Posts

अवैध खनन से सरकार ने कमांए चार करोड़

Image
 अवैध खनन से सरकार ने कमांए चार करोड़ छोटा अखबार। राज्य में अवैध खनन गतिविधियाें कि विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुए पिछले 19 दिनों में प्रदेश में अब तक 952 प्रकरणों में 339 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं वहीं 164 व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। राज्य भर में चार करोड़ 36 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। प्रदेश में 21 जुलाई से जारी अभियान में 8 अगस्त तक खान विभाग द्वारा 726, पुलिस द्वारा 210 और वन विभाग स्तर पर 25 प्रकरण सामने आये हैं। अभियान में 339 एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसमें माइंस विभाग द्वारा 184, पुलिस द्वारा 131 और वन विभाग द्वारा 24 एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसी तरह से तीनों विभागों के प्रयासों से 164 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। अभियान के दौरान पिछले 19 दिनों मेें बड़ी मशीनों की जब्ती पर भी बल रहा है और माइंस विभाग द्वारा 43 और पुलिस प्रशासन द्वारा 3 बड़ी मशीने जब्त की गई है वहीं कुल 917 वाहन जब्त किए जा चुके हैं। इस दौरान खान विभाग द्वारा करीब चार करोड़ और पुलिस और वन विभाग द्वारा 36 लाख से अधिक का जुर्माना भी वसूला जा चुका है।

29 अगस्त से शुरू होगें राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल

Image
  29 अगस्त से शुरू होगें राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल छोटा अखबार। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां तय समय पर पूरी करें। उन्होंने निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत स्तर पर टीमों के गठन का काम जल्दी से जल्दी किया जाय जिससे  टीम के खिलाड़ी आपस में खेल का अभ्यास कर सकें। मुख्य सचिव मंगलवार को शासन सचिवालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने निर्देश दिए कि स्थानीय स्तर पर इस आयोजन का पर्याप्त प्रचार किया जाय। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही हैं। ग्रामीण ओलंपिक खेलों से न केवल नए खिलाड़ियों को  आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा, बल्कि आमजन की खेलों में रुचि भी जाग्रत होगी। मुख्य सचिव ने कहा कि 29 अगस्त से शुरू हो रहे ग्रामीण ओलंपिक का क्रियान्वयन बेहतर हो इसके लिए कार्ययोजना बनाकर प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने कहा कि ये खेल वृहद स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं। इसलिए ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्त

आदिवासियों के सर्वांगीण उत्थान के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध —मुख्यमंत्री

Image
आदिवासियों के सर्वांगीण उत्थान के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध —मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बांसवाड़ा के मानगढ़ व सांगडूंगरी में 399 करोड़ रूपए के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा की यह दिन हमें आदिवासियों की कठिनाईयों और समस्याओं के समाधान के लिए चिंतन और मनन करने का अवसर प्रदान करता है। राज्य सरकार ने इसके महत्व को ध्यान में रखते हुए आज के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। श्री गहलोत ने आदिवासियों के ऎतिहासिक तीर्थ मानगढ़ धाम पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आदिवासियों के सर्वांगीण उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। आदिवासी क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने मानगढ़ शहीद स्मारक पर नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की और गोविन्द गुरू और मानगढ़ के शहीदों को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मानगढ़ में जन समूह द्वारा परम्परागत साफा और अंगी पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री का अलवर दौरा, मन्दिर में चढ़ाया छत्र

Image
मुख्यमंत्री का अलवर दौरा, मन्दिर में चढ़ाया छत्र छोटा बखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को अलवर जिले के तिजारा कस्बे में स्थित चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मन्दिर में चन्द्रप्रभु भगवान की आरती में शामिल हुए। इसके उपरांत श्री गहलोत ने कस्बे में स्थित प्राचीन हनुमान मन्दिर में दर्शन और पूजा-अर्चना कर चांदी का छत्र चढ़ाया। उन्होंने ईश्वर से प्रदेश की उन्नति और खुशहाली की कामना की। इससे पूर्व हैलीपैड पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधि और आमजन से मुलाकात कर उनसें बातचीत की। उन्होंने मुख्यमंत्री को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं खासतौर पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, किसान मित्र ऊर्जा योजना सहित सभी फ्लैगशिप योजनाओं एवं पेंशन बहाली के कदम को ऎतिहासिक बताते हुए आभार जताया। मुख्यमंत्री के अलवर दौरे के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने मुख्यमंत्री के दस्ते को काले झंडे दिखाये। इस घटना से प्रशासन की मुस्तेदी की पोल खुल गई। 

