दैहिक संबंधों का कहर सतर्क रह कर चलें, इस दौर में, अब हर रिश्ता यहां दग़ाबाज़ है। छोटा अखबार। कुछ दिनों पहले लालसोट में एक मामा ने अपने भांजे की हत्या कर दी। वज़ह यह थी कि भांजे के मामी से अवैध संबंध थे। भांजे की हत्या के बाद मामा ने भी आत्महत्या कर ली। उसके बाद हत्या में शामिल मामा के भाई ने भी रेल से कट कर आत्महत्या कर ली। एक अवैध संबंध एक ही घर के तीन सदस्यों की मौत का कारण बन गया। उधर मामी भी इस वाकिये के बाद फरार हो गई। यद्यपि कानून ने महिलाओं को किसी से भी यौन संबंध बनाने की छूट दे दी है लेकिन उसने कभी भी यह नहीं सोचा कि ऐसे रिश्ते अनगिनत खून-खराबे को जन्म देंगे। ये जो मामी से अवैध संबंधों के कारण तीन मौतें हुई हैं ये उसी का परिणाम है। यह समाचार राजस्थान के सभी समाचार-पत्रों में छपा है। एक यथार्थ यह कि हवस की भूख में स्त्री हो या पुरुष हर गुनाह कर गुजरता है। इसके लिए वह हर रिश्ते की हत्या कर रहा है। एक औरत रोटी खाए बगैर रह सकती है लेकिन सेक्स किये बिना नहीं रह सकती। फिर चाहे पति हो, पडौसी हो, प्रेमी हो, आफिस में बास हो या सहकर्मी हो, उम्र में बहुत बड़ा व्यक्ति हो अथवा कोई ना...