Posts

अजमेर रोड पर सड़क हादसा, घायलों को किया जेएलएन में रेफर

Image
  अजमेर रोड पर सड़क हादसा, घायलों को किया जेएलएन में रेफर छोटा अखबार। अजमेर रोड पर मांगलियावास थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात रोडवेज की दो अनुबंधित बसें आपस में टकरा गई। हादसे में एक बस का परिचालक और दो सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल अजमेर रेफर कर दिया। वहीं चोटिल हुए यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद घर भेज दिया गया। रात 10 बजे मांगलियावास क्षेत्र के सराधना इलाके में जोधपुर से अजमेर आ रही बस ब्यावर की तरफ जाने वाली रोडवेज बस से टकरा गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू कर दिया। इसी दौरान मांगलियावास थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दोनों बसों में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। पुलिस के मुताबिक हादसे में करीब 10 से 15 यात्री घायल हुए इनमें से अजमेर के दाता नगर निवासी तेज सिंह, जोधपुर के शक्तिनगर निवासी भीम सिंह और एक बस के परिचालक जोधपुर निवासी राजपाल सिंह को गंभीर हालत में जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया गयायहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल तेज सिंह...

महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत संविदा पर भरे जाएंगे 2600 पद

Image
 महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत संविदा पर भरे जाएंगे 2600 पद छोटा अखबार। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना ग्रामीण क्षेत्र के विकास के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजित करने में महत्वपूर्ण सिद्ध हुई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कार्यात्मक आवश्यकता को देखते हुए ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कनिष्ठ तकनीकी सहायक के 2200 और लेखा सहायक के 400 रिक्त पदों को संविदा के आधार पर भरे जाने की मंजूरी दी है। उक्त कार्मिकों को मानदेय महात्मा गांधी  नरेगा के मद से ही दिया जाएगा। इस स्वीकृति से योजना के अन्तर्गत किए जाने वाले कार्यों को गति मिलेगी तथा रोजगार के अतिरिक्त अवसर भी उपलब्ध होंगे।  

मुख्यमंत्री ने किया नो बैग डे की तीन निर्देशिकाओं का विमोचन

Image
 मुख्यमंत्री ने किया नो बैग डे की तीन निर्देशिकाओं का विमोचन छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर नो बैग डे की तीन निर्देशिकाओं का विमोचन किया। इसमें कक्षा 1 से 5 के लिए ‘अंकुर-प्रवेश’, कक्षा 6 से 8 के लिए ‘दिशा’ तथा कक्षा 9 से 12 के लिए ‘क्षितिज-उन्नति’ निर्देशिका शामिल हैं। साथ ही, मुख्यमंत्री ने ‘सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान’ अभियान के लोगो का भी अनावरण किया।  श्री गहलोत ने कहा कि नो बैग डे राज्य सरकार द्वारा संचालित एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इससे विद्यार्थियों को शैक्षणिक विकास के साथ-साथ उनके समग्र विकास की ओर अग्रसर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार नो बैग डे के रूप में मनाया जाता है। ऐसा करने वाला राजस्थान देश में एक अग्रणी राज्य है। इसमें विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, तम्बाकू के विरूद्ध जानकारी, गुड टच बैड टच संबंधी जागरूकता तथा व्यक्तित्व विकास की महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है। 

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का परीक्षा परिणाम जारी

Image
 राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का परीक्षा परिणाम जारी छोटा अखबार। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला ने गुरूवार को शिक्षा संकुल में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की। उन्होंने कम्प्यूटर पर क्लिक कर राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की गत मार्च-मई 2023 में आयोजित परीक्षाओं का परिणाम जारी किया।  इस वर्ष कक्षा 10 वीं का कुल परीक्षा परिणाम 69.79 प्रतिशत रहा। इसमें छात्रों का परिणाम 67.37 प्रतिशत एवं छात्राओं का परिणाम 71.42 प्रतिशत रहा। मार्च-मई 2022 के मुख्य परीक्षा परिणाम 49.97% रहा था जिसमें 19.82% की वृद्धि हुई है। इसी प्रकार कक्षा 12वीं का कुल परीक्षा परिणाम 64.07 प्रतिशत रहा है। इसमें पुरुषों का परिणाम 64.91 प्रतिशत एवं महिला अभ्यर्थियों का परिणाम 63.42 प्रतिशत रहा। वहीं मार्च-मई 2022 के मुख्य परीक्षा परिणाम 57.61% था जिसमें 6.46% की वृद्धि हुई है। शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने इस अवसर पर सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को बधाई दी और असफल विद्यार्थियों को निराश नहीं होने और फिर से अथक परिश्रम करने का संदेश दिया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि, परीक्षा परिणामों में बच्...

