सीएमआर में पत्रकार जत्थों को जाते हुए 30 दिन हुए पूरे, नहीं मिले मुख्य्मंत्री
सीएमआर में पत्रकार जत्थों को जाते हुए 30 दिन हुए पूरे, नहीं मिले मुख्य्मंत्री छोटा अखबार। पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के आवंटी पत्रकारों का 25वा जत्था बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने उनके निवास पर पहुंचा और अपने प्लॉट आवंटन के दस्तावेज और ज्ञापन जमा कराए। मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में सीएमआर के संयुक्त सचिव ललित कुमार ने आवंटी पत्रकारों की सुनवाई की। चलो नायला संगठन के आह्वान पर बुधवार को 30वे दिन सीएमआर पहुंचे जत्थे में वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र सिंघल, अशोक शर्मा, कैलाश चंदेल, मुकेश मेहरा और डीएल शर्मा ने ललित कुमार को बताया कि योजना की आवंटन प्रक्रिया के जारी गतिरोध में उनकी कोई गलती नहीं है। सभी प्रक्रियाओं और पात्रताओं को पूरा करने के बाद ही 571 आवेदकों का चयन कर प्लॉट आवंटित किए गए थे। न्यायालय ने भी सभी योग्य एवं पात्र आवंटियों को प्लॉट के पट्टे जारी करने के निर्देश दिए हैं। आवंटी हर जगह एक ही बात पूछते फिर रहे हैं कि हमारी क्या गलती है। हमारी गलती हमें बता दी जाए, नहीं तो हमे पट्टे देकर हमारे साथ न्याय होना चाहिए। आवंटित प्लॉट के लिए उनके रुपए भी जमा ...