Posts

MODI:- मोदी विश्वविद्यालय छात्राओं देगी छात्रवृति

Image
MODI:- मोदी विश्वविद्यालय छात्राओं देगी छात्रवृति   छोटा अखबार। मोदी विश्वविद्यालय ने जयपुर में "संवाद" कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें प्रत्रकारों से विश्वविद्यालय में शुरू होने वाले नये सत्र से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। संवाद में बतताया कि विश्वविद्यालय का 265 एकड़ का विशाल कैम्पस शिक्षा द्वारा नारी सशक्तिकरण के अभियान को सतत् आगे बढ़ा रहा है। राजस्थान सहित देशभर के छात्राओं के लिए मोदी विश्वविद्यालय ने इस साल भी कुछ खास छात्रवृति की घोषणा की। साथ ही शिक्षा के नये परिदृश्य और मोदी विश्वविद्यालय के वर्तमान परिपेक्ष्य पर भी मिडिया से चर्चा की। मोदी विश्वविद्यालय के डीजीएम एडमिशन प्रवीण झा और पीआरओ राजीव सिंह ने बताया कि   मोदी विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड साइसेंस , स्कूल ऑफ इंजिनयरिंग , स्कूल ऑफ लॉ. स्कूल ऑफ डिजाइन एवं स्कूल ऑफ बिजनेस में विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर के साथ पीएचडी के भी कोर्स कराये जाते हैं। उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय में कई स्किल बेस्ड कोर्सेस मसलन डेटा साइंस , मशीन लर्निंग , जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन , फॉरेनसिक साइ...

IPL In Jaipur:- मंत्री ने पत्रकारों की कोहनी पर लगाया गुड़

Image
IPL In Jaipur:- मंत्री ने पत्रकारों की कोहनी पर लगाया गुड़   छोटा अखबार। खेल कोटे से राजनीति में आए राज्यवर्धन सिंह राठौर ने पत्रकारों की कोहनी पर गुड़ लगाकर राजनीति खेल गये। कल ऐसा प्रतित हुआ कि राजनीति में हुक्म की पालना करने वाले ने शायद पहली बार राजनीति दाव खेला है , वो भी पत्रकारों के साथ।   आपको बता दें कि प्रदेश में नवगठित भाजपा सरकार के खेल मंत्री राठौर ने 23 मार्च 2024 को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों के लिया घोषणा करते हुए कहा कि जयपुर में आयोजित होने वाले आईपीएल मैच के दो दो पास दिए जायेंगे। पास बांटने की जिम्मेदारी भाजपा मुख्यालय के मीडिया प्रकोष्ठ को दी गई थी और पत्रकारों की सूची भी बनाई गई। 24 मार्च होली के दिन सुबह ग्यारह बजे पास लेने बुलाया गया और डेड बजे पास बांटे भी गए लेकिन दो की जगह केवल एक। हालांकि कई तिकड़म बहादुर एक पास की जगह कई पास ले उड़े और कइयों को एक भी नहीं दिया , पास। जब मंत्री जी को इस बात से रूबरू कराया गया तो कुछ के मुंह देख तिलक कर दिया और कुछ को अगले मैंच की कह कर टरका दिया।   अब बात करते है कल की यानि 6 अप्रैल 2...

27 तोला सोना 4 लाख की चोरी का पर्दाफाश

27 तोला सोना 4 लाख की चोरी का पर्दाफाश छोटा अखबार। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेंन्द्रसिंह ने बताया कि पुलिस थाना बालेसर के मालियों का बेरा गाजणा माता रोड बेलवा खत्रियान गॉव से कुल 27 तौला सोना सहित करीब 4 लाख की चोरी करने वाला शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। यह थी घटना पिछले वर्ष 22 नवम्बर को पुलिस थाना बालेसर में अशोक कुमार पुत्र डूगराराम निवासी मालियों का बेरा गाजणा माता रोड बेलवा खत्रियान ने पुलिस थाना बालेसर में रिपोर्ट पेश कर अपने रहवासी मकान से दिन के दोहपर में कुल 27 तौला सोना सहित 04 लाख की चोरी हो गई। जिस पर ममला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। थाना हल्का क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों की वारदातों की गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा गम्भीरता से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपालसिंह व अति. पुलिस अधीक्षक जयदेव सियाग, वृताधिकारी बालेसर श्रीमति कैलाश कंवर राठौड़ को निर्देश दिये जिस पर थानाधिकारी उप निरीक्षक नरपतदान ., साइबर सैल सहायक उप निरीक्षक अमानाराम व डूगरसिंह के साथ थाना व साइबर टीम गठित कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की गई। गठित टीम ने घटना...

भाजपा को लोकसभा चुनाव में मोदी को चेहरे पर ही आस।

भाजपा को लोकसभा चुनाव में मोदी को चेहरे पर ही आस। छोटा अखबार। अजमेर संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में इस बार 19 लाख 87 हजार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, इनमें से चार लाख 75 हजार मतदाता युवा है, जिनकी उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच है। भाजपा ने मौजूदा सांसद भागीरथ चौधरी और कांग्रेस ने अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने 2019 का चुनाव करीब चार लाख मतों से जीता था। इस बार पांच लाख मतों की जीत का अंतर रखा गया है, लेकिन तीन माह पहले हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों को देखा जाए तो भाजपा के विधायकों की जीत का अंतर बहुत कम रहा है। यह सही है कि संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों में से 7 में भाजपा को जीत मिली है। विधानसभा चुनाव में भाजपा को 5 लाख 82 हजार 374 जबकि कांग्रेस को 4 लाख 87 हजार 684 मत मिले। यानी कांग्रेस के मुकाबले भाजपा को 94 हजार 690 मत ज्यादा मिले। सर्वाधिक मतों की जीत दूदू में रही। दूदू में मौजूदा उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कांग्रेस के बाबूलाल नागर को 36 हजार मतों से हराया। केकड़ी में भाजपा के शत्रुघ्न गौतम ने कांग्रेस के रघ...

