Posts

जयपुर में 20 फरवरी तक गेहूं प्राप्त कर सकेंगे पात्र लाभार्थी

Image
जयपुर में 20 फरवरी तक गेहूं प्राप्त कर सकेंगे पात्र लाभार्थी छोटा अखबार। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जनवरी, 2023 एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिसम्बर, 2022 माह में वितरित होने वाले गेहूं के वितरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। जिला रसद अधिकारी, द्वितीय श्रीमती अनुराधा गोगिया ने एक आदेश जारी कर तिथि को 20 फरवरी, 2023 तक बढ़ाया है। उन्होंनें ने बताया कि जयपुर ग्रामीण में ऐसे चयनित पात्र उपभोक्ता जिनके द्वारा योजना के तहत अभी तक गेहूं प्राप्त नहीं किया गया है वे उक्त दोनों योजनाओं के तहत नजदीकी उचित मूल्य दुकानदारों से 20 फरवरी 2023 तक गेहूं प्राप्त कर सकते हैं।

सीएम से मिलने 28वा जत्था पहुंचा सीएमआर

Image
सीएम से मिलने 28वा जत्था पहुंचा सीएमआर छोटा अखबार।  पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के 571 आवंटी पत्रकार और उनके परिवार 10 साल से राजनीति के शिकार हैं, जो बिना किसी दोष के प्रशासन की गलतियों का खामियाजा भुगत रहे हैं। आज सभी आवंटी परिवार एकजुट होकर अपने जायज हक की ही मांग कर रहे हैं। नायला योजना में किसी तरह का विवाद नहीं है। सभी संजीदा पत्रकार 571 आवंटी पत्रकारों के संघर्ष में साथ है। चलो नायला संगठन के आह्वान पर सोमवार को पत्रकारों के 28वे जत्थे में वरिष्ठ पत्रकार मुकेश चतुर्वेदी, दिनेश पारीक, चेतन शर्मा और वीरेंद्र शर्मा मुख्यमंत्री से मिलने उनके निवास पर पहुंचे और विशेषाधिकारी देवाराम सैनी से मिलकर आवंटन दस्तावेज तथा ज्ञापन दिया। पत्रकारों ने सैनी को बताया कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के चलते 571 पत्रकारों को विधि अनुसार 10 साल पहले आवंटित हो चुके प्लॉट छीनना चाहते हैं। उच्च पद पर बैठकर ऐसे लोग बेबुनियाद विवाद खड़ा कर 571 पत्रकारों को प्लॉट आवंटन के सत्य को झुठलाने में लगे हैं।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर 571 आवंटी उन्हें अपनी इसी पीड़ा से अवगत कराना चाहते है...

राष्ट्रीय लोक-अदालत में जयपुर डिस्काॅम ने 883 प्रकरणों का किया निस्तारण

Image
राष्ट्रीय लोक-अदालत में जयपुर डिस्काॅम ने 883 प्रकरणों का किया निस्तारण  छोटा अखबार। वर्ष 2023 की प्रथम लोक-अदालत का आयोजन शनिवार 11फरवरी को राष्ट्रीय विद्युत सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवाप्राधिकरण के निर्देशानुसार जयपुर डिस्काॅम क्षेत्र के 12 जिलों के सभी न्यायिक न्यायालयों में किया गया। शनिवार को आयोजित लोक अदालत में बिजली उपभोक्ताओं एवं डिस्काॅम के बीच चल रहे प्रकरणों को सुनकर आपसी सहमति से 883 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक अजीत कुमार सक्सेना ने बताया कि जयपुर डिस्काॅम क्षेत्र के न्यायालयों में विचाराधीन विभिन्न विद्युत संबंधी प्रकरण वाले उपभोक्ताओं को लोक अदालत के माध्यम से राहत पहुंचाई गई है। विद्युत प्रकरणों में विद्युत बिल संबंधी, विद्युत चोरी एवं दुरूपयोग संबंधी एवं विद्युत दुर्घटना संबंधी वाद के प्रकरणों का निस्तारण किया गया। श्री सक्सेना ने बताया कि लोक-अदालत के माध्यम से 3 हजार 198 विवादित प्रकरणों की सुनवाई कर 883 प्रकरणों का निस्तारण कर 3 करोड 18 लाख रूपए का राजस्व निर्धारित किया गया। उन्होनें बताया की शनिवार को आयोजित लोक अदालत ...

