Posts

भाजपा को लोकसभा चुनाव में मोदी को चेहरे पर ही आस।

भाजपा को लोकसभा चुनाव में मोदी को चेहरे पर ही आस। छोटा अखबार। अजमेर संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में इस बार 19 लाख 87 हजार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, इनमें से चार लाख 75 हजार मतदाता युवा है, जिनकी उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच है। भाजपा ने मौजूदा सांसद भागीरथ चौधरी और कांग्रेस ने अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने 2019 का चुनाव करीब चार लाख मतों से जीता था। इस बार पांच लाख मतों की जीत का अंतर रखा गया है, लेकिन तीन माह पहले हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों को देखा जाए तो भाजपा के विधायकों की जीत का अंतर बहुत कम रहा है। यह सही है कि संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों में से 7 में भाजपा को जीत मिली है। विधानसभा चुनाव में भाजपा को 5 लाख 82 हजार 374 जबकि कांग्रेस को 4 लाख 87 हजार 684 मत मिले। यानी कांग्रेस के मुकाबले भाजपा को 94 हजार 690 मत ज्यादा मिले। सर्वाधिक मतों की जीत दूदू में रही। दूदू में मौजूदा उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कांग्रेस के बाबूलाल नागर को 36 हजार मतों से हराया। केकड़ी में भाजपा के शत्रुघ्न गौतम ने कांग्रेस के रघ...

जयपुर में 18 से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट एजेंसियों का 10 करोड़ तक टैक्स बकाया

जयपुर में 18 से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट एजेंसियों का 10 करोड़ तक टैक्स बकाया छोटा अखबार। जयपुर में नगर निगम ग्रेटर ने रेवेन्यू कलेक्शन के लिए कुर्की की कार्रवाई तेज कर दी है। पिछले एक महीने की रिपोर्ट देखें तो ग्रेटर निगम ने शहर में 308 से ज्यादा संस्थाओं पर रिकवरी के लिए कुर्की (संपत्ति जब्त करना) की कार्रवाई की। हालांकि अब भी कई ऐसे बड़े बकायादार है, जिनका यूडी टैक्स बकाया चल रहा है। सेंट्रल पार्क स्थित पोलो क्लब, जेएलएन मार्ग वर्ल्ड ट्रेड पार्क, टोंक रोड स्थित राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) समेत कई सरकारी और प्राइवेट एजेंसियां हैं। इनसे 10 लाख से लेकर 10.39 करोड़ रुपए तक का यूडी टैक्स वसूलना है। इन संस्थाओं के खिलाफ अगले सप्ताह कुर्की की कार्रवाई हो सकती है। नगर निगम ग्रेटर में रेवेन्यू के डिप्टी कमिश्नर जनार्दन शर्मा ने बताया- इस बार एक अप्रैल 2023 से 21 मार्च 2024 तक हमने 65.28 करोड़ रुपए का यूडी टैक्स वसूल कर लिया है। अभी 10 दिन का समय और है। उम्मीद है कि हमारा कलेक्शन 68 करोड़ से ऊपर चला जाएगा। जो आखिरी वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले 67.35 करोड़ रुपए से ज्यादा होगा। होर्डिंग से ...

राजस्थान के स्कूलों में पांच अप्रैल से फाइनल एग्जाम

राजस्थान के स्कूलों में पांच अप्रैल से फाइनल एग्जाम छोटा अखबार। राजस्थान में शिक्षा विभाग से जुड़े सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में फाइनल एग्जाम की डेट्स में लोकसभा चुनाव के कारण बदलाव कर दिया गया है। पहले ये परीक्षा आठ अप्रैल से शुरू होने वाली थी, जिसे तीन दिन पहले यानी पांच अप्रैल से आयोजित किया जाएगा। फाइनल एग्जाम का रिजल्ट सात मई को घोषित होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने एक आदेश जारी कर शिविरा पंचांग में फेरबदल किया है। पूर्व में जारी शिविरा पंचांग में आठ अप्रैल से पच्चीस अप्रैल तक एग्जाम होने थे, लेकिन संशोधन करते हुए इसे अब पांच अप्रैल से तीस अप्रैल तक कर दिया गया है। दरअसल, राज्य में दो चरणों में लोकसभा चुनाव होगा। ऐसे में चुनाव वाले दिन स्कूल में अवकाश होगा। वहीं स्कूल टीचर्स को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। ऐसे में चुनाव और उसके आसपास के दिनों में अवकाश रखते हुए संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी काे चुनाव कार्यक्रम जारी करना होगा। रिजल्ट सात मई को एग्जाम तीस अप्रैल को खत्म होने के बाद सात मई को रिजल्ट घोषित होगा। इसके लिए छह दिन में ही स्कूल स्टाफ को रिजल्ट तैयार करना होग...

