Posts

मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण 9 नवंबर से

Image
 मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण 9 नवंबर से  छोटा अखबार। प्रदेश में मतदाताओं का आधार नंबर मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी) से जोड़ने का अभियान सोमवार एक अगस्त से शुरू हो गया है। बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर पहुंचकर आधार नंबर की जानकारी ले रहे हैं। यह अभियान 31 मार्च 2023 तक जारी रहेगा।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में एक अगस्त से शुरू हुए इस अभियान में अब तक 3 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने आधार नंबर को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ लिया है। सर्वाधिक 2 लाख 23 हजार आवेदन गरुड़ ऎप के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता के नाम का दोहराव और अन्य गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए आधार नंबर को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आधार नंबर देना स्वैच्छिक है। आधार नंबर ना होने से ना तो मतदाता सूची से किसी का नाम काटा जाएगा और ना ही जोड़ने में कोई बाधा आएगी। आधार नंबर की गोपनीयता रखी जाएगी।  उन्होंने कहा कि आवेदन ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप, नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल के माध्यम से भी कर सकते हैं। इसके लिए एक नया फॉर्म 6 बी भरा जाएग...

राजकीय छात्रावासों में प्रवेश की तिथि 15 अगस्त तक बढ़ाई

Image
 राजकीय छात्रावासों में प्रवेश की तिथि 15 अगस्त तक बढ़ाई छोटा अखबार। राज्य सरकार द्वारा एक आदेश जारी कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय/अनुदानित/पीपीपी मोड विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि 28 जुलाई से बढ़ाकार 15 अगस्त कर दी गई है। विभाग के निदेशक ने कहा कि विद्यालय स्तरीय और महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 28 जुलाई तय थी, लेकिन ऑनलाइन आवेदन पत्र कम प्राप्त हुये है। इस कारण आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अगस्त कर दी गई है। निदेशक ने बताया कि प्रवेश की वरीयता सूची प्रतिदिन जारी कर नियमानुसार पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रावासों में प्रवेशित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के लिये आवेदन 31 अगस्त तक

Image
  मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के लिये आवेदन 31 अगस्त तक  छोटा अखबार। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा के तहत मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 हेतु विशेष योग्यजनों से आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदक अपने आवेदन प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में 31 अगस्त 2022 तक एसएसओ पोर्टल www.sso. rajasthan.gov.in पर SJMS DSAP आइकन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। श्री जूली ने बताया कि निर्धारित आवेदन पत्र, आवेदन की पात्रता, शर्तें एवं विस्तृत दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट www.dsap.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित जिला कार्यालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2021 से मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना की शुरूआत की गई थी। योजना से दिव्यांगों को सहारा मिल रहा है और दिव्यांगों को मिलने वाले फायदों को देखते हुए बजट वर्ष 2022-23 में सरकार ने स्कूटियों की संख्या 2 हजार से बढ़ाकर 5 हजार  कर दी है। उन्होंने बताया...

कोई भी लाभार्थी पैकेज के अभाव में उपचार से वंचित न रहे -प्रमुख शासन सचिव, वित्त

Image
 कोई भी लाभार्थी पैकेज के अभाव में उपचार से वंचित न रहे  -प्रमुख शासन सचिव, वित्त छोटा अखबार। प्रमुख शासन सचिव, वित्त अखिल अरोड़ा ने कहा कि आरजीएचएस और चिरंजीवी योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं होने के साथ ही यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज की दिशा में एक बड़ा कदम है। इनके माध्यम से हर वर्ग को गुणवत्ता युक्त चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो रही है। अधिकारी इन दोनों योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को इनका लाभ लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। श्री अरोड़ा शासन सचिवालय में आरजीएचएस में निजी अस्पतालों के अनुमोदन की ईओआई (एक्सपे्रशन ऑफ इंट्ररेस्ट) एवं चिरंजीवी योजना के सम्बन्ध में आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने ने कहा कि योजना के क्रियान्वयम में राज्य सरकार की मंशा अनुरूप लाभार्थी वर्ग को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो और कोई भी लाभार्थी पैकेज के अभाव में उपचार से वंचित ना रहे। सेवा वर्ग, पेंशनर्स और आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना ही राज्य सरकार का प्रमुख उद्देश्य है। सेमिनार में एसएमएस अस्पताल सहित कई निजी अस्पतालों के प्रशासकों और व...

