Posts

जिम्मेदार ही कर रहे आचारसंहिता का उल्लंघन

Image
  जिम्मेदार ही कर रहे आचारसंहिता का उल्लंघन छोटा अखबार। करौली जिले की पंचायतसमिति श्रीमहावीरजी में आचारसंहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। यहां स्थानिय प्रशासन की लापरवाही के कारण पंचायतसमिति सभागार में खुले पड़े प्रचारप्रसार सामग्री निर्वाचन विभाग के निर्देशों को चिढ़ाता नजर आ रहा है। सरकार की योजनओं की प्रचारप्रसार समग्री को बिना निस्तारण किये ही खुले में छोड़ रखा है, जो की आचारसंहिता उल्लंघन की श्रेणी में आता है।

पैनल पर विचार!

Image
 पैनल पर विचार! छोटा अखबार। राजस्थान भाजपा कोर कमेटी सदस्यों की आज शुक्रवार दोपहर मे अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली निवास पर बैठक होने के संभावना हैं। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह तथा भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी भाग ले सकते हैं। भाजपा  हाईकमान के साथ राजस्थान भाजपा कोर कमेटी सदस्यों कीआज शुक्रवार बैठक की अहमियत से इससे ही अंदाजा हो जाता है कि, राजस्थान विधानसभा चुनाव भाजपा उम्मीदवार बाबत पहली दफे राजस्थान भाजपा कोर कमेटी के सभी सदस्य प्रदेशाध्यक्ष सी,.पी.जोशी, संगठन महामंत्री चन्द्र शेखर, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़, उपनेता डॉ सतीश पुनिया, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, भूपेंद्र यादव,कैलाश चौधरी, सांसद कनकमल कटारा, राजेंद्र गहलोत पूर्व सांसद ओमप्रकाश माथुर दिल्ली मीटिंग में शामिल होंने की उम्मीद है। इससे पहले अध्यक्ष नड्डा, मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली में हुई मीटिंग में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सांसद कनकमल कटारा, राजेंद्र गहलोत ओर पूर्व सांसद ओमप्रकाश माथुर ने भाग नहीं ले, राजस्थान विधानसभा चुनाव उम्मीदवार पैनल पर व...

मौहब्बत की दुकान का फायदा किसको

Image
 मौहब्बत की दुकान का फायदा किसको       छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक दूसरे के लिए जो प्यार- मोहब्बत और भाईचारे की दुकान अचानक खोली है, उसने उन दावेदारों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है जो युवा है, मेहनती है,अपने इलाकों में जीतने की क्षमता रखते हैं और जिन्हें सर्वे में भी वर्तमान विधायकों से ज्यादा टिकट के योग्य माना गया। लेकिन जब बात खुद के समर्थकों के टिकट कटने पर आई,तो दोनों ने मिनटों में अपनी सालों से चल रही दुश्मनी को भुला दिया और नफरत की दुकान का शटर डाउन कर मौहब्बत की दुकान खोल ली।   गहलोत ने कह दिया कि उन्होंने उन विधायकों को फिर टिकट देने पर कोई आपत्ति नहीं की,जो सरकार गिराने के लिए मानेसर चले गए थे। बदले पायलट ने जवाब में कहा कि, उन्होंने भी उन जीतने वालों उन उम्मीदवारों के नामों पर कोई आपत्ति नहीं की, जो सोनिया गांधी और आलाकमान की अवमानना में शामिल थे। मीडिया की खबरों में काफी समय से कहा जा रहा था कि विभिन्न स्तरों पर कराए गए सर्वे में कांग्रेस के 50 विधायकों की टिकट कट सकते हैं,क्योंकि उनकी स्थिति कमजोर पाई गई है। इनमें ग...

विधानसभा आम चुनाव-2023-एनफोर्समेंट एजेंसियों ने 10 दिन में 143 करोड़ रुपए से ज्यादा का जब्ती कर बनाया नया रिकॉर्ड

