Posts

प्रोफेसर बनने के लिए अब पीएचडी डिग्री की अनिवार्यता खत्म

Image
प्रोफेसर बनने के लिए अब पीएचडी डिग्री की अनिवार्यता खत्म छोटा अखबार। कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए अब पीएचडी की डिग्री की अनिवार्यता खत्म कर दी है।  यूजीसी  चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए पीएचडी अनिवार्य नहीं होगी। इसके लिए अब सिर्फ यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) में योग्यता पर्याप्त मानी जाएगी। उन्होने कहा कि पहले विश्वविद्यालयों में पढ़ाने के लिए पीएचडी की डिग्री अनिवार्य थी। लेकिन अब नए नियम से छात्रों को राहत मिलेगी।  एक राष्ट्र-एक डेटा पोर्टल विकसित किया जा रहा है, जिसमें यूजीसी के सभी दिशानिर्देश और अन्य विवरण होंगे। चेयरमैन ने यह भी बताया कि अगले शैक्षणिक वर्ष से शिक्षा की पारंपरिक पद्धति के साथ-साथ राष्ट्रीय डिजिटल विश्वविद्यालय के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सीधे छात्रों तक पहुंचाई जाएगी।  हाल ही में, यूजीसी की ओर से पीएचडी कोर्स को लेकर नए नियम लागू किए गए थे। नए नियम के तहत पीएचडी के लिए उम्मीदवारों को एडमिशन की डेट से अधिकतम छह साल का समय दिया जाएगा।

आज के छोटे समाचार

Image
आज के छोटे समाचार छोटा अखबार। 🔸हो जाए सतर्क! कोरोना ने फिर से पकड़ी रफ्तार, 117 दिनों के बाद covid19 के केस 600 पार। 🔸नौकरी के बदले जमीन मामला: लालू यादव, राबड़ी और मीसा को दिल्ली कोर्ट से राहत...मिली जमानत। 🔸अडानी मामले पर सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने संसद से ED के दफ्तर तक किया पैदल मार्च। 🔸टेरर फंडिंग का पाकिस्तान कनेक्शन: NIA ने 1 दिन में जम्मू-कश्मीर की 14 जगहों पर की छापेमारी। 🔸राष्ट्रपति मुर्मू आज तमिलनाडु केरल और लक्षद्वीप के दौरे पर आएंगी। 🔸कार्यस्थल पर योगाभ्यास करना स्वस्थ रहने का अच्छा तरीका है: पीएम मोदी। 🔸इमरान की 'सेना' के आगे पाकिस्‍तानी आर्मी ने मानी हार, गोली के जवाब में चलाए बम तो भागे, जश्‍न। 🔸गिरफ्तारी के डर से घर में छिपे इमरान खान को मिली गुड न्यूज, पुलिस ऑपरेशन पर लगा ब्रेक, गैस मास्क पहने आए नजर पूर्व PM। 🔸भारत का स्वदेशी महाहथियार, रूसी S-400 की तरह बनाया एयर डिफेंस सिस्टम। 🔸भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को दिया SCO की बैठक में शामिल होने का न्योता, पड़ोसी देश पहले कई बार काट चुका है कन्नी। 🔸अमेरिका ने रूस से कहा- जहां भी अंतरराष्ट्री...

भारी वाहनों का वार्षिक कर जमा कराने की अंतिम तिथि आज

Image
भारी वाहनों का वार्षिक कर जमा कराने की अंतिम तिथि आज छोटा अखबार। वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु ऐसे समस्त वाहन स्वामी जिनके वाहनों (GVW16500 से अधिक) का वार्षिक कर 15 मार्च तक जमा करवा सकते है। निर्धारित तिथि पश्चात कर जमा करवाने पर 1.5 प्रतिशत प्रति माह की दर से शास्ति आरोपित की जावेगी एवं चैकिंग कार्यवाही के माध्यम से वाहन जब्ती की कार्रवाई की जायेगी।  प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रानी जैन ने बताया कि अब तक केवल 1400 भार वाहनों द्वारा कर जमा करवाया गया है एवं अभी लगभग 3300 भार वाहनों पर 9.28 करोड रूपये का बकाया कर है। अतः वाहन स्वामी अपना कर आवश्यक रूप से स्वयं ऑनलाइन माध्यम से अथवा ट्रांसपोर्ट नगर में कार्यालय द्वारा स्थापित अतिरिक्त काउंटर पर अथवा प्रादेशिक परिवहन कार्यालय अलवर एवं उप परिवहन कार्यालय बहरोड में जमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि ऐसे समस्त वाहन स्वामी जिनका पिछला कर दिसम्बर 2022 तक बकाया है। उन्हें कर को जमा करवाने पर राज्य सरकार द्वारा एमनेस्टी योजना के तहत देय कर पर शास्ति एवं ब्याज की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि खनन कार्य में प्रयुक्त होने वाले वाहन जिन पर ई-रवन्न...

