Posts

571 आवंटी पत्रकारों ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देकर जुटाया जन समर्थन

Image
571 आवंटी पत्रकारों ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देकर जुटाया जन समर्थन छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के लिए 20 दिन से उनके घर रोजाना पहुंच रहे पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला के आवंटी पत्रकारों ने सोमवार को यहां गांधी सर्किल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन प्रदर्शन किया। आवंटी पत्रकारों ने गांधी टोपी लगाकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी और सर्किल के चारों ओर मानव श्रंखला बनाकर जन समर्थन जुटाया।  चलो नायला संगठन के आह्वान पर शहीद दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री से मिलने की उम्मीद में बड़ी संख्या में आवंटी पत्रकार सर्किल पर जमा हुए। पत्रकारों ने गांधी टोपी पहनकर सुबह 11 बजे गांधी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए और 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद आवंटी पत्रकारों ने सर्किल के चारों ओर मानव श्रंखला बनाई और हाथों में 'मुख्यमंत्री जी हमसे मिलो' लिखे पोस्टर दिखाकर जन समर्थन जुटाया। 571 पत्रकारों को 10 साल पहले प्लॉट आवंटन के बावजूद बिना किसी गलती के कब्जा पत्र और जेडीए पट्टा नहीं दिया जा रहा है।  इसके खिलाफ आवंटी पत्रकार पिछले

प्रदीप गोवा में तकनीकी अधिकारी नियुक्त

Image
प्रदीप गोवा में तकनीकी अधिकारी नियुक्त  छोटा अखबार। दूसरे खेलो इंडिया वेस्ट जोन विमेन जुडो टूर्नामेंट गोवा में 31 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित होंगे जिसमें टोंक जिले के प्रदीप कुमार शर्मा निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए राजस्थान से कुल 5 तकनीकी अधिकारियो की नियुक्ति की गई है। जिनमें डॉक्टर शेर सिंह श्रीगंगानगर, विनीत विश्नोई हनुमानगढ़, प्रदीप कुमार शर्मा टोंक, सुशील सेन उदयपुर एवं अंकित कुमार जयपुर से शामिल है।  इनके चयन पर जुडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव मनमोहन जायसवाल राजस्थान राज्य जूडो संघ के महासचिव महिपाल ग्रेवाल ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। साथ ही, टोंक जिला जूडो संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता, जिला जूडो संघ सचिव राधेश्याम नावरिया, सीमा धाभाई, रूपनारायण चौधरी, हरिराम जाट, महावीर प्रसाद यादव, बलबीर चौधरी, प्रहलाद गुर्जर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुंसी के शारीरिक शिक्षा शिक्षक संजय शर्मा, पूर्व खेल अधिकारी मुकेश शर्मा, राउमा विद्यालय सवाई माधोपुर के घनश्याम शर्मा, सेवानिवृत्त वॉलीबॉल कोच अतीक उल्लाह खान, मिथुन मादीवाल, सावित्री शर्मा, झीलमवती ने इनके

30 जनवरी को 571पत्रकार देंगे, मुख्यमंत्री की उपस्थिति में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि

Image
30 जनवरी को 571पत्रकार देंगे, मुख्यमंत्री की उपस्थिति में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि छोटा अखबार। चलो नायला संगठन के आह्वान पर पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला के 571 आवंटी पत्रकार गांधी टोपी पहनकर 30 जनवरी को जेएलएन मार्ग के गांधी सर्किल पहुचेंगे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देंगे। संगठन के आह्वान पर मुख्यमंत्री से मिलने रोजाना मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर ज्ञापन और आवंटन दस्तावेज जमा कराने का क्रम 19वे दिन शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे आवंटी पत्रकारों के जत्थे में वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश ध्यानी, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, गौरीशंकर शर्मा, लोकेंद्र सिंह और अजीत राठौड़ शामिल हुए। पत्रकार शीशराम खासपुरिया और सुरेंद्र चौहान भी इस मौके पर उपस्थित रहे।  पत्रकारों ने मुख्यमंत्री निवास पर संयुक्त सचिव ललित कुमार को बताया कि एक पत्रकार बड़ी परेशानियों और अभाव के साथ जीवन जीता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ही पिछले शासन काल में पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला योजना बनी थी, लेकिन बाद में गहलोत जी की अनुपस्थिति में इसे राजनीति की भेंट चढ़ाने

उपनिदेशक कुक्कुट रोग निदान प्रयोगशाला कार्यालय पर नहीं हुआ गणतंत्र दिवस को ध्वजा रोहण

Image
  उपनिदेशक कुक्कुट रोग निदान प्रयोगशाला कार्यालय पर नहीं हुआ गणतंत्र दिवस को ध्वजा रोहण छोटा अखबार। देश और राज्य में 26 जनवरी को 74 वां गणतंत्र दिवस बडे ही धूमधाम से मनाया गया। सरकारी ओर गैर सरकारी भवनों पर झंडा रोहण कर मिठाईयां बांटी गई। लेकिन राजधानी जयपुर में एक विभाग ऐसा भी है जहां 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का उत्सव नहीं मनाया गया। पशुपालन विभाग के कार्यालय उपनिदेशक कुक्कुट रोग निदान प्रयोगशाला जयपुर में 26 जनवरी उत्सव नहीं मनाया गया और ना ही ध्वजा रोहण किया गया।  स्थानिय लोगों का का कहना है कि यहां कई सालों से 15 अगसत और 26 जनवरी को ना तो ध्वजा रोहण होता है और ना ही यहां कोई अधिकारी और कर्मचारी आते है। उनका कहना है कि आम दिनों में भी कार्यालय समय में भी अधिकारियों और कर्मचारियों का आने जाने का समय भी निश्चित नहीं है।   विज्ञापन

