उदयपुर की घटना पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मदरसों पर उठाए सवाल
उदयपुर की घटना पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मदरसों पर उठाए सवाल छोटा अखबार। मीडिया सूत्रों के अनुसार उदयपुर में हुई दिल दहलाने वाली हत्या पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मदरसों की शिक्षा पर सवाल उठाते हुये कहा कि क्या मदरसों में छोटे बच्चों को सिखाया जा रहा है कि ईश निंदा की सजा गला काटना है। उन्होने कहा कि मदरसों में बच्चों को सामान्य शिक्षा देना चाहिये ये 14 साल तक के बच्चो का बुनियादी अधिकार है। खान ने हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि मुस्लिम कानून कुरान से नहीं आया है, मुस्लिम शासकों के दौर में इसे लोगों ने लिखा है। जिसमें सिर कलम करने का कानून है और यह कानून मदरसों में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। उन्होने कहा कि बच्चों को मदरसों में पढ़ाया जाता है कि यह खुदा का कानून है। मदरसों में यह शिक्षा सिख कर बच्चे इसी तरह का व्यवहार करते हैं। इस लिये इस बीमारी से हमें निपटना चाहिए। उन्होने आगे कहा कि जब शिक्षा धर्म और आस्था जोड़ दी जाती है तो लोग उस पर तुरंत यकीन करने लगते है और उस पर कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।