विधानसभा के बाद वित्त विभाग में होगा बड़ा बदलाव
विधानसभा के बाद वित्त विभाग में होगा बड़ा बदलाव छोटा अखबार। प्रदेश के पुलिस और प्रशासनिक ढांचे में 8 फरवरी के बाद बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है । सबसे बड़ी तब्दीली वित्त विभाग में संभावित है । इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग में जिलों से लेकर मुख्यालय बड़ा देखने को मिलेगा । प्रदेश का लेखानुदान 8 फरवरी को पारित होने के बाद सरकार तसल्ली से कार्य करेगी । वैसे जिन अधिकारियों ने तबाही मचा रखी थी, उनकी सफाई जारी है । जेडीए की सचिव नलिनी कठोतिया की समानांतर सरकार चल रही थी और फाइल भी तेजी से क्रियाशील थी । इसी तरह जेडीए के ही अतिरिक्त आयुक्त आनंदी लाल वैष्णव और प्रवीण कुमार को भी जेडीए से रुखसत कर दिया गया है । नई जेडीसी मंजु राजपाल तीनो के कामकाज से खुश नही थी । पता चला है कि अखिल अरोड़ा का वित्त विभाग से जाना लगभग तय था । लेकिन लेखनुदान की वजह से वित्त विभाग में किसी को नही हटाया गया । अरोड़ा की तरह नरेश ठकराल, कृष्ण कांत पाठक, वाणिज्य कर आयुक्त रवि कुमार सुरपुर तथा ओमप्रकाश कसेरा आदि में से किसी को भी डिस्टर्ब नही किया । ऐसी संभावना है कि अखिल अरोड़ा सहित वित्त विभाग से जुड़े सभी अफसरों...