हैरिटेज निगम का स्वास्थ्य सिगंल यूज प्लास्टिक जब्ती अभियान जारी, 15 किलो पाॅलीथिन की जब्त

Image
हैरिटेज निगम का स्वास्थ्य सिगंल यूज प्लास्टिक जब्ती अभियान जारी, 15 किलो पाॅलीथिन की जब्त छोटा अखबार। हैरिटेज निगम की स्वास्थ्य शाखा ने उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार के निर्देशन में सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए 15 किलो पाॅलीथिन जब्त किया व 50 हजार 300 रूपये कैरिगं चार्ज वसूला ।  श्री कुमार नेे बताया कि स्वास्थ दस्ता जब कार्यवाही करने जाता है तब कुछ व्यापारी विरोध करते हैं और हल्ला भी मचाते हैं । कभी -कभी हाथाापाई की नोबत भी आ जाती है लेकिन निगम के कर्मी धेर्य से काम लेते हुए समझाईश करते हैं व पाॅलीथिन जब्त कर लेते हैं । 

प्रदेश में निजी अस्पताल करेंगे सरकारी योजनाओ का बहिस्कार

Image
प्रदेश में  निजी अस्पताल करेंगे    सरकारी योजनाओ  का बहिस्कार छोटा अखबार। राजस्थान के समस्त चिकित्सक संगठनों की ज्वाइंट एक्शन कमिटी के आह्वान पर  राजस्थान में, सरकार द्वारा राइट टू हेल्थ बिल लाये जाने के विरोध में राज्य के समस्त निजी अस्पतालों में राज्य सरकार की योजनाओ का जैसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना और राजस्थान गवर्न्मेंट हेल्थ स्कीम का बहिस्कार करने का निर्नय लिया है। कमिटी ने कहा कि 12 फरवरी 2023 से पूरे राजस्थान में किसी भी निजी अस्पताल में चिरंजीवी योजना और राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम योजना के तहत किसी भी मरीज का इलाज नहीं किया जाएगा। ज्वाइंट एक्शन कमिटी के डॉ. जी एल शर्मा ने कहा कि राज्य में पहले से ही 54 कानून बने हुए हैं और एक नए कानून की आवश्यकता नहीं है। डॉ. सतीश जैन ने कहा कि राज्य के सभी निजी चिकित्सक मरीजों का अच्छा इलाज कर रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा राइट टू हेल्थ बिल के माध्यम से चिकित्सक और मरीजों के बीच में वैमनस्यता बढ़ने के साथ साथ आए दिन झगड़े होने के आसार बन गए हैं। जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ तरुण ओझा का कहना है राज्य सरकार इस ...

डेल्फ़िक गेम्स ऑफ़ राजस्थान का हुआ समापन-

Image
 डेल्फ़िक गेम्स ऑफ़ राजस्थान का हुआ समापन राजस्थान को देश में प्रथम डेल्फ़िक खेल आयोजित कराने का गौरव मिला   छोटा अखबार। डेल्फ़िक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान की अध्यक्ष एवं प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्रीमती श्रेया गुहा ने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जिसे प्रथम डेल्फ़िक खेल आयोजित कराने का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से राजस्थान की कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहित किया जायेगा तथा युवा कलाकारों को राष्ट्रीय एवं अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान किया जायेगा।  श्रीमती गुहा रविवार को डेल्फ़िक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान की ओर से जवाहर कला केंद्र में 9 से 12 फ़रवरी तक आयोजित डेल्फ़िक गेम्स ऑफ़ राजस्थान के समापन समारोह को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि काउंसिल समय समय पर ऐसे और आयोजन कराती रहेगी। उत्तर-पश्चिमी सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक फुरकान खान ने डेल्फ़िक खेलों के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रीस के डेल्फ़िक गाँव से इनकी शुरुआत हुई। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चार बार इनका आयोजन हो चुका है तथा अब भारत के राज्यों में भी इनके आयोजन होने प्रारम्भ हो गए हैं। उन्...

13 राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति

Image
  13 राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति छोटा अखबार। गुलाबचंद कटारिया होंगे असम के नये राज्यपाल, रमेश बैस होंगे महाराष्ट्र के नये राज्यपाल, राजेंद्र विश्वनाथ होंगे बिहार के नये राज्यपाल, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य बने सिक्किम के नये राज्यपाल, सीपी राधाकृष्णन होंगे झारखंड के नये राज्यपाल, कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक होंगे अरुणाचल प्रदेश के नये राज्यपाल, शिवप्रताप शुक्ल होंगे हिमाचल प्रदेश के नये राज्यपाल, अब्दुल नजीर होंगे आंध्र प्रदेश के नये राज्यपाल, बिस्वा भूषण हरिचंदन को बनाया छत्तीसगढ़ का राज्यपाल, अनुसुईया उइके होंगी मणिपुर की नई राज्यपाल, गणेशन होंगे नागालैंड के नये राज्यपाल, फागू चौहान होंगे मेघालय के नये राज्यपाल, लद्दाख के उपराज्यपाल राधाकृष्ण माथुर का इस्तीफा मंजूर, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर।