Posts

पेपर लीक मामला, रद्द हो सकती है एसआई परीक्षा, SOG अनुशंसा की तैयारी में

पेपर लीक मामला, रद्द हो सकती है एसआई परीक्षा, SOG अनुशंसा की तैयारी में छोटा अखबार।  पेपर लीक मामले में नित नए खुलासों के बाद अब सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती-2021 परीक्षा निरस्त की जा सकती है। जांच एजेंसी एसओजी ने इस परीक्षा का पेपर पूरी तरह आउट माना है। अब एसओजी इस सवाल के साथ सरकार को पत्र भेजने की तैयारी में है कि क्यों न यह भर्ती परीक्षा रद्द कर दी जाए। हालांकि परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इसका निर्णय राज्य सरकार करेगी। इधर, अब आरपीएससी भी एसओजी के रडार पर है। एसओजी अब भर्ती परीक्षा से जुड़े तत्कालीन अफसरों से पूछताछ कर सकती है। एसओजी के तर्क व सवाल, परीक्षा 3 दिन चलना ही संदेहास्पद, पेपर पाकर अभ्यर्थी परीक्षा देते रहे एसओजी ने उसी पेपर से 705 प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों की वापस परीक्षा ली तो 55% एसआई सही जवाब नहीं दे सके। हालांकि इनकी ओएमआर शीट की जांच अभी जारी है। लीक होने के बाद पेपर जिन अभ्यर्थियों के पास पहुंचा, उनमें से अधिकतर लिखित परीक्षा में पास हुए। कुछ दक्षता में फेल हो गए। पेपर लीक के आरोपी जगदीश बिश्नोई, राजेन्द्र यादव, शिवरतन मोट, हर्षवर्धन मीणा, राजेन्द्र उर्फ राजू व प...

लोकसभा आम चुनाव-2024

लोकसभा आम चुनाव-2024 छोटा अखबार। पहले चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी, अभ्यर्थी 27 मार्च तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे, केंद्रीय विधि, न्याय मंत्रालय ने ECI के चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी की, इसके साथ ही समस्त रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा लोक सूचना जारी की, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया, कहा- 'पहले चरण में 12 लोकसभा क्षेत्र गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, 'जयपुर ग्रामीण', 'जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में 19 अप्रेल को मतदान होगा', अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन करने का काम शुरू होगा, 27 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे, 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी, और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे, मतगणना 4 जून को होगी।

मानवेंद्र सिंह और रविंद्र सिंह भाटी ने CM भजनलाल से की मुलाकात

मानवेंद्र सिंह और रविंद्र सिंह भाटी ने CM भजनलाल से की मुलाकात छोटा अखबार।  बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल ने जोधपुर के एक होटल के बंद कमरे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। पिछले लंबे समय से उनके भाजपा में आने की अटकलें चल रही हैं। ऐसे में इस मुलाकात को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि जसोल की पत्नी के निधन पर कई बीजेपी नेता सांत्वना देने उनके घर पहुंचे थे। कांग्रेस में अब तक मानवेंद्र सिंह को टिकट नहीं मिलने से भी नाराजगी सामने आई है। सीएम के साथ उदयपुर गए भाटी वहीं दूसरी तरफ शिव के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी मंगलवार सुबह अचानक जोधपुर पहुंचे। यहां सीएम के आने से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अपने समर्थकों के साथ बातचीत के बाद लोकसभा चुनाव में उतरने का फैसला करेंगे। पिछले लंबे समय से भाटी के बाड़मेर से लोकसभा चुनाव में उतरने के कयास लगाए जा रहे हैं। भाजपा लगातार उनको मनाने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री जब जोधपुर में बैठक खत्म कर उदयपुर के लिए रवाना हुए तो स्टेट प्लेन में विधायक भाटी भी उनके साथ गए। ऐसे में माना जा रहा है कि...

पाइप लाइन की मरम्मत और संधारण के लिए दो दिन का शटडाउन

पाइप लाइन की मरम्मत और संधारण के लिए दो दिन का शटडाउन छोटा अखबार।   बीसलपुर दूदू पेयजल परियोजना ट्रांसमिशन मैन प्रथम के मोर, मालपुरा, पचेवर, दूदू, नरेना एवं सांभर पम्प हाउस से जुड़े 539 गांव एवं 05 कस्बों (मालपुरा, फुलेरा, सांभर, किशनगढ़ रेनवाल एवं जोबनेर) की 117.50 किलोमीटर लम्बाई की ट्रांसमिशन मैन पाईप लाईन की मरम्मत और संधारण के चलते दो दिवसीय (19 मार्च की रात्रि 11ः30 से 21 मार्च की रात्रि 11ः30 तक) शट डाउन लिया जायेगा। अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री अमिताभ शर्मा ने बताया कि इन कामों के चलते संबंधित क्षेत्र में पेयजल सप्लाई पूर्ण रूप बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मोर एवं मालपुरा पम्प हाउस से लाभान्वित 134 गाँव एवं मालपुरा कस्बे में पेयजल सप्लाई 19 मार्च को रात्रि 11ः30 बजे से 21 मार्च रात्रि 11ः30 बजे तक बाधित रहेगी। इसी तरह पचेवर, दूदू पम्प हाउस से लाभान्वित 150 गाँवों की पेयजल सप्लाई 19 मार्च रात्रि 11ः30 बजे से 22 मार्च दोपहर 11ः30 बजे तक बाधित रहेगी। अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने बताया कि नरेना एवं सांभर पम्प हाउस से लामान्वित 255 गांव तथा फुलेरा, सांभर, किशनगढ़ रेनवाल एवं जोबनेर कस...

पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की धौलपुर में बड़ी कार्रवाई

  पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की धौलपुर में बड़ी कार्रवाई छोटा अखबार। पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र में अवैध हथियार तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को स्थानीय पुलिस एवं डीएसटी के सहयोग से अंजाम दिया है। एजीटीएफ ने डकैतों एवं स्थानीय बदमाशों को अवैध हथियार सप्लाई करने आए दो बदमाशों को पकड़ कर 20 आग्नेयास्त्र एवं 32 कारतूस भी बरामद किए। दोनों से पूछताछ के उपरांत इनकी निशानदेही पर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री में दबिश देकर अवैध हथियार निर्माण में प्रयुक्त भारी मात्रा में उपकरण भी जप्त किए गए हैं।पकड़े गये अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध श्री दिनेश एम एन ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय गिरोह एवं गैंगस्टर के बारे में आसूचना संकलन के लिए डीआईजी क्राइम योगेश यादव के सुपरविजन एवं एजीटीएफ के एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश के समन्वय में गठित टीमों को प्रदेश के विभिन्न शहरों में भेजा किया गया है।   चुनाव में अपराधिक गतिविधियों के लिए हथियार सप्लाई क...

आगामी ग्रीष्मकाल में पेयजल संवर्धन कार्य के लिए सभी संभाग एवं जिलों में किए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

  आगामी ग्रीष्मकाल में पेयजल संवर्धन कार्य के लिए सभी संभाग एवं जिलों में किए प्रभारी अधिकारी नियुक्त छोटा अखबार। जनस्वाथ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग ने आगामी ग्रीष्म काल में पेयजल संवर्धन कार्य के लिए सभी संभाग और जिलों के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की है। ये अधिकारी पेयजल संवर्धन कार्य का सघन निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग किया जाना सुनिश्चित करेगें इसके लिए  31   मार्च  2024   से पहले ये अधिकारी आवंटित क्षेत्र का पहला दौरा करेगें तथा इसके बाद प्रत्येक माह दौरा किया जाना सुनिश्चित करेंगें। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग के शासन सचिव ड़ॉ समित शर्मा ने बताया कि प्रभारी अधिकारी जिला या संभाग से संबंधित प्रकरणों का मुख्यालय पर संबंधित अधिकारियों के ध्यान में लाकर निस्तारित करवाया जाना सुनिश्चित करेंगें । अधिकारियों को दर संविदा की उपलब्धता की सुनिश्चितता ,  आवश्यक सामग्री की उपलब्धता ,  समस्याग्रस्त क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर इसके लिए कार्य योजना तैयार करने ,  चिन्हित  कार्यों की स्वीकृति की स्थिति और स्वीकृत कार्यों के क्रियान्वयन की...

जल संसाधन मंत्री ने किया सूचना पोर्टल का लोकार्पण

  जल संसाधन मंत्री ने किया सूचना पोर्टल का लोकार्पण छोटा अखबार।  सूचना तकनीक के उपयोग से प्रदेश के प्रमुख जलाशयों के जलस्तर एवं नहरों में प्रवाहित जल का रियल टाइम डेटा पब्लिक डोमेन में उपलब्ध कराने की दिशा में राजस्थान ने एक अभिनव पहल की है। इस सम्बन्ध में शुक्रवार को सिंचाई भवन में जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने राज्य जल संसाधन सूचना प्रणाली डैशबोर्ड का लोकार्पण किया। इस पोर्टल से न केवल बाड़ और सूखे के बारे में पूर्वानुमान लगाने में सहायता मिलेगी, बल्कि पानी की उपलब्धता के आधार पर जल का बेहतर प्रबंधन भी संभव होगा। यह प्रणाली जल संसाधन विभाग द्वारा राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजना के तहत विकसित की गई है। राजस्थान यह पोर्टल लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य है। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री ने कहा कि राजस्थान जैसे वर्षा की कमी वाले प्रदेश में जल प्रबंधन की दिशा में यह पोर्टल मील का पत्थर साबित होगा। जल की उपलब्धता की रियल टाइम जानकारी मिलने का सबसे ज्यादा फायदा किसानों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्षा, जलभराव, तापमान, भू जल की स्थिति और सतही जल की उपलब्धता की लगातार मॉनिट...