Posts

उदयपुर की घटना को लेकर एसआईटी गठित

Image
 उदयपुर की घटना को लेकर एसआईटी गठित छोटा अखबार। उदयपुर में युवक की निर्मम हत्या की घटना की जाँच के लिए एडीजी एसओजी अशोक राठौर की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया हैं । इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। विशेष अनुसंधान दल अति. महानिदेशक पुलिस, ए.टी.एस. एवं एस.ओ.जी., राजस्थान के पर्यवेक्षण में कार्य करेगा। प्रफुल कुमार, महानिरीक्षक पुलिस, ए.टी.एस. (SIT प्रभारी), गौरव यादव, पुलिस अधीक्षक, एस.ओ.जी., गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, अति. पुलिस अधीक्षक, सी.आई.डी. अपराध शाखा, उदयपुर और अनंत कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक, ए.टी.एस., उदयपुर (अनुसंधान अधिकारी)एसआईटी के सदस्य होंगे। एसआईटी घटना के सभी पहुलुओं की बारीकी से जाँच कर रिपोर्ट शीघ्र राज्य सरकार को देगी।

सोनिया गांधी के 71 वर्षीय निजी सचिव पर दुष्कर्म का मामला दर्ज

Image
  सोनिया गांधी के 71 वर्षीय निजी सचिव पर दुष्कर्म का मामला दर्ज  छोटा अखबार। सोनिया गांधी के निजी सचिव पीपी माधवन के खिलाफ 26 वर्षीय एक महिला ने दुष्कर्म और धमकाने का मामला दर्ज कराया है। महिला ने माधवन पर नौकरी और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।  मीडिया सूत्रों के अनुसार महिला ने कहा कि माधवन ने उसके साथ दुष्कर्म किया और शिकायत करने पर गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी। पीड़ित महिला ने दिल्ली के उत्तम नगर थाने में माधवन के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने कहा उपारोक्त मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता ने जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। श्री हर्षवर्धन ने बताया कि महिला का पति कांग्रेसी कार्यकर्ता था। 2020 में उसके पति की मौत हो गई। इस दौरान 26 वर्षीय महिला कांग्रेस दफ्तर काम मांगने गई थी। वहां महिला की मुलाकात पीए माधवन से हुई और काम देने का अनुरोध किया। पीड़िता के अनुसार 21 जनवरी 2022 को माधवन ने उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया। इस दौरान माधवन ने कहा कि उसकी पत्नी...

इंजेक्शन से होगा राजस्थान एनिमिया मुक्त

Image
 इंजेक्शन से होगा राजस्थान एनिमिया मुक्त छोटा अखबार। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा को एसएमएस मेडिकल कॉलेज में चल रहे आयरन इंजेक्शन के ट्रायल पर चिल्ड्रन्स इनवेस्टमेंट फंड फाउंडेशन (सीईईएफ) ने बताया कि गर्भवती महिलाओं में हिमोग्लोबिन की वृद्धि करने के लिए फाउंडेशन के सहयोग से एसएमएस मेडिकल कॉलेज में ट्रायल चल रहा है।  इसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को ऑरल आयरन टेबलेट्स के स्थान पर इंजेक्शन (इंट्रावेनस) के माध्यम से आयरन दिया जा रहा है। इससे गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन के स्तर में 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की जा सकती है। वहीं एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. सुधीर भंडारी ने बताया कि इंजेक्शन के माध्यम से आयरन देने से गर्भवती महिलाओं में हिमोग्लोबिन के स्तर में सुधार होगा और राजस्थान एनिमिया मुक्त बनेगा।

प्रदेश की छात्राओं को ‘मिशन बुनियाद’ के तहत मिलेगे टेबलेट

Image
 प्रदेश की छात्राओं को ‘मिशन बुनियाद’ के तहत मिलेगे टेबलेट छोटा अखबार। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार डिजिटल शिक्षा पर आधारित ‘मिशन बुनियाद’ कार्यक्रम को प्रदेश के सभी जिलों में लागू करेगी। इस संबंध में उन्होंने चिल्ड्रन्स इनवेस्टमेंट फंड फाउंडेशन (सीईईएफ) को संशोधित प्रस्ताव पर कार्य करने के निर्देश दिए है। श्रीमती शर्मा ने फाउंडेशन की गतिविधियों, उपलब्धियों और कार्यक्रमों के विस्तार संबंधी प्रस्तावों पर विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। मुख्य सचिव ने वर्तमान में प्रदेश के 6 जिलों में संचालित ‘मिशन बुनियाद’ कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे सभी जिलों में लागू करने के निर्देश दिए है।  वहीं इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मुख्य सचिव को अवगत कराया कि डिजिटल शिक्षा को बढावा देने वाला ‘मिशन बुनियाद’ कार्यक्रम भीलवाड़ा, धौलपुर, सीकर, करौली, सिरोही और उदयपुर में संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आठवीं से बारहवीं तक की छात्राओं को अध्ययन करने हेतु टेबलेट दिए जा रहे है। एक रिसर्च ...

