Posts

आरएएस भर्ती परीक्षा—2023 का आयोजन 1 अक्टूबर को प्रस्तावित

Image
 आरएएस भर्ती परीक्षा—2023 का आयोजन 1 अक्टूबर को प्रस्तावित छोटा अखबार। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 की मुख्य परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का तृतीय चरण 21 अगस्त से 6 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिए जाएंगे। आयोग सचिव ने बताया कि तृतीय चरण में 352 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ अवश्य लाएं अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। वे अभ्यर्थी जिन्होंने विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, वे विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 को किया जाना प्रस्तावित है। परीक्षा का व...

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में प्लास्टिक उत्पादों पर रोक, अंदर ले जाने पर जमा करवाने पड़ते हैं 50 रुपए प्रति उत्पाद

Image
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में प्लास्टिक उत्पादों पर रोक, अंदर ले जाने पर जमा करवाने पड़ते हैं 50 रुपए प्रति उत्पाद छोटा अखबार। पक्षियों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध जिला भरतपुर में स्थित केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में देश-विदेश से हजारों की संख्या में पक्षी प्रतिवर्ष आते है। ऐसे में केवलादेव ने विश्वस्तरीय पर्यटन के क्षेत्र में अपनी अनूठी पहचान कायम की है। स्थानीय भाषा में घना पक्षी विहार के नाम से पहचान रखने वाला केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान न केवल भरतपुर के लिए बल्कि सम्पूर्ण राज्य के लिए पर्यटन और आय का एक बड़ा साधन है। वेटलैंड्स, ग्रासलैंड्स के साथ इतिहास की घटनाओं को अपने आंचल में समेटे हुए केवलादेव पक्षियों के साथ चीतल, सांभर, अजगर एवं विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों का घर है। फ़्लोरा एवं फोना से समृद्ध घना यूं तो कई बार पानी की कमी से जूझा, परन्तु प्रशासनिक चेतना एवं सतर्कता के साथ  समय रहते घना को बचा लिया गया। इस सबके बीच सबसे बड़ी चुनौती थी, केवलादेव को प्लास्टिक से बचाना। पर्यटकों के साथ पार्क के अंदर जाने वाला प्लास्टिक कई बार उनकी नासमझी की वजह से वन्यजीवों के लिए खतरा साबित होता ह...

महिलाओं और कमजोर वर्ग के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता —मुख्यमंत्री

Image
 महिलाओं और कमजोर वर्ग के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता —मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि निर्धारित समय से अधिक वक्त तक खुलने वाले बार एवं नाइट क्लबों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इन क्लबों के प्रबंधकों के साथ मालिकों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर ऐसे क्लबों का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।  श्री गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि महिलाओं और कमजोर वर्ग के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को स्पेशल ऑपरेशन चलाकर मनचलों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्री गहलोत ने कहा कि ऐसे मनचलों का रिकॉर्ड संधारित किया जाए और चरित्र प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ में लिप्त होने का उल्लेख किया जाए। उन्होंने कहा कि आदतन मनचलों पर सरकारी नौकरी से अयोग्य घोषित करने तक की कार्यवाही की जाए।  मुख्यमंत्री ने कहा कि भीलवाड़ा की घटना दुखद है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रव...

महापौर मुनेश गुर्जर का पति गिरफ्तार, दो लाख की रिश्वत का आरोप

Image
  महापौर मुनेश गुर्जर का पति गिरफ्तार, दो लाख की रिश्वत का आरोप  छोटा अखबार। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जयपुर हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर के घर छापा मारा। एसीबी ने महापौर के पति सुशील गुर्जर और दो दलालों को गिरफ्तार किया है। सुशील पर 2 लाख रुपए की घूस मांगने का आरोप है। ये घुस पट्‌टे बनाने की लिये मांगे। महापौर के घर पर टीम को 40 लाख रुपए नकद मिले हैं। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी के अनुसार स्पेशल इंवेस्टिगेशन यूनिट जयपुर इकाई को शिकायत मिली कि पट्टा जारी करने की बदले में महापौर पति की ओर से नारायण सिंह और अनिल दुबे के 2 लाख रुपए मांग रहे हैं। ब्यूरो जयपुर के उप महानिरीक्षक रणधीर सिंह ने शिकायत का सत्यापन किया और शुक्रवार रात ASP ललित शर्मा की टीम ने नारायण सिंह निवासी हटवाड़ा रोड जयपुर को 2 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार गया। रिश्वत कांड में शामिल होने के आधार पर सुशील गुर्जर निवासी आदर्श कॉलोनी शक्तिनगर हसनपुरा, जयपुर और अनिल दुबे निवासी शक्तिनगर हसनपुरा जयपुर को भी गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान नारायण सिंह के घर में 8 लाख रुपए से अधिक की ...

