Posts

NEET PG Exam 2024 : 11 अगस्त को होगी नीट पीजी परीक्षा 2024

Image
 NEET PG Exam 2024 : 11 अगस्त को होगी नीट पीजी परीक्षा 2024 छोटा अखबार। 11 अगस्त को होने जा रही नीट पीजी परीक्षा 2024 में धांधली रोकने के लिये परीक्षा एजेंसी ने परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्रों की दूरी बढ़ा दी है। सूत्रों के अनुसार ज्यादातर परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र दूसरे राज्यों में दिये गये हैं ताकि परीक्षा में होने वाली धाधली को रोका जा सके। हालांकि मेडिकल छात्रों ने परीक्षा एजेंसी को इस बात की आपत्ती दर्ज कराई है और परीक्षा केंद्र पुन: आवंटित करने की मांग की है। छात्रों का आरोप है है कि परीक्षा एजेंसी ने चॉइस के अनुसार सेंटर नहीं दिए है। उनका का कहना है कि विभिन्न दूर-दराज राज्यों में परीक्षा केंद्र होने के कारण 500 से 1000 किलोमीटर की लंबी यात्रा कर परीक्षा देने पहुंचना पड़ेगा। इससे मानसिक और शारीरिक, दोनों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

प्रदेश में 250 करोड़ रुपये से होगा पशुपालन विकास कोष का गठन — मुख्यमंत्री

Image
  प्रदेश में 250 करोड़ रुपये से होगा पशुपालन विकास कोष का गठन — मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर सिरोही और बाली सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से राज्य बजट में की गई घोषणाओं के लिए धन्यवाद देने आए देवासी समाज के प्रतिनिधिमण्डल को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के सभी वादों को हमारी सरकार पूरा कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है और राज्य की अर्थव्यवस्था में पशुपालकों का अहम योगदान है। इसी को ध्यान में रखते हुए बजट में पशुपालकों के सशक्तिकरण के लिए ढेरों सौगातें दी गई हैं। पशुपालन संवर्द्धन, संरक्षण और विकास हेतु 250 करोड़ रुपये से मुख्यमंत्री पशुपालन विकास कोष का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुधारू पशुओं के नस्ल विकास और नर गौवंश की समस्या के समाधान के लिए अनुदान राशि 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत की जाएगी। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पशु चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए 125 पशु चिकित्सकों व 525 पशुधन सहायकों के नये पदों के सृजन, ग्राम पंचायतों में इस वर्ष 500 नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्

​​UDH Minister —सरकार बदलने जैसा अहसास नहीं हो रहा है —यूडीएच मंत्री

Image
​​UDH Minister —सरकार बदलने जैसा अहसास नहीं हो रहा है —यूडीएच मंत्री   छोटा अखबार। प्रदेश में सरकार बदले 7 महिने हो गये है। लेकिन यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को इस बात का अहसास ही नहीं हुआ है। ये बात उन्होने एक कार्यक्रम में संचार माध्यमों के प्रतिनिधियों से साझा की। आपको बतादें कि झुंझुनूं जिले के केड गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पत्रकारों द्वारा तबादला नीति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अभी यह महसूस नहीं हुआ कि सरकार बदल चुकी है लेकिन आने वाले दो-तीन महीने में यह भी महसूस हो जाएगा। पत्रकारों ने सवाल किया कि तबादला नीति शुरू नहीं होने से अभी तक लोगों को सरकार बदलने जैसा अहसास नहीं हो रहा। इस पर मंत्री खर्रा ने कहा कि हां, यह थोड़ा सा सही है कि अभी यह महसूस नहीं हुआ लेकिन जल्द ही यह महसूस हो जाएगा। ———

पशुपालन विभाग को जल्द मिल सकेंगे 900 पशु चिकित्सा अधिकारी —पशुपालन मंत्री

Image
पशुपालन विभाग को जल्द मिल सकेंगे 900 पशु चिकित्सा अधिकारी —पशुपालन मंत्री छोटा अखबार। पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती के मामले में माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा चयनित अधिकारियों की भर्ती के आदेश दे दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में आरपीएससी ने पशु चिकित्सा अधिकारी के़ 900 पदों के लिए विज्ञप्ति निकाली थी।  इस संबंध में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि 2020 में इन भर्तियों का रिजल्ट आने पर इसकी चयन प्रक्रिया में विसंगति का आरोप लगाकर कुछ आवेदकों द्वारा इस पर कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी गई थी। और तब से यह मामला कोर्ट में ही चल रहा था। वर्तमान सरकार के कार्य भार ग्रहण करते ही इस मामले को गंभीरता से लेकर इसे त्वरित गति से निपटाने के निर्देश दिए गए। श्री कुमावत ने कहा कि इस निर्णय से विभाग में पशु चिकित्सा अधिेकारियों की कमी से क्षेत्र में जो परेशानियां आ रही थीं वह दूर हो सकेंगी साथ ही आगे की भर्तियों की प्रक्रिया भी शीघ्र ही शुरू की जाएगी। राज्य सरकार के महाधिवक्ता राजेंद्र गुप्ता द्वारा राज्य सरकार की ओर से उच्च न्यायालय के संज्ञान में लाया गया

