Posts

पश्चिम लौटा पूरब में, पूरब खो गया पश्चिम में

Image
  पश्चिम लौटा पूरब में, पूरब खो गया पश्चिम में अशोक शर्मा  छोटा अखबार। भारत के 75 प्रतिशत लोग पश्चिम का अंधानुकरण करके अपने रिश्तों को खो चुके हैं जबकि पश्चिम के लोग इन्हीं रिश्तों के अभाव में खोखली हो गई अपनी जिंदगी को पुनः प्राणवान करने की कोशिश में रिश्तों को सहलाना शुरु कर चुके हैं। वे अब इन्हीं रिश्तों में ज़िन्दगी का रस खोजते हुए उनसे तेजी से जुड रहे हैं। विश्व का सर्वाधिक भौतिकवादी देश अमेरिका के युवा अब अपने माता-पिता से जुडने लगे हैं, उन्हें उनका साथ अच्छा लगने लगा है। जिस संरक्षण का उनके जीवन में अभाव था वह अब माता-पिता के सानिध्य से खत्म होने लगा है। उन्हें अब लगने लगा है कि एक वही हैं जो उन्हें हर किस्म की परेशानी में संभाल सकते हैं। यह बेहद आश्चर्य की बात है कि वहां के 94 प्रतिशत युवा अब रोज अपने माता-पिता को अपनी लोकेशन्स शेयर करते हैं। इस बहाने वे नियमित उनसे बात भी कर लेते हैं और एक सुकून भी महसूस करने लगे हैं। ज़िन्दगी में और क्या चाहिए, बस यही, जिसके लिए वे बरसों तरसते रहे, इसीलिए अब पश्चिम पूरब की तरफ लौट रहा है। पूरब अर्थात भारत। भारत अर्थात रिश्तों के रसमय...

सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े बोल

Image
सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े बोल छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े बोल, सोशल मीडिया में उन्होने कहा है कि सिर्फ 24 घन्टे में 1 लाख+ रजिस्ट्रेशन हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद राजस्थान। आपका यह विश्वास ही हमारी प्रेरणा है।  गहलोत के पास उपलब्ध आंकडो के अनुसार ये बात सही भी हो सकती है। लेकिन उन्हे ये भी पता है कि आंकडे कैसे और कौन बनाता है। उन्हे शायद ये भी पता होगा कि भाजपा ने भी कुछ इसी तरह के आंकड़ो से अपने आपको सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी होने की घोषणा की थी। लेकिन परिणाम 2018 में हुए आम चुनावों में क्या आया, शायद ये बताने की जरूरत नहीं है। वैसे भी गारंटी कहां जाती है, वो सब आप सभी सयानों को पता है। जनता इतनी भी नहीं है जितना आप लोग समझते हो। ये सब जानती है।  गहलोत साहब ये बात सही है कि जानवर को कांकड़े और सरकार को आंकड़े पसंद है। लेकिन यहां आंकड़ो से नहीं वोट से काम चलता है। इस बात का पता 3 दिसंबर 2023 को चलेगा कि कितने लोगों ने 7 गारंटी को रजिस्ट्रेशन किया है।   

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के दफ्तर पर आयकर विभाग की छानबीन

Image
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के दफ्तर पर आयकर विभाग की छानबीन छोटा अखबार।  सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के ठिकाने पर आयकर विभाग की टीम पहुंची। संचार माध्यमों के अनुसार उदयपुर में आंजना के दफ्तर पर चार गाड़ियों में करीब 8 से 10 लोग पहुंचे। ये लोग आयकर विभाग की टीम के बताये गये है। आईटी विभाग टीम मंत्री के दफ्तर में छानबीन कर रही हैं। लेकिन यह कार्रवाई किस मामले में की जा रही है, इसकी ठोस जानकारी अभी नहीं मिली है।  मामला आज दोपहर 2 बजे के बाद का है। जानकारी के अनुसार दफ्तर का ताला बंद कर छानबीन की कार्यवाही की जा रही है। संचार माध्यमों का कहना है कि उदयपुर में आंजना के दफ्तर पर पहुंचने से पहले आयकर विभाग की टीम ने पुणे में छानबीन की थी। वहीं मंत्री आंजना अभी उदयपुर में नहीं हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि पुणे में छानबीन कहां और किसके यहां की गई। 