रंगीलो भारत सीजन -2 का आगाज 28 अगस्त को

Image
  रंगीलो भारत सीजन -2 का आगाज 28 अगस्त को छोटा अखबार। महिलाओं के सर्वागींण उत्थान के लिये कार्य करने वाली संस्था ड्रीम अचीवर्स क्लब का रंगीलो भारत सीजन -2 का आयोजन जयपुर में 28 अगस्त 2022 को राज्य कृषि प्रबंधन दुर्गापुरा के सभागार में आयोजित होगा। क्लब की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी जैन ने पत्रकारों से कहा की हमारा क्लब महिलाओं के कल्याण के लिये प्रदेश मे निरंतर कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में हम रविवार 28 अगस्त को रंगीलों भारत —2 का भव्य आयोजन करने जा रहे है। उन्होने कहा कि इस आयोजन में क्लब की सदस्याओं द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। इन प्रस्तुतियों में भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए रैंप वॉक किया जायेगा जो कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहेगा। इस दौरान सदस्याओं और बाल कलाकारों द्वारा रंगारंग नृत्य भी प्रस्तुत किया जायेगा।  क्लब की फाउंडर श्रीमती प्रीति गोयल ने कहा कि रंगीलो भारत —2 कार्यक्रम में किन्नर समाज द्वारा भी प्रस्तुती दी जायेगी जो इस आयोजन में चार चांद लगायेगा। इस दौरान किन्नर समाज की महामंडलेश्वर पुष्पा माई भी उपस्थित रहेगी जो हम सबके लिये गौरव की बात है। वहीं क्लब की उपाध्यक्ष श

जयपुर में राष्ट्रीय हथकरघा सप्ताह का हुआ आगाज

Image
 जयपुर में राष्ट्रीय हथकरघा सप्ताह का हुआ आगाज छोटा अखबार। राजस्थान के बुनकरों और हस्तशिल्पियों को बाज़ार से जोड़ने की कड़ी में जयपुर के सबसे बड़े और व्यस्त माल वल्र्ड ट्रेड पार्क जयपुर में रविवार को नाबार्ड द्वारा राष्ट्रीय हथकरघा सप्ताह का उद्घाटन किया गया। नाबार्ड द्वारा राजस्थान के विभिन्न जिलों के बुनकरों एवं  हस्तशिल्पियों के उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री के लिए  7 अगस्त से 11 अगस्त आगामी 5 दिन तक हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट सप्ताह मनाया जा रहा है। हथकरघा मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त महेंद्र कुमार पारख किया। उन्होंने बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण करते हुऎ बुनकरो द्वारा बनाये गए उत्पादो की जानकारी ली एवं नाबार्ड द्वारा हथकरघा एवं कृषीतर क्षेत्र के विकास के लिए किये जा रहे कार्याे की सराहना की । कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक बैज्जू कुरप नाबार्ड द्वारा कृषीतर क्षेत्र के विकास हेतु राजस्थान के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों मे कृषि क्षेत्र से जुड़े बुनकरों, हस्तशिल्पियों  के सशक्तीकरण, संगठन और आजीविका संवर्धन हेतु नाबार्ड द्वारा कई परियोजना ज

नीति आयोग की कार्यशाला में उठी किसानों की बात

Image
 नीति आयोग की कार्यशाला में उठी किसानों की बात छोटा अखबार। नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में हुई नीति आयोग की कार्यशाला में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ध्यान किसानों की आय दुगुनी करने के उनके लक्ष्य की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि नेशनल सैम्पल सर्वे आर्गेनाइजेशन (एनएसएसओ) द्वारा वर्ष 2018-19 में किसान परिवारों की मासिक आय लगभग 10,218 रूपये आंकी गई थी। अब मंहगाई की दर को ध्यान में रखते हुए यह आय लगभग 21,600 रूपये प्रतिमाह होनी चाहिये।  उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये सरकार को अत्यन्त ठोस कदम उठाने होंगे। मुख्यमंत्री ने किसानों की आय बढ़ाने के लिये महात्मा गांधी नरेगा योजना, ग्रामीण विकास और षि के बजट में पर्याप्त बढ़ोतरी करने तथा ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत षक परिवारों को दी जाने वाली राशि बढ़कार 2000 रूपये प्रतिमाह करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार प्रत्येक कृषक परिवार को विद्युत सब्सिडी के रूप में 1,000 रूपए प्रतिमाह का लाभ दे रही है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार ने वर्ष 2022-23 से अलग कृषि बजट लागू किया है