लेक्चरर संवीक्षा परीक्षा-2021 4 विषयों के साक्षात्कार हेतु सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी

Image
 लेक्चरर संवीक्षा परीक्षा-2021 4 विषयों के साक्षात्कार हेतु सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी छोटा अखबार। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा लेक्चरर (आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2021 के तहत शल्य तंत्र, द्रव्यगुण विज्ञान, काय चिकित्सा एवं रोग निदान विषय के साक्षात्कार हेतु सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषयों की विचारित सूचियां क्रमशः 11,15 नवंबर एवं 2 दिसंबर 2022 को जारी की गई थी। विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच उपरांत शल्य तंत्र के 3, द्रव्यगुण विज्ञान के 6, काय चिकित्सा के 6 एवं रोग निदान विषय के 6 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया गया है। साक्षात्कार की तिथि के संबंध में अभ्यर्थियों को यथासमय सूचित कर दिया जाएगा।

अलवर-करौली राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 6 जनों की मौत और एक दर्जन लोग घायल

Image
 अलवर-करौली राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 6 जनों की मौत और एक दर्जन लोग घायल  छोटा अखबार। अलवर-करौली राजमार्ग पर मंगलवार को भीषण सडक़ हादसा हुआ। हादसे में 6 जनों की मौत हो गई और एक दर्जन के कारीब लोग घायल हुए है। वहीं घायलों को स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और गंभीर अवस्था के लोगों को जयपुर रैफर कर दिया। जिला कलक्टर कमर चौधरी और पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने महुवा पहुंचकर घटना का जायजा लिया। संचार माध्यमों के अनुसार हादसा महुवा-मंडावर रोड पर मंगलवार दोपहर को हुआ। बताया जा रहा है कि महुवा की ओर से सवारियों से ओवरलोड जीप जा रही थी वहीं सामने मंडावर की ओर से शीतल पेय की बोतलों से भरा ट्रक आ रहा था। ट्रक के सामने एक टै्रक्टर आने पर अचानक चालक ने ब्रेक लगा दिए। इससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह महुवा की ओर से जा रही चलती जीप पर पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही मंडावर और महुवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच जीप में दबे लोगों को ग्रामीणों और जेसीबी की सहायता से बाहर निकालकर एंबुलेंस से महुवा के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। हादसे में जीप चालक सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जि...

लूणकरणसर में रेल की पटरियों पर मिली युवक-युवती की लाश

Image
 लूणकरणसर में रेल की पटरियों पर मिली युवक-युवती की लाश छोटा अखबार। लूणकरणसर में रेलवे लाइन पर एक युवक-युवती की लाश मिली है। पुलिस पता लगा रही है कि दोनों की मौत हादसा है या कुछ और। स्थानीय महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया की नाथवाणा रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर मलकीसर की तरफ ये हादसा हुआ है। मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे पिलर नंबर 231/ 2 के पास एक युवक व युवती की रेल से कट जाने से मौत हुई है। सुबह जब यहां से ट्रेन गुजरी, उसके बाद ये शव देखे गए। इस बारे में रेलवे को सूचना दी गई। जिसके बाद रेलवे अधिकारी भी पहुंच गए। दोनों के शव लूणकरणसर मॉर्च्युरी पहुंचाए जा रहे हैं। जहां पोस्टमार्टम होगा। शव कई हिस्सों में कट गए हैं। मृतक लूणकरणसर के चक आरडी 232 निवासी मांगीलाल (22) पुत्र पूर्णाराम शर्मा है। वो कपुरिसर गांव में खेत में काम करता था। इसी खेत के पास एक दूसरे खेत में कौशल्या कुम्हार (19) भी काम करती थी। कौशल्या मूल रूप से हनुमानगढ़ के डबलीराठान की रहने वाली थी। दोनों साथ कैसे पहुंचे? इसकी जांच हो रही है