Image
विधानसभा आम चुनाव-2023-एनफोर्समेंट एजेंसियों ने 10 दिन में 143 करोड़ रुपए से ज्यादा का जब्ती कर बनाया नया रिकॉर्ड छोटा अखबार। विधानसभा आम चुनाव - 2023 के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियां अवैध सामग्री जब्त करने के मामले में नित नए रिकॉर्ड बना रही हैं। आदर्श आचार संहिता लागू होने के 10 दिन के भीतर एनफोर्समेंट एजेंसियों ने 143 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त कर नया रिकॉर्ड कायम किया है, जबकि 2018 के विधानसभा आम चुनाव में पूरी आचार संहिता के दौरान यानि 65 दिन में 70 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गयी थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी दी गयी है। इसमें आचार संहिता लगने से अब तक 7 लाख 95 हजार 978 लीटर शराब (15 करोड़ 37 लाख रुपए कीमत) 26 करोड़ 27 लाख रू कैश,  ड्रग्स लगभग 38.94 करोड़ रुपए,  और सोना- चांदी जैसी कीमती धातुओं की 15.72 करोड़ रूपए की जब्ती की गयी है, जबकि फ्रीबीज 46.24 करोड़ रुपए की कीमत की जब्त की गयी है। श्री गुप...

पात्र वंचित मतदाता 27 अक्टूबर तक मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं अपना नाम

Image
पात्र वंचित मतदाता 27 अक्टूबर तक मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं अपना नाम  छोटाअखबार। विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 04 अक्टूबर को हो चुका है, लेकिन फिर भी मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित रहे पात्र मतदाता अभी भी 27 अक्टूबर 2023 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है। मतदाता वोटर लिस्ट में घर बैठे अपना नाम VHA app के माध्यम से check कर सकता हैं ( एपिक नंबर भर कर )निर्वाचन विभाग द्वारा 7 नवंबर को पूरक सूची सहित अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश भर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित पात्र मतदाता 27 अक्टूबर तक भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in, मतदाता सेवा पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर फॉर्म 6 ( First time voters ) अथवा फॉर्म 8 (Shifting ) के तहत अपने आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि 27 अक्...

परिचित ने नशीला पदार्थ पिलाकर किया नाबालिग छात्रा से रेप

Image
 परिचित ने नशीला पदार्थ पिलाकर किया नाबालिग छात्रा से रेप छोटा अखबार। जयपुर में परिचित युवक के नाबालिग छात्रा से रेप करने का मामला सामने आया है। स्कूल छोड़ने के बहाने बाइक पर लिफ्ट देकर किडनैप कर ले गया। डरा-धमकाकर जबरन नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया। जवाहर सर्किल थाने में नाबालिग पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (जवाहर सर्किल) दलवीर सिंह कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि जगतपुरा निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी नाबालिग बेटी प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। स्कूल आते-जाते समय नाबालिग बेटी से मिलने के लिए आरोपी विनोद कोशिश करता था। शनिवार को बस छूटने पर नाबालिग बेटी पैदल स्कूल जा रही थी। रास्ते में अकेला पाकर आरोपी विनोद ने बाइक से स्कूल छोड़ने की कही। बहला-फुसलाकर नाबालिग बेटी को बाइक पर बैठाकर स्कूल छोड़ने की जगह किडनैप कर ले गया। एक कमरे पर ले जाकर डरा-धमकाकर जबरदस्ती नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया खुद के पिता के पुलिस में होने की बताकर डराया-धमकाया। किसी को बताने पर ठीक नहीं होने की धमकी देकर स्कूल के बाहर छोड़कर फरार हो गया। डरी-सहमी रहने के बाद प...

बॉयफ्रेंड ने किया युवती से रेप

Image
 बॉयफ्रेंड ने किया युवती से रेप छोटा अखबार। जयपुर में एक बॉयफ्रेंड के युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने का वादा किया। रेप के दौरान प्रेग्नेंट होने का पता चलने पर आरोपी बॉयफ्रेंड छोड़कर भाग गया। प्रताप नगर थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (प्रताप नगर) जहीर अब्बास कर रहे है। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी 19 साल की लड़की ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह प्रताप नगर में एक हॉस्टल में रहती है। करीब 4 महीने पहले उसकी मुलाकात मोहित वर्मा से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। आरोप है कि करीब 2 महीने पहले आरोपी ने उसे मिलने के बहाने होटल में बुलाया। मिलने जाने पर आरोपी ने जबरदस्ती उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया शादी करने का झांसा देकर उसके हॉस्टल में आकर दो महीने तक देह शोषण करता रहा। प्रेग्नेंट होने पर शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी बॉयफ्रेंड मोहित ने मना कर दिया। उससे दूरी बनाने के साथ ही छोड़ भागा। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने आरोपी मोहित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।