कोटा में भाजपा नेताओं में धक्का-मुक्की और गाली गलौज
कोटा में भाजपा नेताओं में धक्का-मुक्की और गाली गलौज छोटा अखबार। कोटा में हुई दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले भाजपा नेताओं में हुड़दंग हो गया और नौबत धक्का-मुक्की और गाली गलौज तक पहुंच गया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने गई पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समय उनके मीडिया एडवाइजर और पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। इसको लेकर वहां भाजपा नेताओं में हुड़दंग हो गया और एक दूसरे को अपशब्द कहने लग गये। मीडिया सूत्रों के अनुसार बैठक में प्रवेश को लेकर राजे के मीडिया एडवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड और पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत और भाजपा नेताओं में हुड़दंग हो गया। हांलाकि बाद में मीडिया एडवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड लड़-झगड़ कर अंदर प्रवेश कर गये लेकिन राजावत को अंदर मीटिंग में प्रवेश नहीं मिला तो, वे वापस परिसर से बाहर निकल गए। इस दौरान श्री राजावत ने वसुंधरा राजे को नेतृत्व सौंपने की मांग उठाते हुये कहा कि मैं तीन बार विधायक हूं लेकिन यह नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष को तय करना है कि किसे कार्यसमिति में रखें और नहीं, हमें नहीं रखा गया है...