Posts

पुतिन ने फिर दे डाली एटम बम गिराने की धमकी

  पुतिन ने फिर दे डाली एटम बम गिराने की धमकी छोटा अखबार। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज बुधवार को पश्चिम को चेतावनी दी कि रूस तकनीकी रूप से परमाणु युद्ध के लिए तैयार है. अगर अमेरिका ने यूक्रेन में सेना भेजी तो इसे युद्ध को भड़काना माना जाएगा. पुतिन ने 15-17 मार्च को होने वाले चुनाव से पहले कहा कि उन्हें सत्ता अगले छह साल तक के लिए मिलने की फिर संभावना है. पुतिन ने कहा फिलहाल, उन्हें यूक्रेन में परमाणु हथियारों के उपयोग की आवश्यकता नहीं दिख रही है. 71 वर्षीय पुतिन ने रोसिया-1 टेलीविजन और समाचार एजेंसी आरआईए से एक सवाल के जवाब में कहा, 'सैन्य-तकनीकी दृष्टिकोण से हम निश्चित रूप से तैयार हैं.' पुतिन ने कहा कि अमेरिका अगर रूसी क्षेत्र या यूक्रेन पर अमेरिकी सैनिकों को तैनात किया तो रूस इस कदम को हस्तक्षेप के रूप में लेगा. पुतिन ने कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका में रूसी-अमेरिकी संबंधों और रणनीतिक संयम के क्षेत्र में पर्याप्त विशेषज्ञ हैं. इसलिए 'मुझे नहीं लगता कि परमाणु टकराव की स्थित है, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं.' पश्चिमी नेताओं ने रूस को हराने का किया है वादा मीडिया रिपोर्...

पंजाब की दादागिरी के समक्ष राजस्थान असहाय, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह की रहस्यमय खामोशी

  पंजाब की दादागिरी के समक्ष राजस्थान असहाय,  जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह की रहस्यमय खामोशी महेश झालानी छोटा अखबार। राज्य सरकार की लापरवाही और उदासीनता के चलते हुए प्रदेश को पंजाब से न तो अपने हिस्से का पानी मिल पा रहा है और न ही पंजाब द्वारा हेडवर्क्स से कब्जा छोड़ने की पहल की जा रही है । यह स्थिति तब है जब केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान के ही रहने वाले है । इस मामले में वे पूरी तरह उदासीन है । उनकी ओर से कोई प्रभावी पहल आज तक नही की गई ।  दुर्भाग्य की बात यह है कि राज्य सरकार द्वारा खानापूर्ति के लिए करीब दो साल पहले (16.2.2022) को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के सचिव पंकज कुमार को खत लिखा गया । उसके बाद से राज्य सरकार चादर तानकर सोई हुई है । कमोबेश यही हाल केंद्रीय जल शक्ति गजेंद्र सिंह का है । वे प्रभावी पहल करें तो इस समस्या का मुकम्मल हल निकल सकता है ।  अंतरराज्यीय जल समझौते के अंतर्गत रावी और ब्यास नदी के 8.6 एमएफ पानी मे से 0.17 एमएएफ पानी राजस्थान को देना तय हुआ था । लेकिन पिछले 45 साल से पंजाब राजस्थान के हिस्से के पानी पर सरेआम डाका डा...

ॐ शांति ॐ, कांग्रेस की अंतिम संस्कार शीघ्र

  ॐ शांति ॐ, कांग्रेस की अंतिम संस्कार शीघ्र महेश झालानी छोटा अखबार। मैं पिछले कई साल से लिखता आ रहा हूँ कि कांग्रेस की अंतिम यात्रा तो निकल ही चुकी है । केवल अब इसका अंतिम संस्कार होना बाकी है । लगता है कि थोड़े समय बाद यह रस्म अदायगी भी पूरी हो जाएगी । जिस पार्टी में राहुल जैसा नासमझ, प्रियंका जैसी ना अक़्ली और सोनिया सरीखी असहाय नेता हो, उस पार्टी का अंततः अंतिम संस्कार होना सुनिश्चित है ।  पार्टी सम्मानजनक स्थिति पाने में कामयाब हो सकती थी । लेकिन एक व्यक्ति की घटिया और निकृष्ट महत्वाकांक्षा के चलते कांग्रेस निरन्तर रसातल जाती चली गई । यह व्यक्ति और कोई नही, देश का सबसे बड़ा राजनीतिक बहरूपिया अशोक गहलोत है । कांग्रेस की मय्यत के पीछे गहलोत के अलावा पूरा नेहरू परिवार, खड़गे और सुखजिंदर सिंह रंधावा जिम्मेदार है । रंधावा की मूर्खता और खड़गे की चमचागिरी की वजह से ही पार्टी का कद पूरी तरह सिमट चुका है ।  गहलोत को पार्टी डुबोने का सम्मान हासिल है तो सचिन पायलट भी इसकी मय्यत निकालने में पीछे नही रहे । उन्होंने धरने से लेकर महायात्रा का हर हथकंडा अपनाया । लेकिन गहलोत ने सभी हथकंडो...

