बगावती सुर-तेवर से जुझ रही भाजपा की कल बुधवार को सांवरिया जी में महत्वपूर्ण बैठक
बगावती सुर-तेवर से जुझ रही भाजपा की कल बुधवार को सांवरिया जी में महत्वपूर्ण बैठक भूपेन्द्र औझा छोटा अखबार। समन्वय! मेवाड़ - वागंड में अपनों के बगावती सुर-तेवर से जुझ रही भाजपा की कल बुधवार को सांवरिया जी में उदयपुर संभाग की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। बैठक की आपको अहमियत का इसी से अंदाजा हो जाएगा कि,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्रेत्रिय प्रचारक नीमाराम जी, चितौड़गढ़ प्रांत प्रचारक विजयानंद जी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी, दिल्ली भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा, उदयपुर संभाग भाजपा प्रभारी दामोदर अग्रवाल, सांसद कनकमल कटारा के बैठक में भाग लेने के संकेत हैं। केन्द्रीय मंत्री एवम राजस्थान भाजपा चुनाव प्रबंधक प्रहलाद जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के भी कल बुधवार को उदयपुर संभाग सांवरिया जी बैठक में भाग लेने की संभावना है। सांवरिया जी बैठक में संघ चितौड़गढ़ प्रांत तथा उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा जिले के भाजपा जिला प्रभारी,विस्तारक, जिलाध्यक्ष के साथ उनके जिले के विधानसभा क्षेत्रों की संघ एवम भाजपा प्रदेश नेतृ...