कुवैत में भारतीय सामानों का बहिष्कार
कुवैत में भारतीय सामानों का बहिष्कार छोटा अखबार। एएफ़पी समाचार एजेंसी ने एक टिट के माध्यम से बताया कि अल-अर्दिया को-ऑपरेटिव सोसाइटी स्टोर ने भारतीय चाय और दूसरे कई उत्पादों को ट्रॉलियों में बाहर निकालकर विरोध किया था। स्थानिय मीडिया की खबरों के अनुसार कुवैत के सुपरमार्केट में रखी भारतीय चावल की बोरियों, मसालों और मिर्च को प्लास्टिक की चादर से ढक दिया गया था और उस पर लिखा गया कि हमने भारतीय उत्पादों को हटा दिया है। यह विरोध पैग़ंबर मोहम्मद को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर किया था।