हैरिटेज निगम में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम 24 महिलाओं को साडियाँ व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

हैरिटेज निगम में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम 24 महिलाओं को साडियाँ व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित छोटा अखबार।  नगर निगम जयपुर हैरिटेज मुख्यालय के सभागार भवन में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान हैरिटेज निगम महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने 25 साल से अधिक सेवायें देने वाली 24 महिलाओं को साडियाँ वितरित की एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान श्रीमति मुनेश गुर्जर ने मीरा देवी, सरोज, बसंती, कलावती, पूरण, गीता, भौरी, मुन्नी, पूनम, मायादेवी,  लक्ष्मी देवी, मुन्नी, सावित्री देवी, सम्पत देवी,  काली, सुगना, रूकमणी, विधा देवी, सरस्वती, प्रेम, विध्या, गीता, राधा देवी, मुन्नी आदि महिलाओं को सम्मानित किया। श्रीमति मुनेश गुर्जर ने कहा कि सफाई कर्मचारी हमारे निगम की रीढ़ की हड्डी हैं। इनके बिना नगर निगम को चलाना नामुमकिन हैं। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है तो इन महिलाओं का सम्मान बनता हैं क्योंकि यह वे महिलायें हैं जो जयपुर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देती हैं।

Rajasthan:– देश में 340 बीएस-6 बसों की खरीद लिए सहमति पत्र जारी

Rajasthan:— प्रदेश में 340 बीएस-6  बसों की खरीद लिए सहमति पत्र जारी छोटा अखबार। परिवहन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं रोडवेज अध्यक्ष श्रीमती श्रेया गुहा ने बताया कि रोडवेज में बीएस-6 श्रेणी की 340 ब्लू लाईन 3x2 बसों के चैसिस और बस बॉडी की ख़रीद के लिए फ़र्मों को सहमति पत्र दिये जा चुके है, और आगामी 90-100 दिनों में यह बसें रोडवेज बेड़े में शामिल होगी। उन्होंने कहा कि निगम को 2026 तक लगभग 900 इलेक्ट्रीक बसों की आवश्यकता होगी, इसके लिए भी विभाग शीघ्र उपापन से संबंधित प्रक्रिया शुरू करेगा। जिससे की वायु गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना के साथ दिल्ली-जयपुर मार्ग पर बसों का संचालन निर्बाध रूप से हो सकें। उन्होने इसके लिए आवश्यक वित्तीय आवश्यकताओं पर भी चर्चा की।  श्रीमती गुहा गुरूवार को रोडवेज मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होने रोडवेज में शुरू होने वाले कमाण्ड सेन्टर्स की प्रगति, अगले सप्ताह से मुख्यालय पर शुरू होने वाली बायोमेट्रिक अटेन्डेन्स, साफ-सफाई, केपीआई, नए बस अड्डो के नवीनीकरण एवं निर्माण, राजस्व अर्जन एवं ...

RMSC:- ने निविदा शर्तों के उल्लंघन पर तीन फर्म को किया डीबार

Image
RMSC:- ने निविदा शर्तों के उल्लंघन पर तीन फर्म को किया डीबार   छोटा अखबार। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन ( RMSC ) ने दो भेषज एवं औषधि आपूर्ति फर्म मै. एजीयो फार्मास्यिूटिकल मुम्बई एवं मैक्स मेड लाइफ साइसेंज नई दिल्ली को निविदा शर्तों का उल्लघंन करने पर अनुशासनात्मक समिति की अनुशंषा पर 3 वर्ष की अवधि के लिए डीबार किया है। साथ ही इनकी जमा प्रतिभूति राशि जब्त किए जाने के आदेश दिए हैं। इसी प्रकार सर्जिकल आइटम्स के लिए फर्म वीनस सेफ्टी एण्ड हैल्थ प्राइवेट लिमिटेड को भी निर्धारित अवधि में आपूर्ति नहीं करने पर 2 वर्ष के लिए डीबार करते हुए जमा प्रतिभूति राशि जब्त किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। आरएमएससी की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने बताया कि फर्म मै. एजियो फार्मास्यूटिकल-मुम्बई द्वारा दवा आपूर्ति से संबंधित बिड की शर्तों का उल्लंघन किया गया। अनुशासनात्मक समिति के समक्ष सुनवाई के दौरान कोई तथ्य भी प्रस्तुत नहीं किया। बिड शर्तों का उल्लंघन मानते हुए अनुशासनात्मक समिति की अनुशंषा पर फर्म को तीन वर्ष के लिए डिबार करने तथा 2 लाख रूपये की प्रतिभूति राशि जब्त करने के आदेश जारी कि...

C M RAJASTHAN:- निजी क्षेत्र के समान राजकीय विद्यालयों में भी हो बेहतरीन शैक्षणिक सुविधाएं -मुख्यमंत्री

Image
C M RAJASTHAN:- निजी क्षेत्र के समान राजकीय विद्यालयों में भी हो बेहतरीन शैक्षणिक सुविधाएं -मुख्यमंत्री   छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक विद्यार्थी को शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। हमारा उद्देश्य गांव , कस्बे से लेकर शहर तक शिक्षा का ऐसा वातावरण विकसित करना है , जिससे हर वर्ग का विद्यार्थी सुंदर भविष्य का सपना देख सके और उसे पूरा भी कर सके। श्री शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में स्कूल , उच्च , तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा विभागों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निजी क्षेत्र के विद्यालयों के समान राजकीय विद्यालयों में भी आवश्यक शैक्षणिक सुविधाएं एवं संसाधन उपलब्ध कराने की योजना बनाने के निर्देश दिए ताकि जरूरतमंद परिवार के विद्यार्थी को भी उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराई जा सके। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों में शिक्षक कठिन परीक्षा को पास कर नियोजित होते हैं। उनमें विद्यार्थियों के भविष्य को बनाने की पूर्ण क्षमता होती है। ...