'आपणो अग्रणी राजस्थान' के विजन पर सरकार के हुए हस्ताक्षर
'आपणो अग्रणी राजस्थान' के विजन पर सरकार के हुए हस्ताक्षर सरकार अगले 5 वर्षों में पानी, सिंचाई और बिजली पर करेगी जबरा विकास छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल ने 'आपणो अग्रणी राजस्थान' के विजन के अनुरूप जैसलमेर में 400 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया। वहीं आवास और शहरी विकास निगम (हुडको) के साथ महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। उपरोक्त समझौते के अंतर्गत जलापूर्ति, सिंचाई एवं विद्युत जैसी आधारभूत अवसंरचना क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार राजस्थान को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और पेयजल एवं सिंचाई हेतु अवसंरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए कटिबद्ध है। सरकार ने पानी, सिंचाई और बिजली जैसे प्रोजेक्टों को गति देने के लिये हुडको के साथ 1 लाख करोड़ रुपये का MoU साइन किया है। MoU के तहत आने वाले 5 वर्षों में हुडको द्वारा राज्य सरकार को उपरोक्त इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर प्रति वर्ष 20,000 करोड़ रुपये का लोन दिया जाएगा। इसी क्रम में बुधवार को हुडको ने जल जीवन मिशन के लिए 1,577 करोड़ रुपये का चेक राज...