सोशल मीडिया पर यह हो क्या रहा है ॽ
सोशल मीडिया पर यह हो क्या रहा है ॽ अशोक शर्मा छोटा अखबार। वाट्सएप ग्रुप, मतलब सोशल मीडिया प्लेटफार्म। खबरनामा वाट्सएप ग्रुप के एडविन ने एक संदेश जारी किया है कि ग्रुप में कोई भी सदस्य मोदी और राहुल पर कोई भी बहस की पोस्ट न डालें। इसके अलावा गुड मार्निंग संदेश भी नहीं। यही व्यवस्था दिल्ली, यूपी, एमपी और महाराष्ट्र के कई वाट्सएप ग्रुप के ऐडविन ने काफी समय पहले से की हुई है। खबरनामा वाट्सएप ग्रुप के ऐडविन की यह बहुत अच्छी पहल है और इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। चूंकि हक़ीक़त यही है कि अधिकांश लोग दिन भर बैठे-बैठे वाट्सएप पर ऐसी ही क्रिया-प्रतिक्रिया में उलझे रहते हैं। बुजुर्गों की बात अलग है क्योंकि वे अपने ज्ञान और अनुभव को शेयर करते हैं लेकिन युवा वर्ग, जैसे उनके पास और कोई काम है ही नहीं और यही उनकी सर्विस है। यह सच है कि लोगों ने सभी वाट्सएप ग्रुप्स को भड़ास डाट काम बना कर रख दिया है। दिन भर बैठे-बैठे वाट्सएप पर यही करते रहते हैं कि मोदी ने राहुल के लिए क्या कहा और राहुल ने मोदी के लिए क्या कहा। कहा तो ऐसा क्यों कहा। ममता बनर्जी क्या कर रही हैं, नीतीश कुमार ने यह ठीक नहीं...