पटवारी की गलती के कारण किसान को लगा 25,00,000 रुपए लाख का चुना

पटवारी की गलती के कारण किसान को लगा 25,00,000 रुपए लाख का चुना छोटा अखबार। राजस्व तहसील बज्जू के पटवार मंडल रणजीतपुरा के पटवारी ने चक 13 आरडीवाई बी में जीवनराम सोनार के नाम की जमीन की जमाबंदी में जाति सोनार की जगह कुम्हार प्रजापति दर्ज कर दी जिसका दलाल लोग मुनेखा और एक गोविंदसर के राजपूत ने कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके एक अन्य फर्जी व्यक्ति जीवनराम को राजस्व तहसील बज्जू लाकर के कुम्हार प्रजापति जाति बता करके द्रोपती नाम की महिला को 25 लाख रुपए में जमीन विक्रय कर दी और उप पंजीयक कार्यालय बज्जू में तहसील कार्यालय के आगे बैठे वकील ने तहसील में मिलकर के उसकी तारीख 21.02.24 को रजिस्ट्री भी करवा दी उसके बाद में द्रौपदी अपनी रजिस्ट्री लेकर पटवारी के पास इंतकाल दर्ज करवाने के लिए वापस गई तो पता चला कि यह जमीन कुम्हार नहीं सोनार जाति  की है और सोनार खुद संसार में भी नहीं है और दो दिन बाद में ही उस जमाबंदी में पटवारी ने जाती कुम्हार प्रजापति से वापस सोनार दर्ज करवा दी जिसके कारण अब उस रजिस्ट्री का इंतकाल भी दर्ज नहीं हो पाएगा और उसमें दो गवाह भी बज्जू के  गायना जाति के व्यक्ति हैं और...

पेपर लीक मामला, रद्द हो सकती है एसआई परीक्षा, SOG अनुशंसा की तैयारी में

पेपर लीक मामला, रद्द हो सकती है एसआई परीक्षा, SOG अनुशंसा की तैयारी में छोटा अखबार।  पेपर लीक मामले में नित नए खुलासों के बाद अब सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती-2021 परीक्षा निरस्त की जा सकती है। जांच एजेंसी एसओजी ने इस परीक्षा का पेपर पूरी तरह आउट माना है। अब एसओजी इस सवाल के साथ सरकार को पत्र भेजने की तैयारी में है कि क्यों न यह भर्ती परीक्षा रद्द कर दी जाए। हालांकि परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इसका निर्णय राज्य सरकार करेगी। इधर, अब आरपीएससी भी एसओजी के रडार पर है। एसओजी अब भर्ती परीक्षा से जुड़े तत्कालीन अफसरों से पूछताछ कर सकती है। एसओजी के तर्क व सवाल, परीक्षा 3 दिन चलना ही संदेहास्पद, पेपर पाकर अभ्यर्थी परीक्षा देते रहे एसओजी ने उसी पेपर से 705 प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों की वापस परीक्षा ली तो 55% एसआई सही जवाब नहीं दे सके। हालांकि इनकी ओएमआर शीट की जांच अभी जारी है। लीक होने के बाद पेपर जिन अभ्यर्थियों के पास पहुंचा, उनमें से अधिकतर लिखित परीक्षा में पास हुए। कुछ दक्षता में फेल हो गए। पेपर लीक के आरोपी जगदीश बिश्नोई, राजेन्द्र यादव, शिवरतन मोट, हर्षवर्धन मीणा, राजेन्द्र उर्फ राजू व प...

लोकसभा आम चुनाव-2024

लोकसभा आम चुनाव-2024 छोटा अखबार। पहले चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी, अभ्यर्थी 27 मार्च तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे, केंद्रीय विधि, न्याय मंत्रालय ने ECI के चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी की, इसके साथ ही समस्त रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा लोक सूचना जारी की, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया, कहा- 'पहले चरण में 12 लोकसभा क्षेत्र गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, 'जयपुर ग्रामीण', 'जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में 19 अप्रेल को मतदान होगा', अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन करने का काम शुरू होगा, 27 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे, 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी, और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे, मतगणना 4 जून को होगी।

मानवेंद्र सिंह और रविंद्र सिंह भाटी ने CM भजनलाल से की मुलाकात

मानवेंद्र सिंह और रविंद्र सिंह भाटी ने CM भजनलाल से की मुलाकात छोटा अखबार।  बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल ने जोधपुर के एक होटल के बंद कमरे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। पिछले लंबे समय से उनके भाजपा में आने की अटकलें चल रही हैं। ऐसे में इस मुलाकात को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि जसोल की पत्नी के निधन पर कई बीजेपी नेता सांत्वना देने उनके घर पहुंचे थे। कांग्रेस में अब तक मानवेंद्र सिंह को टिकट नहीं मिलने से भी नाराजगी सामने आई है। सीएम के साथ उदयपुर गए भाटी वहीं दूसरी तरफ शिव के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी मंगलवार सुबह अचानक जोधपुर पहुंचे। यहां सीएम के आने से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अपने समर्थकों के साथ बातचीत के बाद लोकसभा चुनाव में उतरने का फैसला करेंगे। पिछले लंबे समय से भाटी के बाड़मेर से लोकसभा चुनाव में उतरने के कयास लगाए जा रहे हैं। भाजपा लगातार उनको मनाने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री जब जोधपुर में बैठक खत्म कर उदयपुर के लिए रवाना हुए तो स्टेट प्लेन में विधायक भाटी भी उनके साथ गए। ऐसे में माना जा रहा है कि...