पेपर लीक मामला, रद्द हो सकती है एसआई परीक्षा, SOG अनुशंसा की तैयारी में
पेपर लीक मामला, रद्द हो सकती है एसआई परीक्षा, SOG अनुशंसा की तैयारी में छोटा अखबार। पेपर लीक मामले में नित नए खुलासों के बाद अब सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती-2021 परीक्षा निरस्त की जा सकती है। जांच एजेंसी एसओजी ने इस परीक्षा का पेपर पूरी तरह आउट माना है। अब एसओजी इस सवाल के साथ सरकार को पत्र भेजने की तैयारी में है कि क्यों न यह भर्ती परीक्षा रद्द कर दी जाए। हालांकि परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इसका निर्णय राज्य सरकार करेगी। इधर, अब आरपीएससी भी एसओजी के रडार पर है। एसओजी अब भर्ती परीक्षा से जुड़े तत्कालीन अफसरों से पूछताछ कर सकती है। एसओजी के तर्क व सवाल, परीक्षा 3 दिन चलना ही संदेहास्पद, पेपर पाकर अभ्यर्थी परीक्षा देते रहे एसओजी ने उसी पेपर से 705 प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों की वापस परीक्षा ली तो 55% एसआई सही जवाब नहीं दे सके। हालांकि इनकी ओएमआर शीट की जांच अभी जारी है। लीक होने के बाद पेपर जिन अभ्यर्थियों के पास पहुंचा, उनमें से अधिकतर लिखित परीक्षा में पास हुए। कुछ दक्षता में फेल हो गए। पेपर लीक के आरोपी जगदीश बिश्नोई, राजेन्द्र यादव, शिवरतन मोट, हर्षवर्धन मीणा, राजेन्द्र उर्फ राजू व प...