जयपुर में 18 से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट एजेंसियों का 10 करोड़ तक टैक्स बकाया

जयपुर में 18 से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट एजेंसियों का 10 करोड़ तक टैक्स बकाया छोटा अखबार। जयपुर में नगर निगम ग्रेटर ने रेवेन्यू कलेक्शन के लिए कुर्की की कार्रवाई तेज कर दी है। पिछले एक महीने की रिपोर्ट देखें तो ग्रेटर निगम ने शहर में 308 से ज्यादा संस्थाओं पर रिकवरी के लिए कुर्की (संपत्ति जब्त करना) की कार्रवाई की। हालांकि अब भी कई ऐसे बड़े बकायादार है, जिनका यूडी टैक्स बकाया चल रहा है। सेंट्रल पार्क स्थित पोलो क्लब, जेएलएन मार्ग वर्ल्ड ट्रेड पार्क, टोंक रोड स्थित राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) समेत कई सरकारी और प्राइवेट एजेंसियां हैं। इनसे 10 लाख से लेकर 10.39 करोड़ रुपए तक का यूडी टैक्स वसूलना है। इन संस्थाओं के खिलाफ अगले सप्ताह कुर्की की कार्रवाई हो सकती है। नगर निगम ग्रेटर में रेवेन्यू के डिप्टी कमिश्नर जनार्दन शर्मा ने बताया- इस बार एक अप्रैल 2023 से 21 मार्च 2024 तक हमने 65.28 करोड़ रुपए का यूडी टैक्स वसूल कर लिया है। अभी 10 दिन का समय और है। उम्मीद है कि हमारा कलेक्शन 68 करोड़ से ऊपर चला जाएगा। जो आखिरी वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले 67.35 करोड़ रुपए से ज्यादा होगा। होर्डिंग से ...

राजस्थान के स्कूलों में पांच अप्रैल से फाइनल एग्जाम

राजस्थान के स्कूलों में पांच अप्रैल से फाइनल एग्जाम छोटा अखबार। राजस्थान में शिक्षा विभाग से जुड़े सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में फाइनल एग्जाम की डेट्स में लोकसभा चुनाव के कारण बदलाव कर दिया गया है। पहले ये परीक्षा आठ अप्रैल से शुरू होने वाली थी, जिसे तीन दिन पहले यानी पांच अप्रैल से आयोजित किया जाएगा। फाइनल एग्जाम का रिजल्ट सात मई को घोषित होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने एक आदेश जारी कर शिविरा पंचांग में फेरबदल किया है। पूर्व में जारी शिविरा पंचांग में आठ अप्रैल से पच्चीस अप्रैल तक एग्जाम होने थे, लेकिन संशोधन करते हुए इसे अब पांच अप्रैल से तीस अप्रैल तक कर दिया गया है। दरअसल, राज्य में दो चरणों में लोकसभा चुनाव होगा। ऐसे में चुनाव वाले दिन स्कूल में अवकाश होगा। वहीं स्कूल टीचर्स को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। ऐसे में चुनाव और उसके आसपास के दिनों में अवकाश रखते हुए संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी काे चुनाव कार्यक्रम जारी करना होगा। रिजल्ट सात मई को एग्जाम तीस अप्रैल को खत्म होने के बाद सात मई को रिजल्ट घोषित होगा। इसके लिए छह दिन में ही स्कूल स्टाफ को रिजल्ट तैयार करना होग...

पटवारी की गलती के कारण किसान को लगा 25,00,000 रुपए लाख का चुना

पटवारी की गलती के कारण किसान को लगा 25,00,000 रुपए लाख का चुना छोटा अखबार। राजस्व तहसील बज्जू के पटवार मंडल रणजीतपुरा के पटवारी ने चक 13 आरडीवाई बी में जीवनराम सोनार के नाम की जमीन की जमाबंदी में जाति सोनार की जगह कुम्हार प्रजापति दर्ज कर दी जिसका दलाल लोग मुनेखा और एक गोविंदसर के राजपूत ने कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके एक अन्य फर्जी व्यक्ति जीवनराम को राजस्व तहसील बज्जू लाकर के कुम्हार प्रजापति जाति बता करके द्रोपती नाम की महिला को 25 लाख रुपए में जमीन विक्रय कर दी और उप पंजीयक कार्यालय बज्जू में तहसील कार्यालय के आगे बैठे वकील ने तहसील में मिलकर के उसकी तारीख 21.02.24 को रजिस्ट्री भी करवा दी उसके बाद में द्रौपदी अपनी रजिस्ट्री लेकर पटवारी के पास इंतकाल दर्ज करवाने के लिए वापस गई तो पता चला कि यह जमीन कुम्हार नहीं सोनार जाति  की है और सोनार खुद संसार में भी नहीं है और दो दिन बाद में ही उस जमाबंदी में पटवारी ने जाती कुम्हार प्रजापति से वापस सोनार दर्ज करवा दी जिसके कारण अब उस रजिस्ट्री का इंतकाल भी दर्ज नहीं हो पाएगा और उसमें दो गवाह भी बज्जू के  गायना जाति के व्यक्ति हैं और...