मुख्यमंत्रीजी बताएं कि पत्रकारों को किस गलती की मिल रही सजा

Image
मुख्यमंत्रीजी बताएं कि पत्रकारों को किस गलती की मिल रही सजा  छोटा अखबार । मुख्यमंत्री कार्यालय के संयुक्त सचिव ललित कुमार का कहना है कि पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के आवंटी पत्रकारों का रोजाना आ रहा प्रार्थना पत्र रोजाना मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाया जाता है। वे जब मिलने का तय करेंगे, पत्रकारों को मिलने का समय भी तभी मिलेगा।  ललित कुमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला के 15वे जत्थे की पीड़ा सुनने के बाद यह बात कही। जत्थे में शामिल वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गौतम, ललित शर्मा, मोहन मुरारी शर्मा, सुशील व्यास और जितेंद्र प्रधान ने ललित कुमार को बताया कि 571 आवंटी पत्रकार और उनके परिवारों की आवंटन प्रक्रिया में कोई गलती नहीं है। अधिकारियों की गलतियों और लापरवाही का खामियाजा आवंटी भुगत रहे हैं। आवंटी पत्रकार पिछले साढ़े 3 माह से अधिकारियों से यही पूछ रहे हैं कि पट्टा वितरण में जारी गतिरोध में आवंटियों की गलती क्या है, किस गलती का सजा उन्हें भुगतनी पड़ रही है। कोई भी जवाब देने को तैयार नहीं है। सब पुराने अधिकारियों की गलतियों पर पर्दा डालने में लगे

संवेदनाएं जगाने के लिये 14वें जत्‍थे ने, मुख्‍यमंत्री निवास पर दी दस्‍तक

Image
 संवेदनाएं जगाने के लिये 14वें जत्‍थे ने ,  मुख्‍यमंत्री निवास पर दी दस्‍तक   छोटा अखबार। अपनी राजनीतिक यात्रा में गरीब, असहाय और कर्मशील पत्रकारों के प्रति सदैव संवदेनशील रहने वाले मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की संवदेनाएं आखिर कहां खो गई हैं। पिंकसिटी प्रेस एनक्‍लेव, नायला के 571 आवंटी पत्रकारों में से पिछले दस साल में अनेक पत्रकार तो दुनिया छोड़ चुके है। एक अन्‍य साथी इलाज कराने के बजाय अस्‍पताल से मुख्‍यमंत्री निवास आने पर अड़े हैं। 16 दिन से रोज पत्रकार मिलने सीएमआर आ रहे हैं, लेकिन मुख्‍यमंत्री जी मिलने का समय ही नहीं दे रहे हैं।  पत्रकार आवंटियों की व्‍यथा सुनकर सीएमआर के अधिकारी भी सन्‍न रह गए। चलो नायला संगठन के आह्वान पर मंगलवार को मुख्‍यमंत्री निवास पर पहुंचे पत्रकारों के जत्‍थे ने अस्‍पताल में भर्ती वरिष्‍ठ पत्रकार रूपेश शर्मा का मुख्‍यमंत्री के नाम पत्र देकर अधिकारियों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया। वरिष्‍ठ पत्रकार विजय भूषण लाल, रिछपाल सिंह, अशोक थपलियाल, दलीप कुमार और दिलीप दीक्षित के 14वें जत्‍थे ने मंगलवार को मुख्‍यमंत्री निवास पर दस्‍तक दी। उन्‍होंने सीएमआर के संयुक्‍त सचिव ल

बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना....

Image
 बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना.... .राहुल गोस्वामी छोटा अखबार। एक बुढिय़ा को सडक़ पार करवाने के बाद घर जाकर अपने पिता से एक युवक ने इतराते हुए कहा कि आज एक नेक काम करके आया हूं। पिता बोले इसमें नेक काम क्या हुआ यह तो बहुत ही साधारण सी बात है। इस पर बेटा झल्लाते हुए बोला नेक काम क्यों नही पिताजी, भला वो बुढिय़ा सडक़ पार करना ही नहीं चाहती थी। आज के मीडिया जगत की हालत भी कमोबेश इस युवक से जैसी ही प्रतीत हो रही है।  हर पार्टी और बड़े नेता का स्वयं का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बना हुआ है जिसमें उनकी पल-पल की अपडेट होती है ऐसे मेेंं इनको ना प्रिंट मीडिया की गरज है और ना ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की ही। फिर भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हो या भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह या किसी बड़े भाजपा नेता की सभाएं ही क्यों ना हो, धक्के खाते और भूख-प्यास से परेशान होते मीडियाकर्मी इनकी कवरेज की मशक्कत में बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना करने को तैयार रहते हैं। राजस्थान का मीडिया मानो सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष के कार्यक्रमों में बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना सी भूमिका निभा रहा है