आज नग पंचमी है, ऐसे करें नाग देवता की पूजा

Image
 आज नग पंचमी है, ऐसे करें नाग देवता की पूजा छोटा अखबार। सनातन धर्म के अनुसार आज सावन की पंचमी तिथि है। हमारे यहां इस तिथि पर नाग पंचमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। आज के दिन विशेष रूप से नाग महाराज की पूरी विधी विधान से पूजा अर्चना की जाती है। पण्डित हरि प्रसाद त्रिवेदी ने कहा कि श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को हम नाग पंचमी रूप में मानते है। उन्होने कहा कि आज का दिन उन जातकों के लिये विशेष महत्व रखता है जिनकी कुंडली में कालसर्प दोष है। ऐसे जतकों को आज के दिन अनन्त, वासुकी, पद्म, महापद्म, तक्षक, कुलीर, कर्कट, शंख, कालिया और पिंगल नामक देव नागों की पूजा करनी चाहिए। इससे जातक की कुंडली से कालसर्प दोष खत्म हो जाता है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि सामन्यत: आज के दिन घर के दरवाजे पर सांप की आठ आकृति बनाकर हल्दी, रोली, चावल और फूल चढ़ाकर नागदेवता को मिष्ठान अदि का भोग लगा कर पूजा करनी चाहिए। पूजा करने के बाद कच्चे दूध में घी और चीनी मिलाकर उसे नाग को अर्पित करना चहिए। ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता

Image
 शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बिड़ला ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर में राजस्थान एक अग्रणी राज्य बनता जा रहा है। आज पूरे देश में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की चर्चा हो रही है। इस योजना में प्रति परिवार 10 लाख तक के सालाना बीमा का प्रावधान है। इसमें कॉकलियर इम्प्लांट, बॉन कैंसर जैसी महंगी बीमारियों के भी निःशुल्क ईलाज की व्यवस्था की गई है। ऑर्गन ट्रांसप्लांट में 10 लाख रूपए की सीमा लागू नहीं होती है। ट्रांसप्लांट का सारा खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाता है। इसके अलावा 5 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा भी इस योजना में शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 210 नए राजकीय महाविद्यालय खोले गए हैं, जिनमें से 94 कन्या महाविद्यालय हैं। प्रदेश में 1206 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले जा चुके हैं, ताकि वंचित तबके के विद्यार्थी भी अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त कर सकें। श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने 90 लाख से अधिक लोगों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा...

प्रदेश में बनेगा शांति एवं अहिंसा निदेशालय विभाग

Image
 प्रदेश में बनेगा शांति एवं अहिंसा निदेशालय विभाग छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट कार्यशाला में महात्मा गांधी शांति एवं अहिंसा निदेशालय को एक विभाग के रूप में स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महात्मा गांधी के सिद्धांत, आदर्श एवं दर्शन की पहले से ज्यादा आवश्यकता है। गांधीजी के जीवन दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस विभाग की स्थापना की जाएगी। श्री गहलोत ने कहा कि आज देश एवं प्रदेश में काफी हिंसात्मक घटनाएं देखी जा रही हैं। इन घटनाओं को रोकने तथा शांति, सद्भाव एवं भाईचारा कायम करने के लिए गांधीजी के सिद्धांतों की आवश्यकता है। कुछ वर्षों पहले प्रदेश में हुई लिंचिंग की घटनाओं पर प्रधानमंत्री ने निंदा करते हुए कहा था कि ऎसे लोग असामाजिक तत्व होते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में देश में व्याप्त तनाव के माहौल को देखते हुए सद्भाव एवं भाईचारे का संदेश देने की जरूरत है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता, पारदर्शिता एवं प्रतिबद्धता के साथ प्रदेशवासियों को सुशासन देने के ध्येय से कार्य ...