पत्रकारों की मुहिम लाई रंग, टोल पर एनएचआई ने कसी नकेल, ठेका हुआ निरस्त, नई कम्पनी ने सम्भाली कमान
पत्रकारों की मुहिम लाई रंग, टोल पर एनएचआई ने कसी नकेल, ठेका हुआ निरस्त, नई कम्पनी ने सम्भाली कमान पत्रकार दम्पति के साथ बदसलूकी के बाद से ही ठेका निरस्त करने की जा रही थी प्रेस क्लब संस्था चैमूं की ओर से मांग ! छोटा अखबार। एनएच 52 स्थित टाटियावास टोल टैक्स पर अब नकेल कस गई है। अब इस टोल टैक्स से गुजरने वाले लोगों के साथ न केवल टोलकर्मियों का अच्छा व्यवहार करेंगे साथ ही उन्हें ज्यादा देर तक लाइन में खड़ा भी नहीं होने पड़ेगा। बारकृबार टोल टैक्स पर वाहन चालको के साथ अभद्रता, मारपीट एवं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की हो रही घटनाओं के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सकते में आ गया। टाटियावास टोल टैक्स पूर्व पर जिस व्यक्ति को पूर्व में टोल का ठेका दिया गया था उसे अब लगातार मिल रही शिकायतों के बाद निरस्त कर दिया गया है। रिद्धीकृसिद्धी एसोसिएट के पास टोल चलाने का ठेका है। उन्होंने किसी एक निजी व्यक्ति को टोल चलाने का ठेका दे दिया। इस निजी व्यक्ति की ओर से टोल लगाए गए टोलकर्मियों की ओर से टोल देने की बात या अन्य बातों पर आए दिन किसी न किसी वाहन चालक से अभद्रता करना यहां आम बात हो गई थी। पिछ...