Posts

23वे दिन पहुंचा महिला पत्रकारों का दस्ता सीएमआर

Image
23वे दिन पहुंचा महिला पत्रकारों का दस्ता सीएमआर छोटा अखबार। चलो नायला संगठन के आह्वान पर 23वे दिन  गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने उनके निवास पर पहुंची महिला पत्रकारों ने कहा कि निर्दोष 571 परिवारों की पीड़ा से गहलोत कैसे मुंह फेर सकते हैं। प्रत्येक आवंटी के साथ उसका पूरा परिवार 10 साल से परेशान है जबकि उनकी भी कोई गलती नहीं है। अपने परिवार के दुख को आंचल में भरकर आई महिला पत्रकारों से तो मुख्यमंत्री को मिलना ही चाहिए। पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर की आवंटी पत्रकार श्रीमती दीपशिखा शर्मा, अंबिका पारीक, अनिता शर्मा, हेमलता किराड़ और राखी सोनी ने अधिकारियों को बताया कि 10 साल से बकाया राशि जमा कराकर अपने घर का पट्टा लेने के लिए दर दर की ठोकर खा रहे हैं।  571 आवंटियों के साथ उनके पूरे परिवार के अधिकार पर कुठाराघात किया जा रहा है। एक परिवार की पीड़ा महिला से ज्यादा कौन समझा सकता है। महिला पत्रकारों ने अधिकारियों से कहा कि यदि मुख्यमंत्री जी नहीं हैं तो उनको श्रीमती गहलोत से मिलवा दो, ताकि उनका दुख कुछ तो हल्का हो सके। इस पर अधिकारियों ने कहा कि प्रेस एनक्लेव ...

22वे दिन भी सीएमआर पहुंचे आवंटी पत्रकार, मुख्यमंत्री पसीजते नहीं

Image
22वे दिन भी सीएमआर पहुंचे आवंटी पत्रकार,  मुख्यमंत्री पसीजते नहीं छोटा अखबार। पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के 571 निर्दोष आवंटी परिवारों के साथ 10 साल से हो रहे अन्याय का जवाब जेडीए के पास नहीं है। अब 22 दिन से रोज मिलने की गुहार लगा रहे पत्रकारों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत क्यों नहीं मिल रहे, इसका जवाब सीएमआर के अधिकारियों के पास भी नहीं है। जत्थे बनाकर रोज आ रहे पत्रकारों की पीड़ा सीएमआर के अधिकारी ही सुनते हैं और जल्दी ही मिलाने का आश्वासन ही देते है।  बुधवार को भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे जत्थे के पत्रकारों को संयुक्त सचिव ललित कुमार ने बताया कि उनके ज्ञापन रोज मुख्यमंत्री जी को दे रहे हैं। जल्दी ही वे पत्रकारों से भी मिलेंगे। हालांकि पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला के 5 पत्रकारों के जत्थे की सुनवाई के लिए सीएमआर में विशेष व्यवस्था की गई है। संयुक्त सचिव ललित कुमार को नायला के आवंटी पत्रकारों को सुनने और उनके आवंटन दस्तावेज जमा करने के लिए लगाया गया है। बीच बीच में मुख्यमंत्री निवास के विशेषाधिकारी देवाराम सैनी और मुख्यमंत्री के वरिष्ठ निजी सहायक सौभाग मल वर्म...

जया एकादशी - आज

Image
 जया एकादशी - आज   छोटा अखबार। एकादशी तिथि समय अवधि : 31 जनवरी सुबह 11:53 से 01 फरवरी दोपहर 02:01 तक । व्रत उपवास आज 1 फरवरी 2023 को रखा जायेगा । युधिष्ठिर ने भगवान श्रीकृष्ण से पूछा : भगवन् ! कृपा करके यह बताइये कि माघ मास के शुक्लपक्ष में कौन सी एकादशी होती है, उसकी विधि क्या है तथा उसमें किस देवता का पूजन किया जाता है ? भगवान श्रीकृष्ण बोले : राजेन्द्र ! माघ मास के शुक्लपक्ष में जो एकादशी होती है, उसका नाम ‘जया’ है । वह सब पापों को हरनेवाली उत्तम तिथि है । पवित्र होने के साथ ही पापों का नाश करनेवाली तथा मनुष्यों को भाग और मोक्ष प्रदान करनेवाली है । इतना ही नहीं, वह ब्रह्महत्या जैसे पाप तथा पिशाचत्व का भी विनाश करनेवाली है । इसका व्रत करने पर मनुष्यों को कभी प्रेतयोनि में नहीं जाना पड़ता । इसलिए राजन् ! प्रयत्नपूर्वक ‘जया’ नाम की एकादशी का व्रत करना चाहिए । एक समय की बात है । स्वर्गलोक में देवराज इन्द्र राज्य करते थे । देवगण पारिजात वृक्षों से युक्त नंदनवन में अप्सराओं के साथ विहार कर रहे थे । पचास करोड़ गन्धर्वों के नायक देवराज इन्द्र ने स्वेच्छानुसार वन में विहार करते हुए बड़...

