जयपुर में 21 से 25 अगस्त 2023 तक होगी जी-20 की सभी बैठकें
जयपुर में 21 से 25 अगस्त 2023 तक होगी जी-20 की सभी बैठकें केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री की मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा सरकार का रहेगा पूरा सहयोग। छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मुलाकात की एवं जयपुर में आगामी 21 से 25 अगस्त तक आयोजित होने जा रही जी-20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्रीसमूह की बैठक के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जी-20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्रीसमूह की बैठक पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है। इससे देश-प्रदेश में व्यापक स्तर पर निवेश आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जयपुर में आयोजित होने वाली बैठक के लिए राज्य सरकार द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा। श्री गहलोत ने अधिकारियों को जी-20 वाणिज्य एवं निवेश मंत्रीसमूह की बैठक के दौरान उत्कृष्ट प्रबंधन के निर्देश दिए। 21 से 25 अगस्त 2023 तक जी-20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्रीसमूह की बैठक आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में अर्जेंटीना, आॅस्ट्रेलिया, ब्राजील...