बीजेपी में जो नेता सीएम के चेहरे बने हुए हैं, उनका लेवल क्या है? वसुंधरा राजे असली सीएम का चेहरा हैं —अशोक गहलोत

Image
बीजेपी में जो नेता सीएम के चेहरे बने हुए हैं, उनका लेवल क्या है? वसुंधरा राजे असली सीएम का चेहरा हैं —अशोक गहलोत छोटा अखबार। सीएम अशोक गहलोत ने अपने घर पर संचार माध्यम के प्रतिनिधियों को बुलाकर भाजपा पर खूब  निशाना साधा। सीएम ने कहा कि भाजपा में जो नेता सीएम के चेहरे बने हुए हैं, उनका लेवल क्या है? वसुंधरा राजे असली सीएम का चेहरा हैं। उसे तो इन्होंने छिपा रखा है। जयपुर में इन्होंने घेराव किया और दो लाख का दावा कर रहे थे। जबकि उसमें 15 से 20 हजार लोग ही आए। उस घेराव में वसुंधरा राजे क्यों नहीं आईं? उनको क्यों छुपा रखा है? दो बार मुख्यमंत्री रही हैं। लाओ आगे उसको, अगर मुकाबला करना है। तुमसे तो मुकाबला होगा नहीं। आगे कहा- ये कहते हैं मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। चुनाव राजस्थान विधानसभा का हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री को चेहरा बनाएंगे। ये इतने नाकाबिल लोग हैं। जो कहते हैं कि पीएम के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। मैं तो राजस्थान में जो काम किए हैं। उसके आधार पर चुनाव लड़ूंगा। मोदी तो अंतर्राष्ट्रीय नेता हैं, विश्व गुरू हैं । उनको क्यों ला रहे हो? इनके जो मुख्यमंत्री के चेहरे बने हुए हैं,...

चिरंजीवी योजना में सरकार की बड़ी घोषणा

Image
 चिरंजीवी योजना में सरकार की बड़ी घोषणा छोटा अखबार। प्रदेश की जनता को राहत देने के लिये सीएम अशोक गहलोत ने EWS ,SC, ST और OBC को प्रीमियम में राहत प्रदान की है।  गहलोत की घोषण के अनुसार अब 'चिरंजीवी योजना में EWS, SC, ST और OBC को भी 850 रुपए की प्रीमियम से मुक्त रखा है। 850 रुपये प्रीमियम का लाभ लेने के लिये लाभार्थी को संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। 

विधानसभा चुनाव जीतने के लिये मोदी का राजस्थान पर फोकस

Image
 विधानसभा चुनाव जीतने के लिये मोदी का राजस्थान पर फोकस  छोटा अखबार। विधानसभा चुनाव जीतने के लिये मोदी का राजस्थान पर फोकस बढ़ता जा रहा है। यहीं वजह है कि जहां अब तक पीएम नरेन्द्र मोदी की राजस्थान में हर माह एक सभा हो रही थी। उसे बढ़ाकर एक माह में तीन सभाएं करवाने पर काम चल रहा हैं। अगस्त माह में पीएम मोदी की राजस्थान में तीन सभाएं हो सकती हैं। अगस्त में जहां पहले से ही नागौर के खरनाल में 16 अगस्त को पीएम मोदी की जनसभा प्रस्तावित हैं। वहीं, जोधपुर व करौली में भी इसी माह पीएम मोदी की सभाएं कराई जा सकती हैं। भाजपा के विश्वस्त सूत्रों की माने तो जोधपुर व करौली के कार्यक्रमों की तिथि इसी सप्ताह फाइनल हो सकती हैं। जोधपुर में लंबे समय से पीएम मोदी के दौरे की चर्चाएं चल रही थी। यहां एम्स के विस्तार से लेकर कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण पीएम मोदी से करवाने की बात चल रही हैं। इससे पहले पीएम मोदी 6 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 500 रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखने जा रहे हैं। इसमें से 82 रेलवे स्टेशन राजस्थान के शामिल हैं। ऐसे में इन रेलवे स्ट...