Posts

Chief Minister's visit to Deeg-Bharatpur -मुख्यमंत्री ने गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजन कर, मांगी प्रदेश की खुशहाली

Image
  मुख्यमंत्री ने गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजन कर, मांगी प्रदेश की खुशहाली   छोटा अखबार।    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को डीग के पूंछरी का लौठा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रीनाथ जी मंदिर में पंचामृत से अभिषेक किया एवं पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। उन्होंने मंदिर परिसर में संत-महात्माओं का गुरु पूजन कर आशीर्वाद भी लिया। श्री शर्मा ने पूंछरी का लौठा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चलाए जा रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया और वहां मौजूद आमजन से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील भी की। वहीं मुख्यमंत्री ने भरतपुर के सेवर में लुधावई स्थित बड़ा हनुमान मंदिर में दर्शन किए एवं सपरिवार महंत श्री रामदास जी महाराज का सत्कार कर आशीर्वाद लिया।

free electricity -प्रदेश में 9 लाख घरों को मुफ्त मिलेगी 300 यूनिट बिजली प्रतिमाह

Image
 प्रदेश में 9 लाख घरों को मुफ्त मिलेगी 300 यूनिट बिजली प्रतिमाह छोटा अखबार। प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र को लाभ देने के लिये सरकार 9 लाख से अधिक बिजली उभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने जा रही है। ये कार्य पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से किया जायेगा।  ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग के सचिव रवि जैन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 9 लाख 27 हजार 901 घरों को पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत दिसंबर माह तक 300 यूनिट प्रतिमाह बिजली फ्री दी जाएगी। इसके लिए ग्रामीण इलाकों में सोलर रूफटॉप स्थापित किए जाएंगे। उन्होने बताया कि योजना का जिम्मा पंचायती राज संस्थाओं को दिया गया है। योजना को बढ़ावा देने वाली ग्राम पंचायतों को 1000 रुपए प्रति घर के हिसाब से प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी। जो ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में खर्च होगी। श्री जैन बताया कि योजना के क्रियान्वयन के लिए सभी जिला परिषद के मुख्यकार्यकारियों सीईओं को निर्देश दे दिए गए हैं।

करंट लगने से सास-बहू की मौत

Image
करंट लगने से सास-बहू की मौत छोटा अखबार। बामनवास के पास गांव सीतौड़ की पांच्या ढाणी में हाइटेंशन बिजली लाइन टूटने से दो महिलाओं की मौत हो गई। संचार माध्यमों के अनुसार घटना शनिवार रात 8 बजे के आस—पास की है।  थाना प्रभारी रामचन्द्र के अनुसार पांच्या ढाणी में करंट लगने से मनभर मीणा और सीमा मीणा की मौत हो गई। शवों को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गांव के पास ही खेतों में कुछ लोगों ने मकान बना लिए है। विद्युत लाइन टूटने से उपरोक्त घटना हुई है। वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने रविवार सुबह सीएचसी के सामने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने की जिद पर अड़े हैं। प्रशासन द्वारा समझाइश की जा रही है।  कुछ लोगों का यह भी कहना है कि क्षेत्र में बिजली चोरी के कारण कबर्ड केबल का प्लास्टिक हट जाता है और तार स्पार्क करने से केबल कमजोर होकर टूट जाती। जिससे अक्सर तार टूटने की घटना हो जाती है। साथ ही कई बार वोल्टेज अपडाउन होने से बि​जली उपकरण फुंक भी जाते है। 

प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को सरकार देगी 1100 करोड़ रुपए —अतिरिक्त मुख्य सचिव

