ताजमहल में तेजोमहालय मंदिर में गंगाजल चढ़ाने पहुंचे दो युवक अरेस्ट
ताजमहल में तेजोमहालय मंदिर में गंगाजल चढ़ाने पहुंचे दो युवक अरेस्ट छोटा अखबार। आगरा में सुबह सुबह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो से खलबली मच गई। आज सुबह दो युवकों ने ताजमहल में तेजोमहालय मंदिर होने का दावा कर गंगाजल चढा दिया। वहीं युवकों ने जल चढ़ाते हुए वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। संचार माध्यमों के अनुसार दो युवक ताजमहल में गंगाजल चढाने पहुंच गए। अखिल भारत हिंदू महासभा का दावा है कि दोनों ने अंदर जाकर गंगाजल चढ़ाया है। युवकों ने ताजमहल में जाते हुए वीडियो और गंगाजल चढाते हुये वीडियो भी बनाया है जो वायरल हो रहा है। आपको बतादें कि वायरल वीडियो में दोनों युवक ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अब वह अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहे हैं। हर-हर महादेव। अंदर मुख्य मकबरे पर पहुंच कर उन्होंने तहखाने के पास खड़े होकर बोतल से जल डाला। उन्होंने ताजमहर के दीवार पर ओम का स्टीकर चिपका कर उस पर जल चढ़ाया। अब CISF ने पकड़कर युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले में डीसीपी सूरज राय ने कहा कि गंगाजल चढ़ाया या नहीं इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है। फिलहाल मामले ...