ताजमहल में तेजोमहालय मंदिर में गंगाजल चढ़ाने पहुंचे दो युवक अरेस्ट

Image
 ताजमहल में तेजोमहालय मंदिर में गंगाजल चढ़ाने पहुंचे दो युवक अरेस्ट छोटा अखबार। आगरा में सुबह सुबह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो से खलबली मच गई। आज सुबह दो युवकों ने ताजमहल में तेजोमहालय मंदिर होने का दावा कर गंगाजल चढा दिया। वहीं युवकों ने जल चढ़ाते हुए वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। संचार माध्यमों के अनुसार दो युवक ताजमहल में गंगाजल चढाने पहुंच गए। अखिल भारत हिंदू महासभा का दावा है कि दोनों ने अंदर जाकर गंगाजल चढ़ाया है। युवकों ने ताजमहल में जाते हुए वीडियो और गंगाजल चढाते हुये वीडियो भी बनाया है जो वायरल हो रहा है। आपको बतादें कि वायरल वीडियो में दोनों युवक ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अब वह अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहे हैं। हर-हर महादेव। अंदर मुख्य मकबरे पर पहुंच कर उन्होंने तहखाने के पास खड़े होकर बोतल से जल डाला। उन्होंने ताजमहर के दीवार पर ओम का स्टीकर चिपका कर उस पर जल चढ़ाया। अब CISF ने पकड़कर युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले में डीसीपी सूरज राय ने कहा कि गंगाजल चढ़ाया या नहीं इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है। फिलहाल मामले की ज

Cabinet Meeting आज शाम 5 बजे होगी कैबिनेट की मीटिंग

Image
 Cabinet Meeting आज शाम 5 बजे होगी कैबिनेट की मीटिंग छोटा अखबार। प्रदेश की भाजपा सरकार की कैबिनेट मीटिंग आज शाम 5 बजे होगी। मीटिंग की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। कैबिनेट मीटिंग के बाद के मंत्रिपरिषद् की मीटिंग होगी। सरकार की दोनो मीटिंगों में कई अहम अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।  सूत्रों के अनुसार आज होने वाली उपरोक्त दोनो मीटिगों में किरोड़ी लाल मीणा पर भी चर्चा हो सकती है। कयास ये भी लगाया जा रहा है कि मीटिंग में श्री मीणा नहीं आयेगें। वहीं मीटिंग में इंवेस्टमेंट समिट, प्रदेश में आपदा राहत, पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे और कई विभागों की नई नीतियों पर चर्चा व सहमती हो सकती है। 

डमी टीचर मिला तो प्रिंसिपल से लेकर अधिकारी भी दोषी —राजस्थान हाई कोर्ट

Image
 डमी टीचर मिला तो प्रिंसिपल से लेकर अधिकारी भी दोषी —राजस्थान हाई कोर्ट छोटा अखबार। राजस्थान हाई कोर्ट ने सरकारी स्कूलों में डमी टीचर की व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए राज्य सरकार को इस संबंध में तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। अदालत ने राज्य सरकार से पूछा है कि सरकारी स्कूलों में डमी टीचर की समस्या का स्थायी समाधान क्या हो सकता है। अदालत ने कहा कि राज्य सरकार को मामले में विभिन्न दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। जस्टिस अनूप कुमार ढ़ंढ की अदालत ने यह आदेश डमी शिक्षक मामले में बारां के राजपुरा ग्राम के प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका मंजू गर्ग की याचिका खारिज करते हुए दिए। अदालत ने मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि केवल एक महान शिक्षक ही एक महान विद्यार्थी का निर्माण कर सकता है, लेकिन सरकारी स्कूलों में डमी टीचर का कब्जा देखना शर्मनाक है। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को कहा कि वह स्कूलों में डमी टीचर की व्यवस्था को खत्म करने के लिए राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर कमेटियों का गठन करे। इन कमेटियों में मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यकारी अधिकारी को शामिल किया जाए। कोर्ट ने कहा कि ये कम