Image
प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को सरकार देगी 1100 करोड़ रुपए —अतिरिक्त मुख्य सचिव    छोटा अखबार। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने सरपंच संघ के प्रतिनिधियों के साथ उनकी मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार 15 अगस्त तक लगभग 1100 करोड़ रुपए से अधिक राशि सभी ग्राम पंचायतों के खाते में डाल देगी। चर्चा के दौरान पंचायती राज विभाग के शासन सचिव रवि जैन सहित मनरेगा, वित्त, सार्वजनिक निर्माण, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और गृह विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।  सरपंच संघ के प्रतिनिधियों ने अनुदान राशि के साथ मनरेगा योजना में कार्य कर रहे मेट और कारीगरों के मानदेय में वृद्धि करने की भी मांग की। प्रतिनिधियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मनरेगा में कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन की जाए और जलजीवन मिशन हर घर में जल वितरण के लिए योजनाओं के संचालन और संधारण का उत्तरदायित्व जलदाय विभाग को देवें। उन्होने यह भी मांग कि की कुशल और अकुशल श्रमिकों के मानदेय में वृद्धि करते हुए प्रदेश में भी मध्यप्रदेश मॉडल पर सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाएं और सरपंचों ...

Rajasthan CM:- 7 अगस्त को प्रदेशभर में लगाए जाएंगे 1 करोड़ पौधे -मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Image
7 अगस्त को प्रदेशभर में लगाए जाएंगे 1 करोड़ पौधे -मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने संस्कृति से जोड़कर पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत कार्य किया है। ये हमारी प्राचीन संस्कृति की परंपरा है। हम पेड़, नदी, पहाड़ सभी की पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान प्रकृति की सेवा और मां के प्रति सम्मान का भाव है।  श्री शर्मा जयपुर मे हिंगोनिया गौ पुनर्वास केन्द्र में पशुपालन, गोपालन, डेयरी और देवस्थान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सघन वृक्षारोपण अभियान के समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने आगामी 7 अगस्त हरियाली तीज पर पूरे प्रदेश में एक दिन में 1 करोड़ पौधे लगाए जाने की घोषणा की। वैचारिक समृद्धता उन्नत एवं विकसित राष्ट्र की पहचान— मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने माता-पिता, समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। उन्होने कहा कि जब युवा 18 वर्ष का होता है तो उसे मतदान का अधिकार मिलता है, लेकिन इस अधिकार के साथ कई दायित्व भी...

प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं से फिर होगी फ्यूल सरचार्ज की वसूली

Image
 प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं से फिर होगी फ्यूल सरचार्ज की वसूली  छोटा अखबार। डिस्कॉम्स सूत्रों और संचार माध्यमों के अनुसार प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से एक बार फिर फ्यूल सरचार्ज वसूली की तैयारी है। सूत्रों की माने तो इसी माह से दो सौ यूनिट से ज्यादा खपत वाले उपभोक्ताओं से 61 पैसे प्रति यूनिट की वसूली की जायेगी। क्योंकि सरकार ने आफ दी रिर्काड बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही छूट बंद कर दी है।  आपको बतादें कि प्रदेश में लगभग पन्द्रह लाख उपभोक्ता हैं, इनमें से करीब आठ लाख रिजस्टर्ड उपभोक्ताओं को छूट मिल रही है। डिस्कॉम्स ने सरचार्ज की गणना 61 पैसे प्रति यूनिट से की है। उपरोक्त गणना के अनुसार छूट खत्म करने से सरकार को लगभग दो सौ से ढाई सौ करोड़  रुपये का लाभ होगा।   संचार माध्यमों के अनुसार डिस्कॉम्स ने राज्य सरकार को पत्र जारी कर उपभोक्ताओं को मिल रही छूट को जारी रखने अथवा बंद करने के लिये मार्गदर्शन मांगा था। लेकिन उर्जा विभाग ने विधिवत रूप से डिस्कॉम्स को कोई जवाब नहीं दिया, वहीं विभाग ने छूट बंद करने के आफ दी रिर्काड आदेश दे दिए। 

police service: पुलिस सेवा में OBC को आरक्षण खत्म

Image
  police service: पुलिस सेवा में OBC को आरक्षण खत्म  छोटा अखबार। राजस्थान पुलिस सेवा में अब ओबीसी वर्ग के लोगों को आयु  में  5 साल की छूट नहीं मिलेगी। सरकार ने 5 साल की छूट का प्रवधान को खत्म कर दिया है। इस मामले में सरकार ने 18 जुलाई को 2024 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद प्रदेश की राजनीति में धूंआ उठना शुरू हो गया है।