थर्ड ग्रेड शिक्षकों के जारी करा दिए फर्जी ट्रांसफर आदेश, विभाग को देनी पड़ी सफाई

Image
थर्ड ग्रेड शिक्षकों के जारी करा दिए फर्जी ट्रांसफर आदेश, विभाग को देनी पड़ी सफाई छोटा अखबार। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के नाम से प्रारंभिक शिक्षा के थर्ड ग्रेड शिक्षकों के फर्जी आदेश वायरल किए गए हैं। वायरल हुए इन आदेशों की खबर जब निदेशालय को मिली, तो माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 3 मार्च 2023 को जारी यह आदेश जाली तथा कूट रचित हैं। उन्होंने संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को इन आदेशों के परिप्रेक्ष में सावधान रहने की अपील की है। तीनों ही फर्जी आदेश प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक हैं, जबकि निदेशक गौरव अग्रवाल के फर्जी आदेशों के नीचे संयुक्त निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) अरविंद व्यास के हस्ताक्षर किए गए हैं। अरविंद व्यास के फर्जी हस्ताक्षरों से ही इनके प्रथम दृष्टया फर्जी होने की शंका हुई, क्योंकि प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों के स्थानातरणों पर प्रारंभिक शिक्षा के अधिकृत अधिकारी के हस्ताक्षर होने चाहिए, जबकि इन आदेशों पर संयुक्त निदेशक (माध्यमिक) के फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। जब इन आदेशों की जांच की गई, तो इनके फर्जी होने ...

प्रदेश में बारिश-आंधी की चेतावनी

Image
प्रदेश में बारिश-आंधी की चेतावनी छोटा अखबार। राजस्थान के मौसम में बदलाव हुआ है। जयपुर, राजसमंद, अलवर, हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में सोमवार सुबह बादल छाए रहे। वहीं, रात में गर्मी तेज का असर देखने को मिला। कई शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। इधर, मौसम केन्द्र जयपुर ने सोमवार से प्रदेश में हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव होने की संभावना जताई है। इसका प्रभाव मंगलवार को भी राज्य में देखने को मिलेगा। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में एक्टिव हुआ है। इसके प्रभाव जोधपुर और बीकानेर संभाग में देखने को मिल सकता है। इन एरिया में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में इस सिस्टम के असर से बारिश व एक-दो स्थानों पर आंधी चलने की आशंका है। शर्मा ने बताया कि 15 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि 16 मार्च की शाम से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य में एक्टिव होगा। ये सिस्टम थोड़ा प्रभावशाली होगा। इसके असर से राज्य में वापस थंडर स्टॉर्म गतिविधियों शुरू होगी, जिसका असर ...

वास्तु शास्त्र के अनुसार बनेंगे आवासन मंडल के आवासीय व व्यवसायिक भवन

Image
वास्तु शास्त्र के अनुसार बनेंगे आवासन मंडल के आवासीय व व्यवसायिक भवन छोटा अखबार। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने आमजन की मंशा जानकर मंडल द्वारा बनाए जाने वाले आवासीय और व्यवसायिक निर्माण में वास्तु शास्त्र का ध्यान रखने की कार्य योजना बनाई है। इसी कड़ी में मंगलवार को मुख्यालय पर वास्तु शास्त्र से जुड़ी राज्य स्तरीय वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। जयपुर मुख्यालय 'आवास भवन' पर होने वाली इस महत्वपूर्ण वर्कशॉप में इंडियन काउंसिल आफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंसेज के प्रोफेसर, वास्तुविद और ज्योतिषाचार्य श्री सतीश शर्मा सहित अन्य विशेषज्ञ मंडल के तकनीकी इंजीनियरों तथा अधिकारियों को वास्तु से संबंधित प्रशिक्षण देंगे। श्री अरोड़ा ने कहा कि मंडल ने सदैव आमजन की भावनाओं और बदलते समय और मांग का ख्याल रखते हुए भवनों का निर्माण किया है। आज के दौर में आमजन की प्राथमिकता वास्तु आधारित भवनों को खरीदने की रहती है। व्यापक स्तर पर बनने वाले भवनों में अक्सर वास्तु शास्त्र के नियम लागू नहीं हो पाते। इसी के समाधान के लिए इस महत्वपूर्ण वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडल का ध्येय आमजन को हर स्तर पर संतुष...

आज के छोटे समाचार

Image
आज के छोटे समाचार छोटा अखबार। 🔸H3N2 वायरस के बीच बढ़ने लगे कोरोना केस, सरकार अलर्ट; दिए सख्त निर्देश। 🔸600 करोड़ की संपत्ति, 4 लाख का बंगला बना 150 Cr का, फंसे लालू? 🔸उमेश पाल मर्डर: शूटर के घर जाते दिखी अतीक की पत्नी, CCTV फुटेज में कैद। 🔸सतीश कौशिक की हत्या हुई? फार्म हाउस मालिक की पत्नी के गंभीर आरोप। 🔸जम्मू-कश्मीर में गैर-बीजेपी दलों की बैठक; समय से पहले चुनाव के लिए चुनाव आयोग से मिलने का फैसला, राज्य के दर्जे के लिए दबाव। 🔸कर्नाटक विधानसभा चुनाव में घर से मतदान की सुविधा, बुजुर्गों व दिव्‍यांगों कर सकेंगे वोट। 🔸सिवनी में NIA की दबिश, आपत्तिजनक साहित्य जब्त, दो संदिग्ध को दिल्‍ली ले गई टीम। 🔸पीएम मोदी की तरफ से पत्र पाकर गदगद हुई Sania Mirza , टेनिस स्टार ने आभार जताते हुए कही भावुक भरी बात। 🔸जापानी युवती भारत छोड़कर पहुंची बांग्लादेश, दिल्ली में होली पर बदसलूकी के बाद किए कई ट्वीट; कहा... 🔸केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने BBC की पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर उठाए कई सवाल, ट्वीट कर साधा निशाना। 🔸ऑस्ट्रेलिया में धार्मिक इमारतों पर हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : पीएम अल...