रहा है —यूडीएच मंत्री   छोटा अखबार। प्रदेश में सरकार बदले 7 महिने हो गये है। लेकिन यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को इस बात का अहसास ही नहीं हुआ है। ये बात उन्होने एक कार्यक्रम में संचार माध्यमों के प्रतिनिधियों से साझा की। आपको बतादें कि झुंझुनूं जिले के केड गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पत्रकारों द्वारा तबादला नीति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अभी यह महसूस नहीं हुआ कि सरकार बदल चुकी है लेकिन आने वाले दो-तीन महीने में यह भी महसूस हो जाएगा। पत्रकारों ने सवाल किया कि तबादला नीति शुरू नहीं होने से अभी तक लोगों को सरकार बदलने जैसा अहसास नहीं हो रहा। इस पर मंत्री खर्रा ने कहा कि हां, यह थोड़ा सा सही है कि अभी यह महसूस नहीं हुआ लेकिन जल्द ही यह महसूस हो जाएगा। ———