जयपुर के महिला चिकित्सालय में बनेगा 500 बैड का आईपीडी टावर

Image
 जयपुर के महिला चिकित्सालय में बनेगा 500 बैड का आईपीडी टावर छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्धता के साथ अहम निर्णय लिए जा रहे है। इसी दिशा में उन्होंने अब जयपुर स्थित महिला चिकित्सालय, सांगानेरी गेट में भी सुविधाएं बढ़ाने के लिए कुल 117 करोड़ रूपयेे व्यय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की हैं। मुख्यमंत्री की स्वीकृति से महिला चिकित्सालय में लगभग 85.57 करोड़ रूपये लागत से 500 बैड का आईपीडी टावर और 21.43 करोड़ रूपये लागत से 100 कमरों का नवीन स्नातकोत्तर छात्रावास का निर्माण होगा। यहां करीब 10 करोड़ रूपये के चिकित्सकीय उपकरण खरीदे जाएंगे। प्रस्ताव के अनुसार, आईपीडी टावर में 50 बैड का आईसीयू, 6 मॉडयूलर ओटी और भूमिगत पार्किंग का निर्माण भी कराया जाएगा। श्री गहलोत ने अतिरिक्त बजट प्रावधान के संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की इमरजेंसी कोविड रेस्पांस पैकेज (ईसीआरपी)-2 में स्वीकृत राशि का उपयोग किए जाने की भी स्वीकृति दी है। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत द्वारा बजट 2022-23 में महिला चिकित्सालय, ...

भरतपुर के उच्चैन थाने से जब्त ट्रक हुआ चोरी

Image
 भरतपुर के उच्चैन थाने से जब्त ट्रक हुआ चोरी  छोटा अखबार। भरतपुर जिले के उच्चैन थाने से थाना प्रभारी द्वारा किया गया जब्त ट्रक चोरी हो गया। इस चौंकाने वाली घटना ने आस—पास के क्षेत्र में गर्मी पैदा करदी की और लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया, आखिर ऐसे कैसे हो सकता है। मामले में थू—थू होते देख थाना प्रभारी ने ट्रक मालिक के खिलाफ ही चोरी का केस दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी की इस हरकत को देख लोग सड़क पर आ गये और थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग करने लगे।  मीडिया सूत्रों के अनुसार मामला उच्चैन थाना में 5 मई का है। ट्रक मालिक सुदीप सिंह के अनुसार ट्रक भरतपुर जिले के गांव जयचोली में खड़ा हुआ था। गांव से उच्चैन थाना प्रभारी राजेश कसाना ने ट्रक को जब्त कर थाने खड़ा कर दिया और रात को ट्रक थाने से चोरी हो गया। ट्रक चोरी हाने पर बिना जांच किये अगले दिन 6 मई को थाना प्रभारी ने ट्रक मालिक के खिलाफ ट्रक चोरी करने का केस दर्ज कर लिया। इसके कांउटर में ट्रक मालिक सुदीप सिंह ने जरिये इस्तगासा  थाना प्रभारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। केस में थाना प्रभारी पर चोरी का आरोप लगाते प्रभारी ...

लोकसभा अध्यक्ष का ऐलान पशुपालन के लिये हर घर को 1.60 लाख का दिया जाएगा कर्ज

Image
  लोकसभा अध्यक्ष का ऐलान पशुपालन के लिये हर घर को 1.60 लाख का दिया जाएगा कर्ज  छोटा अखबार। बूंदी में आयोजित एक कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा​ कि हर घर को पशुपालन से जोड़ कर किसानों की आय को बढ़ाएंगे। इसके लिये प्रत्येक किसान को पशुपालन के लिए 1.60 लाख का ऋण दिया जाएगा। श्री बिड़ला ने कहा कि हम सब सामूहिकता से प्रयास कर रहे है कि ​किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो।  उन्होने यह भी कहा कि ऐसे लोग जिनके पास अपनी जमीन नहीं है, जैसे किसान, खेत में मजदूरी करने वाले लोग, बेरोजगार युवा और महिलाओं को पशुपालन से जोड़ने के लिए हर घर  बेहद सस्ती दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।  वहीं केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के आंकड़ों के अनुसार किसानों और पशुपालकों को बिना गारंटी के 3.47 करोड़ आवेदनों में से 3.17 करोड़ आवेदनों पर किसानों को ऋण जारी कर दिए गए हैं। इस ऋण के तहत किसानों को 1.60 लाख का ऋण दिया गया है।