सत्ता में वापसी के लिये कांग्रेस ने लगाया गोबर पर दाव

Image
 सत्ता में वापसी के लिये कांग्रेस ने लगाया गोबर पर दाव   छोटा अखबार। राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 मतदान में अब कुछ ही दिन शेष रहे है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने जनता को लुभाने के लिये गोबर पर दाव लगाया है। अपको बता दें कि सत्ता हांसिल करने के लिये मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के लोगों को सात गारंटियां दी हैं। गहलोत ने कहा है कि राजस्‍थान में कांग्रेस की सरकार बनती है तो इन गारंटियों को पूरा किया जाएगा। इन सात गारंटियों में 15 लाख तक की मुफ्त बीमा सहायता, सरकारी कॉलेज के पहले साल फ्री लैपटॉप या टैबलेट, सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेज़ी माध्यमिक शिक्षा की गारंटी, 2 रुपये प्रति किलो गोबर की खरीदी, परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपये प्रति वर्ष और 1.04 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलिंडर देने की प्रमुख गारंटी दी है। उपरोक्त गारंटियों में गोबर की ख​रीदी नई गारंटी है जबकी अन्य गारंटी प्रदेश में पहले से ही लागू है। कांग्रेस पार्टी ने इन गारंटियों के जरिये महिला और युवाओं को लुभाने का प्रयास किया है। अब देखना ये है कि ​कितने लोग ...

चूरू जिले में सड़क हादसा एक की मौत

Image
 चूरू जिले में सड़क हादसा एक की मौत छोटा अखबार। चूरू जिले के गांव कालूसर के पास आज शाम सवारियों से भरी हुई एक बस असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में एक सवारी की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने स्थानिय लोगों की सहायता से हादसे में गंभीर घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की जानकारी के अनुसार लाखाऊ निवासी राकेश पुत्र गिरधारी लाल जांगिड़ उम्र 36 साल, सरदारशहर के वार्ड 6 निवासी गोविंद पुत्र सोहनलाल प्रजापत, फोगा निवासी भीखाराम पुत्र हीरालाल शर्मा, वार्ड 22 निवासी अनवर बाना पत्नी यासीन खान, वार्ड 16 निवासी रितु पत्नी ललित जांगिड और मीरा देवी पत्नी जगदीश जांगिड़ हादसे में घायल हुए है। वहीं मृतक जयप्रकाश मेघवाल के शव को पुलिस ने राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

प्रदेश में राजफैड ने 49 पदों पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 17 नवंबर 2023 तक

Image
प्रदेश में राजफैड ने 49 पदों पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 17 नवंबर 2023 तक छोटा अखबार। Rajasthan State Co-Operative Marketing Federation Ltd. Jaipur(RAJFED) के लिये राजस्थान कॉ-ऑपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 49 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 17 नवंबर 2023 तक भर सकते हैं। राजफैड भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर Post wise pay-scales and details of other emoluments are available in the detailed advertisement on the board’s website https://rajcrb.rajasthan.gov.in, Cooperative Department Website https://rajsahakar.rajasthan.gov.in and RAJFED Website https://rajfed.in. से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

प्रदेश में अपेक्स बैंक ने 635 पदों पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 17 नवंबर 2023 तक

Image
 प्रदेश में अपेक्स बैंक ने 635 पदों पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 17 नवंबर 2023 तक छोटा अखबार। राजस्थान में अपेक्स बैंक ने बंपर भर्ती निकाली है। इसके लिये राजस्थान कॉ-ऑपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 635 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 17 नवंबर 2023 तक भर सकते हैं। अपेक्स बैंक भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।