Posts

आरजीएस योजना के तहत विदेशों में फ्रि पढ़ेगें छात्र—छात्राएं

Image
  आरजीएस योजना के तहत विदेशों में फ्रि पढ़ेगें छात्र—छात्राएं  छोटा अखबार। प्रदेश में युवाओं को उच्चशिक्षा में आगे बढ़ने के लिये सरकार आरजीएस योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत मेधावी छात्र—छात्राओं को विदेशों में उच्च अध्ययन करने का मौका मिलेगा। इसके लिये सरकार राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस के तहत छात्रवृत्ति देगी। योजना में अवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई रखी गई है। इसके लिये विद्यार्थियों को विभाग की वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। छात्रवृत्ति पाने के लिये आवेदकों का संबंधित विदेशी संस्थानों में प्रवेश होना जरूरी है। वहीं योजना के तहत प्रति वर्ष 08 लाख से कम पारिवारिक आय वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। विद्यार्थियों को योजना में चयनित होने पर यूनिवर्सिटी की ट्यूशन फीस और सालाना 12 लाख रुपये की राशि दी जायेगी।   छात्रवृत्ति से संबंधित सूचना और नियम के लिये लिंक

प्रदेश में कांस्टेबल ने एसएचओ को किया ब्लैकमेल

Image
 प्रदेश में कांस्टेबल ने एसएचओ को किया ब्लैकमेल  छोटा अखबार। प्रदेश में नागौर जिले के एक एसएचओ को कांस्टेबल द्वारा ब्लैकमेल करने का मामला संज्ञान में आया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार एसएचओ के साथ कांस्टेबल ने समलैंगिक संबंध बनाये और अश्लील चैट और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एसएचओ से करीब ढाई लाख ऐंठ लिये।   राजस्थान पुलिस में समलैंगिक संबंध बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। नागौर जिले में एसएचओ और एक कांस्टेबल के बीच इस तरह के संबंध बने। दोनों के बीच यह सारी चीजें करीब आठ महीने से चल रही थीं। इसके बाद कांस्टेबल ने दोनों के बीच हुई अश्लील चैट और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एसएचओ को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने एचएचओ से ढाई लाख से ज्यादा रुपये भी ले लिए।  खबरों के अनुसार 32 साल के कांस्टेबल प्रदीप बाज्या की करीब आठ महीने पहले एसएचओ से सोशल मीडिया पर  दोस्ती हुई थी। इस दौरान दोनों में चैटिंग होने लगी। फोन पर अश्लील चैटिंग हाने के साथ ही दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने। सूत्रों के अनुसार आपस में नहीं मिल पाने पर दोनों फोन सेक्स और न्...

सेना के 3 फीसदी आरक्षण में राजस्थान पुलिस की सेंध

Image
  सेना के 3 फीसदी आरक्षण में राजस्थान पुलिस की सेंध  राज्य सरकार ने की घोषणा, सेना के 3 फीसदी आरक्षण में अब पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी मिलेगा कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आरक्षण। छोटा अखबार। प्रदेश में सरकार ने घोषणा की है कि राजस्थान पुलिस के कार्मिकों की पत्नी सहित बच्चों और विधवा को सेना के कार्मिकों की तरह राजस्थान की सभी सरकारी, निजी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में सीटें आरक्षित की गई है। ये आरक्षण सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के लिए भी लागू रहेगा। पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने कहा कि कॉलेज शिक्षा विभाग ने अकादमिक सत्र 2022- 23 प्रवेश नीति जारी की है। जिसमें भारतीय सेना, केंद्रीय सशस्त्र बल और पूर्व कार्मिकों को प्रवेश के लिए तीन फीसदी स्थान में अब राजस्थान पुलिस के कार्मिकों, पूर्व कार्मिकों के बच्चों और पत्नी को सम्मिलित कर लिया गया है।

बेटे के ऑनलाइन गेम खेलने से, पिता को लगा 39 लाख रुपये फटका

Image
 बेटे के ऑनलाइन गेम खेलने से, पिता को लगा 39 लाख रुपये फटका छोटा अखबार। सावधान रहिये, यदि घर में आपके बच्चे आपके फोन से ऑनलाइन गेम खेलते है तो आपको करोड़ो, लाखों का नुकसान हो सकता है। ऐसा एक मामला आगरा में घटित होना पाया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार आगरा के खंदौली में सेवानिवृत्त फौजी के खाते से 39 लाख रुपये कट गए। मामला संज्ञान में जब तब पीड़ित की शिकायत पर साइबर पुलिस ने जांच की। मामला में गेम प्रोवाइडर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में पता कि पहले रकम पेटीएम से कोडा पेमेंट में गई। फिर सिंगापुर की एक बैंक के खाते में चली गई। खाता क्रॉफ्टन कंपनी के नाम से है और कंपनी बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के नाम से ऑनलाइन गेम खिलाती है। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि गेम में हथियार और अन्य सुविधाएं भुगतान करके ली जा सकती है। ऑटो मोड पर भुगतान होने की वजह से रकम कटती गई।  साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक आकाश सिंह ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर तहरीर दर्ज कर क्रॉफ्टन कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट जांच की जा रही है। 

सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम में उल्लेखनीय कार्य के लिए करौली जिला देश में दूसरे स्थान पर

Image
 सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम में उल्लेखनीय कार्य के लिए करौली जिला देश में दूसरे स्थान पर छोटा अखबार। उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय एमएसएमई अवार्ड -2022 में करौली जिले को एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट की श्रेणी में दूसरा स्थान मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर जनरल डीपी श्रीवास्तव ने करौली जिला कलेक्टर को पत्र के माध्यम से यह सूचना दी। यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा जल्द ही एक समारोह आयोजित कर दिया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग श्रीमती वीनू गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम दर्जे के उद्योगों के लिए बेहतरीन माहौल उपलब्ध करा रही है। प्रदेश के प्रत्येक जिले में स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर के उद्योगों को विकसित करने के लिए प्रभावी योजनाएं भी चलाई चलाई जा रही हैं। यही वजह है कि प्रदेश के कई जिले इस क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं।  उद्योग आयुक्त महेन्द्र कुमार पारख ने बताया कि राज्य के सिरोही, धौलपुर, जैसलमेर और करौली जिलों का एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम...

सरकार किसानों से खरीदेगी 46830 मैट्रिक टन लहसून

Image
  सरकार किसानों से खरीदेगी 46830 मैट्रिक टन लहसून छोटा अखबार। संभाग के लहसून उत्पादक किसानों को राहत प्रदान करते हुए राज्य सरकार द्वारा राजफैड के माध्यम से 46830 मैट्रिक टन लहसून खरीद का निर्णय लिया गया है। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को जयपुर में संबंधित विभागों के अधिकारियों की प्रमुख शासन सचिव कृषि दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मेें राजफैड के माध्यम से भारत सरकार द्वारा जारी स्वीकृति आदेश की शर्तों के अधीन लहसून खरीद का निर्णय लिया गया। भारत सरकार द्वारा लहसून खरीद का मूल्य 2957 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। लहसून खरीद राजफैड के माध्यम से किया जायेगा जिसमें कोटा जिले में 13 हजार 500 मै.टन लहसून कोटा व सांगोद खरीद केन्द्र पर क्रय किया जायेगा। झालावाड़ में 8830 मै.टन, खानपुर व भवानीमंडी खरीद केन्द्र पर, बारां में 13700 मै. टन बारां व छींपाबड़ौद खरीद केन्द्र पर क्रय किया जायेगा। प्रतापगढ़ जिले में 5000 मै.टन, प्रतापगढ़ के खरीद केन्द्र पर, बूंदी जिले में 4000 मै. टन केशवरायपाटन खरीद केन्द्र पर  क्रय किया जायेगा तथा...

उत्तर भारत का पहला स्कीन बैंक अस्पताल बना एसएमएस अस्पताल

Image
उत्तर भारत का पहला स्कीन बैंक अस्पताल बना एसएमएस अस्पताल छोटा अखबार। सवाई मानसिंह हॉस्पिटल की सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में आज स्कीन बैंक शुरू हुआ। आपको बता दे कि राजस्थान ही नहीं बल्कि उत्तर भारत का पहला स्कीन बैंक है। जहां स्कीन को सुरक्षित रखा जा सकेगा और ऐसे मरीज को लगाई जा सकेगी जिसकी स्कीन पूरी तरह से जल चुकी है। रोटरी क्लब की ओर से टोंक रोड स्थित सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में बनाए इस स्कीन बैंक में स्कीन को कैमिकल ट्रीटमेंट कि मदद से 5 साल तक सुरक्षित रखा जा सकेगा। SMS हॉस्पिटल में स्कीन बैंक का आज मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने शुभारम्भ किया। इस मौके पर मेडिकल एज्युकेशन डिपार्टमेंट के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया, SMS हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. विनय मल्होत्रा भी उपस्थित रहे। एसएमएस हॉस्पिटल के स्कीन एवं बर्न यूनिट के हैड और स्कीन बैंक के नोडल ऑफिसर डॉ. राकेश जैन का दावा है कि ये उत्तर भारत का पहला स्कीन बैंक है। उन्होंने बताया कि ऐसे मामले जहां मरीज 20-30 फीसदी जल जाता है तो वहां डॉक्टर पीड़ित की त्वचा का उपयोग करते हैं, लेकिन जब बॉडी 60 फीसदी से अधिक जल जाती है तो मरीज को स्किन बैंक ...