नायला आवासीय योजना मुहिम की सीएमआर में साथी सुभाष चौधरी की अनुभूति, अपनी जुबान से
नायला आवासीय योजना मुहिम की सीएमआर में साथी सुभाष चौधरी की अनुभूति, अपनी जुबान से छोटा अखबार। नमस्कार मित्रों। नायला आवासीय योजना में अपना हक प्राप्त करने की हमारी इस मुहिम के तहत आज कुछ साथियों के साथसी एमआर जाना हुआ।।बहुत अच्छा लगा।।साथ ही पांच पत्रकारों के हर रोज यहां आने की इस अनूठी गतिविधि की गम्भीरता का भी अहसास हुआ। हुआ यूं कि वहां मौजूद अधिकारी से हो रही बातचीत में जब हमारी ओर से उन्हें कहा गया कि आज पत्रकारों का चौबीसवाँ जत्था मुख्यमंत्री जी से मिलने की उम्मीद लेकर आया है। तो..उन्होंने मुस्कुराते हुए तत्काल गिनती को दुरस्त करते कहा चौबीसवाँ नही आज इक्कीसवाँ जत्था आया है। हम पूरी जानकारी रखे हुए हैं आप लोगों की। सीएमआर पहुंचे, 21वें जत्थे के साथी मित्रों, इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि सीएम हमारी पीड़ा से न केवल पूरी तरह वाकिफ हैं बल्कि हमारे तमाम मूवमेंट पर उनकी नजर है।।हमारे प्रयास सार्थक दिशा में हैं। उम्मीद है जल्द ही कोई खुशखबर साथियों को मिलेगी।