पत्रकारों का 24वा जत्था पहुंचा सीएमआर
पत्रकारों का 24वा जत्था पहुंचा सीएमआर छोटा अखबार। मुख्यमंत्री निवास के अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आवंटी पत्रकारों की पीड़ा से वाकिफ हैं, लेकिन प्रदेश के आगामी बजट को लेकर उनकी अति व्यस्तता के चलते पत्रकारों को मिलने का समय नहीं दे पा रहे हैं। बजट के बाद वे आवंटी पत्रकारों से भी मिलेंगे और उनकी प्लॉट के पट्टे की समस्याएं भी हल करेंगे। गहलोत के पिछले कार्यकाल की पत्रकार कल्याण की महती योजना पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला के आवंटी 571 पत्रकार और उनके परिवार न्याय की आस में रोजाना मुख्यमंत्री निवास पर पहुंच रहे हैं। मंगलवार को 28वे दिन भी आवंटी पत्रकारों के 24वे जत्थे से मुख्यमंत्री निवास के अधिकारियों ने ही बात की और बजट के बाद ही मुलाकात कराने का आश्वासन दिया। चलो नायला संगठन के आह्वान पर सीएमआर पहुंचे 24वे जत्थे में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश प्रधान, महेंद्र सिंह, प्रमोद शर्मा, भभूति प्रसाद मिश्रा और धर्मेंद्र सिंघल ने संयुक्त सचिव ललित कुमार को बताया कि 571 आवंटी पत्रकार ये मानते हैं कि उनके परिवारों की पीड़ा मुख्यमंत्री जी ही समझते हैं। लेकिन उन्होंने अब...