रगड़ाई नेताओं से कराओ मुख्यमंत्रीजी, हम तो पत्रकार हैं

Image
रगड़ाई नेताओं से कराओ मुख्यमंत्रीजी, हम तो पत्रकार हैं छोटा अखबार। पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के 10 साल से परेशान 571 आवंटी पत्रकारों के गांधीवादी प्रदर्शन की मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास से लेकर शासन सचिवालय तक खूब चर्चा रही। मुख्यमंत्री निवास पर रोजाना पहुंच रहे आवंटी पत्रकारों का 18वा जत्था मंगलवार को पहुंचा तो सीएमआर के अधिकारियों ने बाकायदा स्वागत करते हुए पत्रकारों की पीड़ा सुनी। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, स्वास्थ्य कामना पत्र और आवंटन दस्तावेज सौपे।मंगलवार को 21वे दिन पहुंचे जत्थे में वरिष्ठ पत्रकार विष्णु कुमार पारीक, योगेश शर्मा, फोटो पत्रकार मुकेश खांडल और अमित काला ने सीएमआर के संयुक्त सचिव ललित कुमार को मुख्यमंत्री के नाम पत्र दिए। पत्रकार शीशराम खासपुरिया भी उनके साथ रहे। पत्रकारों ने ललित कुमार से निवेदन किया कि मुख्यमंत्री जी अक्सर कहते हैं कि रगड़ाई होने से नेतृत्व में निखार आता है। उनसे कहें कि पत्रकारों की अब और रगड़ाई न करें। हम नेता नहीं, 10 साल से पीड़ित पत्रकार हैं। मुख्यमं...

571 आवंटी पत्रकारों ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देकर जुटाया जन समर्थन

Image
571 आवंटी पत्रकारों ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देकर जुटाया जन समर्थन छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के लिए 20 दिन से उनके घर रोजाना पहुंच रहे पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला के आवंटी पत्रकारों ने सोमवार को यहां गांधी सर्किल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन प्रदर्शन किया। आवंटी पत्रकारों ने गांधी टोपी लगाकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी और सर्किल के चारों ओर मानव श्रंखला बनाकर जन समर्थन जुटाया।  चलो नायला संगठन के आह्वान पर शहीद दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री से मिलने की उम्मीद में बड़ी संख्या में आवंटी पत्रकार सर्किल पर जमा हुए। पत्रकारों ने गांधी टोपी पहनकर सुबह 11 बजे गांधी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए और 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद आवंटी पत्रकारों ने सर्किल के चारों ओर मानव श्रंखला बनाई और हाथों में 'मुख्यमंत्री जी हमसे मिलो' लिखे पोस्टर दिखाकर जन समर्थन जुटाया। 571 पत्रकारों को 10 साल पहले प्लॉट आवंटन के बावजूद बिना किसी गलती के कब्जा पत्र और जेडीए पट्टा नहीं दिया जा रहा है।  इसके खिलाफ आवंटी पत्रकार पिछल...

प्रदीप गोवा में तकनीकी अधिकारी नियुक्त

Image
प्रदीप गोवा में तकनीकी अधिकारी नियुक्त  छोटा अखबार। दूसरे खेलो इंडिया वेस्ट जोन विमेन जुडो टूर्नामेंट गोवा में 31 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित होंगे जिसमें टोंक जिले के प्रदीप कुमार शर्मा निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए राजस्थान से कुल 5 तकनीकी अधिकारियो की नियुक्ति की गई है। जिनमें डॉक्टर शेर सिंह श्रीगंगानगर, विनीत विश्नोई हनुमानगढ़, प्रदीप कुमार शर्मा टोंक, सुशील सेन उदयपुर एवं अंकित कुमार जयपुर से शामिल है।  इनके चयन पर जुडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव मनमोहन जायसवाल राजस्थान राज्य जूडो संघ के महासचिव महिपाल ग्रेवाल ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। साथ ही, टोंक जिला जूडो संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता, जिला जूडो संघ सचिव राधेश्याम नावरिया, सीमा धाभाई, रूपनारायण चौधरी, हरिराम जाट, महावीर प्रसाद यादव, बलबीर चौधरी, प्रहलाद गुर्जर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुंसी के शारीरिक शिक्षा शिक्षक संजय शर्मा, पूर्व खेल अधिकारी मुकेश शर्मा, राउमा विद्यालय सवाई माधोपुर के घनश्याम शर्मा, सेवानिवृत्त वॉलीबॉल कोच अतीक उल्लाह खान, मिथुन मादीवाल, सावित्री शर्मा, झीलमवत...

30 जनवरी को 571पत्रकार देंगे, मुख्यमंत्री की उपस्थिति में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि

Image
30 जनवरी को 571पत्रकार देंगे, मुख्यमंत्री की उपस्थिति में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि छोटा अखबार। चलो नायला संगठन के आह्वान पर पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला के 571 आवंटी पत्रकार गांधी टोपी पहनकर 30 जनवरी को जेएलएन मार्ग के गांधी सर्किल पहुचेंगे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देंगे। संगठन के आह्वान पर मुख्यमंत्री से मिलने रोजाना मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर ज्ञापन और आवंटन दस्तावेज जमा कराने का क्रम 19वे दिन शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे आवंटी पत्रकारों के जत्थे में वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश ध्यानी, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, गौरीशंकर शर्मा, लोकेंद्र सिंह और अजीत राठौड़ शामिल हुए। पत्रकार शीशराम खासपुरिया और सुरेंद्र चौहान भी इस मौके पर उपस्थित रहे।  पत्रकारों ने मुख्यमंत्री निवास पर संयुक्त सचिव ललित कुमार को बताया कि एक पत्रकार बड़ी परेशानियों और अभाव के साथ जीवन जीता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ही पिछले शासन काल में पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला योजना बनी थी, लेकिन बाद में गहलोत जी की अनुपस्थिति में इसे राजनीति की भेंट चढ...